शायरी broken heart | shayari
उसकी चेहरे की मासूमियत देख बहक जाता है मेरा दिल
शायद मोहब्बत में फिसलना इसी को कहते है
-------------------------------------------
Girl ब्रोकन हार्ट शायरी
सफाई नही देनी हमे अपनी मोहब्बत के जुर्म में
नज़रे उन्होंने भी लड़ाई थी हमसे
इश्क में कसूरवार अकेले हम ही थोड़े है
😔😔😔😔😔😔
-------------------------------------------
बीना कहे सो गई उनकी नैना आज रात के लिए
हम बैठे सारी रात उनके गुड नाईट का इंतज़ार करते रहे
-------------------------------------------
2 line heart broken shayari in english
मनमानी करता है मेरा दिल आज कल
मैं कहता हूं बेवफा है वो और उसकी मोहब्बत
और दिल कहता है अरे नही एक और देख ले
-------------------------------------------
उसने कहां कितनी मोहब्बत है हमसे तुम्हे हमने भी कह दिया
उतनी औरों से जितनी ना पढ़ी जा सके ना लिखी जा सके
-------------------------------------------
कुछ तो फासले रखियेगा साहब मोहब्बत के इशारों से
सुना है इशारों ही इशारों में इश्क हो जाता है
-------------------------------------------
ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी 4 line
शब्दो वालो बाण ना मारा करो साहब
ये पास आ के थप्पड़ से ज्यादा चोट करते है दिल पर
-------------------------------------------
इश्क किया है तो बिछड़ना ही होगा
किसी ने ठीक ही लिखा है
इश्क ,प्रेम, प्यार
में एक अधूरा शब्द जोड़ कर
-------------------------------------------
वक्त वक्त की बात है साहब
कल तक मेरे से बात बात पर लिपट जाने वाली
आज का मेरे पर ही भड़क उठती है
😂😂😂😂😂😂
-------------------------------------------
Boy ब्रोकन हार्ट शायरी
तस्वीर अब भी संभाल कर रखा हूं मैं
उस पहली मोहब्बत का
वो नही मिली हमे तो क्या हुआ
उसका दिया हुआ जख्म तो मिला
-------------------------------------------
अपने भी मोहब्बत का किस्सा ना होता
अगर कुदरत ने
सीने में छोटा सा दिल का हिस्सा ना दिया होता
😔😔😔😔😔😔
-------------------------------------------
मुझे एक के बार एक ताबड़तोड़ धोखे मिले है साहब!
फर्क बस इतना है
की पहले गैरो से मिला करती थी
अब अपने ही देने लगे है
😡😡😡😡😡😡😡
-------------------------------------------
ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी 2 Line
शायरिया bhi थोड़ा बहुत लिखता हूं साहेब
दिल और कलम दोनो धोका ना दे
तो बेमिसाल लिख दुगा
-------------------------------------------
कुछ मोहब्बत रूह से होती है साहब
हर किसी की मोहब्बत जिस्म की चाह नही रखता
-------------------------------------------
Broken Heart Shayari Copy paste
सूखे होठों से ही होती है मीठी बाते ...
प्यास बुझ जाये तो अल्फाज और इंसान दोनो बदल जाते है ..!!
-------------------------------------------
जिस्म की चाह भी इश्क के दायरे में आने लगा है साहब!
अगर लोग मोहब्बत में दिल से खेलते रहेगे तो
😡😡😡😡😡😡😡😡
-------------------------------------------
Broken heart Shayari in Hindi english
हमारी लेख भी सावन की बरसात है साहब!
लेट जरूर होगा
लेकिन जब आएगा तो हर कोई झूमेगा ही
-------------------------------------------
अगर जुबान पर नाम इश्क का आयेगा
तो बदनाम किस्मत ही होगी
😡😡😡😡😡😡
-------------------------------------------
ब्रोकन हार्ट इन हिंदी
वक्त वक्त की बात है साहब!
एक वक्त था जब हम भी मोहब्बत करते थे
और एक वक्त है जब हम भी दर्द लिखते है
😔😔😔😔😔😔😔
-------------------------------------------
दिल बेचैन एक के लिए ही होता है
जब तक उसकी आवाज ना सुन ले
तब तक चैन नहीं होता है
😢😢😢😢😢😢
-------------------------------------------
हार्ट ब्रोकन स्टेटस
हम तो गैरो से भी माफी मांग लेते है साहब
छोटी सी गलती पर
आप का तो दिल तोड़ा है
जिंदगी और दुनिया दोनो छोड़ देना चहिए हमे
😭😭😭😭😭😭😭
-------------------------------------------
broken heart shayari, hindi
आज फिर आया हू मै उन मोहब्बत की गलियों में
जहां से एक बार हमने अपनी मोहब्बत को पा कर भी खो दिया
😭😭😭😭😭😭
-------------------------------------------
ब्रोकन हार्ट शायरी इन english
अक्सर खोया है हर किसी ने
अपनी मोहब्बत को मोहब्बत में
ये इश्क का मंजर है साहब
हर किसी का कोई अपना नहीं होता
------------------------------------------