शायरी good night | shayari | खूबसूरत गुड नाईट शायरी
जब किसी की याद सताए,
हवा जब बादलों को सहलाए,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिस का है खयाल,
वो ख्वाबों में आ जाए.!!😊
🌸 GOOD NIGHT 🌸
--------------------------------------
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो।
🌸 GOOD NIGHT 🌸
--------------------------------------
रोमांटिक गुड नाईट शायरी
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है…।❣️
! !..शुभ रात्रि..!!😴
--------------------------------------
इस तरह से आप सताते हो हमें, भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें, रात के अंधेरे में खुदा से मांगा है कुछ, तब जाके मेरे दिल की दुआ बन जाते हो आप!!❣️
! शुभ रात्रि… गुड नाईट !🌹
--------------------------------------
दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
❣️
🥀Good Night !!🥀
--------------------------------------
आसमां से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं,
पर आपसे प्यारा कोई नहीं!
🌺🌺🌺
I Wish Your Very Good Night
--------------------------------------
गुड नाईट दोस्ती शायरी शेयर चैट
कोई दौलत पर नाज़ करता है,
कोई शोहरत पर नाज़ करता है,
जिसको मिलते हैं हमारे मेसेज,
वो किस्मत पर नाज़ करता है।
❣️
🥀!.शुभ रात्रि.!🥀
--------------------------------------
आज आप की रात की अच्छी शुरूआत हो प्यार भरे सपनों की बरसात हो...😊
जिनको दिन भर ढूंढती रही आपकी पलकें रब करें सपने में उनसे मुलाकात हो…!
❣️
🌺!.शुभ रात्री.!🌺
--------------------------------------
दोस्त गुड नाईट शायरी
आपसे कभी हम खफा हो नहीं सकते, वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते, आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते…।
🌺GOOD~NIGHT🌺
--------------------------------------
रात आती है सितारे लेकर,
नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है कल की सुबह आये
आपके लिए खुशियाॅं लेकर..।
🌺 !..शुभ रात्री..! 🌺
--------------------------------------
गुड नाइट मैसेज हिंदी
पहुँच है हमारी चाँद तक;
यह तारे भी सलाम किया करते हैं;
यह आसमान भी झुक जाता है;
जब हम आपको याद किया करते हैं।
🥀!!..शुभ रात्रि..!! 🥀
--------------------------------------
रात काफी हो चुकी है,
अब चिराग बुझा दीजिए,
एक हसीन ख्वाब राह देख रहा है आपकी, बस पलकों के परदे गिरा दीजिए…!
🌺!!...शुभ रात्री...!!🌺
--------------------------------------
गुड नाईट शायरी इमेज
आज आप की रात की अच्छी शुरूआत हो प्यार भरे सपनों की बरसात हो...😊
जिनको दिन भर ढूंढती रही आपकी पलकें रब करें सपने में उनसे मुलाकात हो…!
❣️
🌺!.शुभ रात्री.!🌺
--------------------------------------
रात जब किसी की याद सताये,
हवा जब बालों को सहलाये,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिसका है ख्याल,
वो ख्वाबों में आ जाये…❤️
🌺।।शुभ रात्रि।।🌺
--------------------------------------
गुड नाईट दोस्ती शायरी डाउनलोड
चाँद ने चांदनी को याद किया,
रात ने सितारों को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद है ना चांदनी,
इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे दोस्त को याद किया।
🌺GODD NIGHT🌺
--------------------------------------
रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनों के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ.।
🌺।।.शुभ रात्रि.।।🌺
--------------------------------------
गुड नाईट शायरी प्यार भरी फोटो
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरों खुशियां हो आपके साथ।
🌺GOOD NIGHT🌺
--------------------------------------
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी करदे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है..!
🌺 !!.शुभ रात्रि.!! 🌺
--------------------------------------
गुड नाईट love
अभी तो रात बाकि है, मेरे दिल की बात बाकि है,
जो मेरे दिल में छुपा है, वो जज्बात बाकि है,
जल्दी से सो जाना दोस्त, आपकी नींद बाकि है,
सुबह मिलते हैं, कल की शुरुआत बाकी है…।
🌺 Good Night 🌺
🌺 Sweet Dreams 🌺
--------------------------------------
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है लोरी गाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में,
सुबह सूरज को भेजूंगा आपको जगाने के लिए..!
🌺!!...Good Night…!!🌺
--------------------------------------
गुड नाइट मैसेज हिंदी
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम..
🌺!!...शुभ रात्रि…!!🌺
--------------------------------------
दुखो को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात।
🌺।।..GOOD NIGHT..।।🌺
--------------------------------------
गुड नाईट लव मैसेज
आसमान के तारों में खो गया है जहान सारा,
लगता है हमको प्यारा ये एक एक तारा,
इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा,
जो पढ़ रहा है इस वक्त यह पैगाम हमारा,
🌺!!..शुभ रात्रि..!!🌺