20 सुविचार हिंदी में | suvichar hindi mein

Shayri Ki Dayri
0

20 सुविचार हिंदी में | suvichar hindi mein  

20 सुविचार हिंदी में | suvichar hindi mein

अगर हालात पर तुम्हारी पकड़ सही हैं, 
तो यकीन मानो साहब,
ये जहर उगलने वाले भी तुम्हारा कुछ नही कर सकते..!

================================

थोड़ी सब्र रख इम्तिहान अभी जारी है 
वक्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है...!

================================

10 छोटे सुविचार

लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं..!

================================

मंजिल ख्वाब बनकर रह जायेगी 
बिस्तर से इतना भी प्यार मत करो...!

================================

10 सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए

मुश्किल वक्त में साथ चाहिये, 
          Advice तो
     Google भी दे देगा !!

            🙏🏻 जय श्री कृष्णा 🙏🏻
                 🌞 सुप्रभात 🌞

================================

जो चला गया उसे क्या पता 
यादों का बोझ कितना भारी होता है...!

================================

5 सुविचार हिंदी में

मैदान में अकेले डटे रहने का साहस रखो
फिर चाहे पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो जाए...!

================================

अपने जीवन की तुलना 
किसी के साथ नहीं करनी चाहिए..!
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नहीं 
जब जिसका वक्त आता है तो चमकता है!!
 
================================

छोटे सुविचार हिंदी मे

आज लोगों की बारी जो कहे 
कहलने दे तेरा भी दिन आएगी 
उस दिन हिसाब चूकाते रहना...!

================================

उम्मीद जिन्दा रखो कोई लड़की के पीछे पागल हैं तो कोई पैसों के लेकिन जिंदगी उसकी बनी जो सपनो के पीछे पागल हैं..!

================================

10 सुविचार हिंदी में

उड़ा देती हैं नींदे कुछ जिम्मेदारियाँ घर की, 
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं होता...!

================================

जिसने भी खुद को खर्च किया है 
दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है..!

================================

खूबसूरत सुविचार हिंदी

किताबें नई हो या पुरानी 
इनका ज्ञान कभी पुराना नहीं होता...!

================================

जिस महफिल से ठुकराया हमको
क्यूं उस महफिल को याद करें
आगे लम्हे बुला रहे हैं
आओ उनके साथ चले ☹️💔    

================================

सबसे शानदार सुविचार

अपनी तुलना कभी किसी के साथ मत करना 
जो तुम कर सकते हो 
वो दुनिया का किसी का बाप नहीं कर सकता..!

================================

याद रखना सपनें तुम्हारे हैं तो पुरा भी तुम ही करोगे 
ना तो हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे और ना ही लोग...!

================================

स्कूल छोटे सुविचार

क्या ही फर्क पड़ता है हम कैसे है 
जिस ने जैसी सोच बना ली उसके लिए वैसे है...!

================================

पहले कैरियर बना लीजिए फिर प्यार को वक्त 
दीजिए क्योंकि आज के जमाने में लोग उन्हीं के 
साथ रहना पसंद करते हैं जिनके पास एक 
अच्छा भविष्य हो...!

================================

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

जरूरी नहीं आपके पास कोई Degree हो ही बस आपके खुद के अंदर कुछ करने का जज्बा होना चाहिए..!

================================

बेस्ट छोटे सुविचार

यदि आप किसी काम को मन से कर रहे है तो मानिए सफलता नजदीक है..!

================================

दैनिक सुविचार इन हिंदी

सपने उनके पूरे नहीं होते जिनके बाप बड़े होते हैं 
सपने उनके बड़े होते हैं जो जिद्द पर अड़े होते हैं..!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !