naraz poetry 2 lines | पोएट्री 2 लाइन

Shayri Ki Dayri
0

naraz poetry 2 lines | पोएट्री 2 लाइन  

naraz poetry 2 lines | पोएट्री 2 लाइन

जोधा करती रहती है फ़रमाइशें अक्सर,

और इस दौर का अकबर ग़रीब है बेचारा..!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

वो कोई और होंगे,.जो अदाओ का कहर ढाते हैं..! 

हम तो अपने शब्दों से ही,.दिल मे उतर जाते हैं..!!
 
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

*यूँ ना बर्बाद कर मुझे, अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से...!*

*मैं तो सिर्फ इन्सान हूँ, पत्थर भी टूट जाता है इतना आजमाने से...!!*

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

नाराजगी शायरी

*सिर्फ वो लोग आपकी परवाह करते हैं....*

*जो आपको तब भी सुन सकते हैं, जब आप चुप होते हैं....!!!!*

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

सुनो दोस्त...
असली प्यार तो वो है...
की बुखार गर्लफ्रेंडको आए और क्रोसिन आप खाए, बाकी सब मोह माया है 😁

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अभी बांकी है इश्क का इम्तिहान मेरा..

अभी उसकी गली मे कूटा नही गया हूँ मैं.

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

प्यार में नाराजगी वाली शायरी

अंग्रेजी की किताब बन गई हो तुम
~
पसंद तो आती हो पर समझ में नहीं

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

इंसान मिट्टी हो जाता हैं.....!

मुर्शद .......

मिट्टी से बने इंसान के पिछे ....!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

फितरत ने जो बख्शा है वही हुस्न बहुत है,🥀

फूल अपने बदन पर कोई ज़ेवर नहीं रखते ll🖤

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

*जलता हुआ मकान किसी दूसरे का है*

*ये जानकर हर शख्श ने राहत की सांस ली.......

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

वो नाराज है हमसे

एक वो है जो पानी तक भी नहीं पूछती ..,

एक उसकी सहेली है जो चाय पिलाना चाहती है

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तेरे गजरे में गुथ नहीं पाया

फूल तो हूँ मगर फ़ुज़ूल हूँ मैं..!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

किसी ने हँस कर बुलाया तो मर मिटे उस पर

हमें किसी को परखने का फन नही आया…!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शिकायतो से घर नही चलते

उम्र जो भी हो कमाना पड़ता है

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

छोटी सी बात पर नाराज मत होना शायरी

होते होंगे दर्द भरे गम-ए- मोहब्बत भी मगर

मां के शहजादों को रोटी के लिए नाचते देखा

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

रात थी जब तुम्हारा शहर आया

फिर भी खिड़की तो मैं ने खोल ही ली

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

फरियाद कर रही है तरसती हुई निगाहें,

देखे हुए किसी को जमाना गुजर गया,

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

दोस्त से नाराज होने पर शायरी

ख़त्म होने जैसा ज़िंदगी में कुछ नहीं होता,

हमेंशा एक नई सुबह आपका इंतजार करती है।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

आओ मिलकर गला घोंटे

मैं मोहब्बत पकड़ कर लाया हूँ

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बे-बात मुझसे बात भी करता नही कोई

क्या काम के सिवा मैं किसी काम का नहीं

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

उदास शायरी फोटो

तुम ऐसे कैसे किसी और की हो सकती हो

मै खुद जाकर खुदा से बात करुगा

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हमे ही क्यूँ...चाहोगे_आप 

हज़ारों_मौजूद_है ...हम से बेहतर

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मत हो उदास शायरी

इस कदर उदास हु साहब, 

आप भी होते तो रो पड़ते,,!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शादी में सब पसंद का लाया गया मगर
:
अपनी पसंद का बस उसे दुल्हा नहीं मिला

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !