ब्रेकअप शायरी 2 line girl | breakup shayari
तेरी मेरी मोहब्बत का , कुछ ऐसा हुआ सीन प्रिये 💞
मैं शांतिदूत हूँ भारत सा , तुम झगडालू चीन प्रिये
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तेरी यादों के साथ यूँ ज़िन्दगी का, सफर करते हैं हम...
अब तुझको ही लिखते हैं और तुझको ही पढ़ते हैं हम।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
यूं तो मिल जाएगी मोहब्बत मेरे बाद भी तुम्हें
लेकिन चांद और चिराग में कुछ तो फर्क होता है।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तलब अपनी बढ़ाओ पहले फिर हम से प्यार करना,
इश्क जब ना संभले तुमसे तब ही हम से इजहार करना..!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
ब्रेकअप शायरी boy
मैं तुम्हारी तस्वीर को उतने ही ध्यान से देखता हूँ,
जितने ध्यान से पंचर वाला टायर को देखता है..!!😍
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
आज ठंड इतनी है कि जिंदगी में पहली बार 😁
बियाह करने का बहुत ज्यादा मन हो रहा है!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
सुनो कितना अच्छा होता गर तुम नये साल में
जनवरी की तरहा वापस लौट आती।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
Sad Shayari😭 life 2 line
शायद फिर हमें वो तकदीर मिल जाये,
जीवन के वो हसीं पल फिर मिल जाये,
चल फिर से बैठें क्लास की लास्ट बैंच पे,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ..!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
नजर नजर में वफ़ा के उजाले और भी थे,
मोहब्बत के दर्द को समझने वाले और भी थे,
आपकी अदाएं हमें बहुत पसंद आ गईं....
वरना तुम्हारे शहर में दिलवाले और भी थे।।।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
ब्रेकअप शायरी 2 line english
आजा शाम होने आई मौसम ने ली अंगड़ाई
फिर भी चाय क्यू नही किसी ने पिलाई...
तू चल मैं आई... कोई तो बुला लो🙈
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
उफ्फ 😍
इशारों ही इशारों में दिल को हमारे बड़ा बेताब करते हो
क्या दीवानगी है तुम्हारी दूर से ही मुहब्बत बड़ी लाजवाब करती हो
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
Suno
तेरी मेरी औकात मैं इतना फर्क है
तू भूल गया अपना वक्त मुझे अपना वक्त याद है
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
उम्र ढलते देर कहाँ लगती है..साहब
देखो ये साल भी 9 दिन पुराना हो गया
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी
क़िस्से बनेंगे अब के बरस भी कमाल के
पिछला बरस तो गया है कलेजा निकाल के
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
सारे श्रृंगार एक तरफ और तुम्हारी
काली साड़ी में खुले बाल एक तरफ..!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मुझपे ही अपना सारा हुनर आज़माना था क्या तुमको।
मुझसे पहले भी काश तुमने किसी को छोड़ा होता।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मेरे सच्चे प्यार को तूने समझा दिल का कर्ज है,
बेवफाई करना तूने समझा अपना फर्ज है...
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
ब्रेकअप शायरी 2 line Hindi
बादशाह हूँ मैं गुनाहों का मुझे तू माफ कर,
भूल कर मुझे घर बसा लेना बस इतनी अर्ज है...
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना.
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
इश्क में वक्त दीजिए कीमती तोहफ़े नहीं
ताजमहल दुनियां ने देखा हैं मुमताज़ ने नहीं...
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तमन्ना है मेरे मन की, हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसें चलें मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मौत शायरी 2 लाइन
यादों की दीमक लगी किताब है हमारी ज़िंदगी,
जैसे जैसे पन्ने पलटोगे फटती चली जाएगी…
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
कैसे बताऊ तुम्हें अपने इश्क़ का अंदाज़
मैंने हद में रहकर,तुमसे बेहद मोह्हबत की है
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
Suno
हकीकतन ना सही लफ्जो मैं संवारते है
हम शायरी मैं तुम्हे अपनी दुल्हन बनाते है
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
Suno naa,,
सर्दी मे भी गर्म हवा जैसी है
उनकी मुहब्बत बिल्कुल दवा जैसी है,,,
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
जख्मी शायरी हिंदी
जब जब मुझे सिर्फ तुम्हारी जरूरत थी,
तब मेरा साथ छोड़ने का शुक्रिया ।
🙏🙏🙏💔🥺
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
आँखों आँखों में गूफ्तगू तो बदस्तूर जारी है
कभी दिल से भी इश्क़ का इकरार कीजिए,
मौका भी है दस्तूर भी है मौसम भी है,
मना लीजिए दिल को और इश़्क का इज़हार कीजिए।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
काश...!😒
मुझसे भी कोई कहता ,
तुम किसी से बात न करो..!
मुझे जलन होती है..!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
ब्रेकअप शायरी गर्ल
मैं प्रेम लिखू उसे हो जानी चाहिए,
मुझे मेरी शायरी का कोई ऐसी दीवानी चाहिए...♥️🙈
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
ऐ दीवाने अब तो मान जा,
तेरी शायरी पढ़ने वाली
किसी और की ग़जल बन गई है…
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
ए जनवरी के तापमान इतना तो बता ज़रा
वो कोन है जिसके प्यार में तु ,इतना गिरता जा रहा
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तलब ऐसी कि सांसों में समां लूं तुम्हें...
किस्मत ऐसी के देखने तक को मोहताज हूं...!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
फनी ब्रेकअप शायरी
जुस्तजू आरजू जज़्बात एहसास दफना आए
हम खुद मोहब्बत की कब्र पर फूलों की माला चढ़ा आए
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
कभी उन रातों में हुआ करती थी बाते उनसे..!!
आज इन रातों में बात होती है उनकी यादों के साथ....!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
ब्रेकअप शायरी Attitude
तुम्हीं से झगड़े हैं हर बार तुम्हें पाने को।
फ़क़त इस कसूर की इतनी बड़ी सज़ा क्यूँ है।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तुम मेरी ख़ाक को गंगा में ही बहा देना।
गुज़रती है ये ही नदी उनके भी शहर से।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मरते वक्त लिखूंगा उसका नाम हथेलियों पर
हम खाली हाथ जाने वालों में से नहीं है।।