दर्द भरी बेवफा शायरी | dard bhari bewafa shayri
दूरियों का ग़म नहीं अगर, फ़ासले दिल में न हो...!
नज़दीकियां बेकार है अगर, जगह दिल में ना हो..!!
════════════════════════
वक़्त झुठलाता है हर एक नजरिये को एक दिन,
मैंने सोचा भी नहीं था तु एक दिन जुदा हो जायेगा,
════════════════════════
प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में
सब खुदा पर छोड़ आया हु...मै उसको छोड़ कर,
दुःख बड़ा होगा तो दिल भी बड़ा हो जायेगा....
════════════════════════
किसी गली में किराए पे घर लिया उसने,
फिर उस गली में घरों के किराए बढ़ने लगे।
════════════════════════
जिसकी ज़िंदगी के हिस्से में हो सफरनामे, उसके हिस्से में घर नहीं आता,
ये मोहब्बत की एक खूबी है, कोई ऐब नज़र नहीं आता,
════════════════════════
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
खुश किस्मत हो की तुम किसी शायर की मोहब्बत हो,
अब वो तुम्हें पुरी उम्र अपने शब्दों से संवारते रहेगा..!!
════════════════════════
क्या ख़बर कौन था वो, और मेरा क्या लगता था,
जिससे मिलकर मुझे,हर शख़्स बुरा लगता था।
════════════════════════
पढ़ तो लिए हैं मगर अब कैसे फेंक दूँ,
खुशबू तुम्हारे हाथों की इन कागज़ों में जो है।
════════════════════════
Very sad bewafa shayari in hindi
मैं तेरी सांस हो जाऊं तू मेरा अल्फाज कब होगा,
सोचता मैं रहता हूँ हर पल तू मेरे पास कब होगा..!!
मेरे होंठो पर आयी इस मुस्कान को देखने वाले,
मेरे आँखों के आंसू का तुझे एहसास कब होगा..!!
════════════════════════
कभी मिलने मुझे आओ तो मौसम आशिक़ाना हो,
शुरू हों प्यार के नग़्में ग़ज़ल भी सूफ़ियाना हो।
मेरी चाहत नही दुनिया की दौलत जीत लेने की,
तुम्हारे दिल में बस छोटा सा मेरा आशियाना हो।
════════════════════════
Bewafa shayari hindi mein
जब लबों पर जगह नहीं मिलती,
लफ़्ज़ आँखों में रहने लगते हैं।
════════════════════════
जाने यूं कैसे बयां करे हम इश्क ये नाजूकी कमबख्त,
ये फुर्सति मसले हैं यूं कतरा कतरा ही महकेंगे साहब......
════════════════════════
वैसे इरादे क्या है तुम्हारे,सपने खुद के दिखाती हो,
बस सपनों में ही आने से कतराती हो..!
════════════════════════
Bewafa dard bhari shayari
चाहत इतनी कि तुम्हारी चाहत में मैं रहूँ,
जिद्द इतनी कि उसमें सिर्फ मैं रहूँ…!
════════════════════════
तेरे सिवा ज़माना पढ़ता है मुझे,
इक तेरे सिवा मैं किसी और को लिखता ही नहीं हूँ..!
════════════════════════
दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई SMS
मत पूछो कि मैं शब्द कहां से ला रहा हूँ,
तेरी यादो का खजाना है जो लुटाए जा रहा हूँ।।
════════════════════════
खुशनुमा हो जाता है मेरा इश्क तुझे याद करने से,
महकता रहता है प्रेम मेरा तेरी फरियाद करने से।
════════════════════════
बेइंतहा दर्द भरी शायरी
फ़कत नाम लेने से दिल को सुकून हो जाता है,
तू है नहीं है सारा मसला फिजूल हो जाता है,
ज़िंदगी तेरी है तू जैसे चाहे जी ले हमें,
खुशी गम रोना हंसना सब हमें कुबूल हो जाता है।
════════════════════════
ज़रा ज़रा सा मुझमें मैं,वो बे-शुमार मुझमें है...
वो एक ही तो शख़्स है जो बार-बार मुझमें है..
════════════════════════
बेवफा शायरी इन हिंदी
किसी ग़ज़ल सा लगता है नाम तुम्हरा,
देखो तुम्हें याद करते करते हम शायर बन गए.!!
════════════════════════
दिल जलाने के सिवा जिसका हुनर कुछ भी नहीं,
हम ने उस शख्स को दिलदार बाना रखा है।💔
════════════════════════
सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में photo
बिखरना भी गवारा हैं मुझें, तुम जो सवारते रहो,
बस इतनी सी चाहत है, तुम ऐसे ही चाहते रहो.!!
════════════════════════
सर्द सवेरा,गर्म सांसे,ठंडी फिजाएं, जालिम हवाएं,
चाय तो ठीक है बस खुदा मोहब्बत से बचाए।
