ब्रेकअप शायरी 2 line boy | breakup shayari
suno
समेट ले तू मुझे अपनी बाहों मैं
या बिखर जाने दे मुझे तु राहों मैं
हमारा शुमार नही उन हजारों मैं
खिले थे गुल पिछले साल बहारो मैं
irfan...✍️
तन्हा बैठे तेरी यादों में खोई रहती हूं
अब्र की बाहों में अक्स तेरा ढूंढा करती हूं
सहर छुप जाती है रात गुज़र जाती है
मैं बस यूँही जिया करती हूं
𝑨𝒏𝒔𝒂𝒓𝒊
मेरी मयार नही मिलती मैं आवारगी में नही फ़िरती
मुझे सोच समझकर खोना मैं दुबारा नही मिलती
𝑨𝒏𝒔𝒂𝒓𝒊
लोग पढ़ लेते है आँखों से मेरे दिल की बात....
अब मुझसे तेरे गम की हिफाजत नहीं होती!!🥀💔❤️🩹
अनुचित नहीं हैं प्रेम कभी
न प्रेम व्यर्थ हैं
सुखद हैं प्रेम की छांव
प्रेम ही प्रेम का अर्थ हैं ..
वो कहानी थी, चलती रही,
मैं किस्सा था, खत्म हुआ । 🙃😊👌😎
इंतजार से थकी इन आंखों में कुछ ख़्यालात चाहता हूं.,
मेरी नज्म को पढ़ने वाले तुझसे एक मुलाकात चाहता हूं.......!!
Pradeep......✍️😊
उसे भी एक दफ़ा इश्क़ होना चाहिए ,
जिसे दिल के बदले खिलौना चाहिए,
मुझसे बिछडकर भी मुस्कुरा रही है वो
जिसे मुझसे लिपटकर रोना चाइये.....!!
__😁😁😁_
Pradeep......✍️😁😁😁
समेट ले तू मुझे अपनी बाहों मैं
या बिखर जाने दे मुझे तु राहों मैं
हमारा शुमार नही उन हजारों मैं
खिले थे गुल पिछले साल बहारो मैं
irfan...✍️
-------------------------------------------
अब्र की बाहों में अक्स तेरा ढूंढा करती हूं
-------------------------------------------
मैं बस यूँही जिया करती हूं
𝑨𝒏𝒔𝒂𝒓𝒊
-------------------------------------------
मुझे सोच समझकर खोना मैं दुबारा नही मिलती
𝑨𝒏𝒔𝒂𝒓𝒊
-------------------------------------------
अब मुझसे तेरे गम की हिफाजत नहीं होती!!🥀💔❤️🩹
-------------------------------------------
न प्रेम व्यर्थ हैं
सुखद हैं प्रेम की छांव
प्रेम ही प्रेम का अर्थ हैं ..
-------------------------------------------
मैं किस्सा था, खत्म हुआ । 🙃😊👌😎
-------------------------------------------
मेरी नज्म को पढ़ने वाले तुझसे एक मुलाकात चाहता हूं.......!!
Pradeep......✍️😊
-------------------------------------------
जिसे दिल के बदले खिलौना चाहिए,
मुझसे बिछडकर भी मुस्कुरा रही है वो
जिसे मुझसे लिपटकर रोना चाइये.....!!
__😁😁😁_
Pradeep......✍️😁😁😁
-------------------------------------------
.jpg)
यह क़ुर्बत की ही तो निशानी है...
तुझे याद ना भी करूँ, फ़िर भी याद आनी है...
-------------------------------------------
ब्रेकअप शायरी 2 line english
इससे पहले के मैं तस्वीरों में रह जाऊं फक्त,,
मुझसे बातें करो देखो मैं मयस्सर हूं अभी...!!
-------------------------------------------
हम ने रोती हुई आँखों को हँसाया है सदा,
इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।
-------------------------------------------
ब्रेकअप शायरी Attitude
उसे चाहा तो ये सोचा मोहब्बत ही सभी कुछ है...
उसे परखा तो ये जाना मोहब्बत कुछ नहीं होती..
-------------------------------------------
आजकल लोग, "वफ़ादार" कम.
...और "अदाकार" ज़्यादा हैं...!!
-------------------------------------------
ब्रेकअप शायरी boy
बहुत चाहा कि आँखें बंद कर के मैं भी जी लूँ...
मगर मुझ से बसर यूँ ज़िंदगी होती नहीं है...
-------------------------------------------
प्यार का तो......... पता नहीं मगर
नफरत बहुत लोग करते हैं मुझसे!!
-------------------------------------------
जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी
ये मुस्कान मेरी बस जमाने के लिये है,,,,,,,,
हर हाल में जिंदा हूँ ये दिखाने के लिये है...
-------------------------------------------
ब्रेकअप शायरी 2 line girl
महकती रहेंगी ताउम्र वो मोहब्बत
जो एक बार तुमसे कर चुके हैं हम...
-------------------------------------------
ब्रेकअप शायरी 2 line Hindi
अजीब है ये निजामे कुदरत,,
इक दिन मरने के लिए सदियाँ जीनी पड़ती है.!!
-------------------------------------------
दोस्त ब्रेकअप शायरी
बहुत सोचने के बाद जिन्दगी इस नतीजे पर पहुची।
के रुख्सत -ए-दुनिया मे कोई ता उम्र का हमसफर न बना
-------------------------------------------
मौत शायरी 2 लाइन
करें चाँद तारों को मशहूर इतना क्यूँ..!
कम्बक्त इनसे भी खूबसूरत है तू..!!
-------------------------------------------
ब्रेकअप शायरी फोटो Girl
आजाद कर दिए हमने अपने मनपसंद लोग,
अब ना कोई ख्वाहिश रही ना कोई रोग...🥀
-------------------------------------------
ब्रेकअप शायरी Girl
इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बर्बाद हुए।