krishna vani motivation | कृष्णा वाणी

Shayri Ki Dayri
0

krishna vani motivation | कृष्णा वाणी

krishna vani motivation | कृष्णा वाणी

क्या सदा मौन रहना उचित है,
नहीं इतिहास साक्षी है,
संसार में अधिक विपदाएं इसलिए आई
क्योंकि समय पड़ने पर मनुष्य उसका विरोध नहीं कर पाया।

--------------------------------------

श्री कृष्ण वाणी इन हिंदी

श्री कृष्ण कहते हैं
एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ,
पर दोबारा उसी इन्सान पर भरोसा करके बेवकूफ़ कभी न बनो। 

--------------------------------------

हद से ज्यादा सीधा-साधा होना भी ठीक नहीं,
क्योंकि जंगल में सबसे पहले
सीधे पेड़ो को काटा जाता है। 

--------------------------------------

आत्मा तो हमेशा से जानती है 
क्या सही है और क्या गलत है,
चुनौती तो मन को समझाने में है..!!

--------------------------------------

कृष्ण वाणी शायरी

कभी भी किसी जरूरतमंद को 
अपने चौखट पर जलील मत कीजिए,
क्योंकि ऊपरवाला कटोरा बदलने में देर नहीं करता..!!

--------------------------------------

धर्म का सबसे सरल व्याख्या यही है की किसी भी आत्मा को हमारी वजह से दुख ना पहुंचे, यही सच्चा धर्म है..!!

--------------------------------------

राधा कृष्ण वाणी

अच्छी किस्मत के लोग थोडा भी बुरा होने पर भगवान को कोसते है,
और बुरी किस्मत के लोग थोडा भी अच्छा होने भगवान का स्मरण
और धन्यवाद करते हैं। 

--------------------------------------

बता रहे है साख से गिरते हुए पत्ते,
साथ किसी का भी हो हमेशा नहीं रहता..!!

--------------------------------------

किस्सा बना दिया उन लोगों ने भी,
जो कल तक अपना हिस्सा बताया करते थे..!!

--------------------------------------

श्री कृष्ण वाणी

मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नही,
पर सुना है ईमानदारी और सादगी से जिए तो अपने ही जीने नहीं देते..!!

--------------------------------------

कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना,
पत्थर भी भारी होकर पानी में अपना वजूद खो देता है। 

--------------------------------------

जिस पर भरोसा होता है जब वही धोखा देता है तो,
पूरी दुनियां मतलबी लगने लगती है..!!

--------------------------------------

कृष्ण वाणी Quotes

जिंदगी बहुत छोटी है 
कब क्या हो जाए 
किसी को कुछ नही पता,
इसलिए हमेशा खुलकर जिए..!!

--------------------------------------

बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का,
बाद में एहसास हुआ खुद के जरूरत के समय खुद को अकेला पाया..!!

--------------------------------------

कृष्ण कहते हैं,
अहंकार मत कर किसी को कुछ भी देकर,
क्या पता – तू दे रहा है
या पिछले जन्म का कर्जा चुका रहा है।

--------------------------------------

कृष्ण वाणी स्टेटस डाउनलोड

हर किसी के अंदर अपनी ताकत
और अपनी कमज़ोरी होती है,
मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती
और शेर पानी में राजा नही बन सकता,
इसलिए अहमियत सभी को देनी चाहिए।

--------------------------------------

जिंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण
और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है,
रोज अपना ही सारथी बनकर
जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है।

--------------------------------------

कृष्ण वाणी स्टेटस

अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा, वंश, वैभव
तीनों ही चले जाते हैं।

--------------------------------------

बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्‍छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं।

--------------------------------------

यह सच बात हैं की भूल करके इन्सान कुछ सीखता हैं,
परन्तु इसका यह मतलब नही की,
वह जीवन भर भूल करता रहे
और कहे की हम सीख रहे हैं। 

--------------------------------------

जब मनुष्य को अपने धर्म पर अहंकार हो जाता है, 
तब उसके हाथों अधर्म होने लगता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !