सुपर शायरी हिंदी status 2 line for love
कोई छुपाता है कोई बताता है कोई रुलाता है तो कोई हंसाता है
प्यार तो हर किसी को ही किसी न किसी से हो जाता है फर्क तो इतना है 
कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है... 💔🥃
--------------------------------------
अजनबी शहर में एक प्यार मिला
वक्त नाम था पर जब भी मिला मजबूर मिला... 💔🥃
--------------------------------------
नींद छिनने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारी होती क्यों नही... 💔🥃
--------------------------------------
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है... 
--------------------------------------
महल तेरी उमीद का ढहने नहीं दिया
गम ज्यादा था मैंने किसी को कहने नहीं दिया
ना हो यकिन तो पूछ लो इन आंखो से
एक आँसू भी आंखों से बहने नहीं दिया... 💔🥃
--------------------------------------
उस अजनबी का यूं इंतजार करो
इस आशिक दिल का ना ऐतबार करो
रोज निकला करे किसी की याद में आँसू
इतना कभी किसी से ना प्यार करो... 💔🥃
--------------------------------------
कभी किसी रोज़ यूँ भी होता मेरी हालत तेरी होती 
जो रात मैने गुज़ारी तड़प कर वो रात तुमने गुज़ारी होती... 
--------------------------------------
बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना 
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती... 💔🥃
--------------------------------------
तुझे चाहने का जुर्म ही तो किया था
तूने तो पल पल मरने की सजा देदी... 💔🥃
--------------------------------------
सारी रात न सोया मै
रातों को उठ के कितना रोया मै
बस एक बार मेरा कसूर बता दे 
इतना प्यार कर के भी क्यों रोया मै...💔🥃
--------------------------------------
कभी जो हम पे जान दिया करती थी
जो कहता था वो मान लिया करती थी
कल अंजान बन कर पास से गुजर गयी
वो जो दूर से पहचान लिया करती थी... 💔🥃
--------------------------------------
वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत यार प्यार 
वरना हम तो वो थे जो सबको अपना समझते थे... 💔🥃

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
