लव शायरी इन हिंदी photo | love shayri
जीवन में जब मनपसंद इंसान की कमी होती है
तब उसकी यादें मन को उदास कर देती है... ❤️💞
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम्हारा साथ भी छूटा तुम अजनबी भी हुए
मगर जमाना तुम्हें अब भी मुझमें ढूँढता है..!! ❤️💞
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तलाश हैं उसकी जो ...
बिछड़ने पर भी मुलाकातों की शर्तें रखे! ❤️💞
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेबस बना रखा है किसी की याद ने इस कदर,
नींद तो आ रही है मगर दिल सोने नही देता..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जब घर से भागो तो संभलकर भागना "रांझों"
हमने कटघरे में कई “हीर" को बदलते देखा है..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मैंनें एक शख्स जीत कर हारा,
अब मुझे खेल के मैदान बुरे लगते हैं!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
किसी को गुलाब देना इश्क़ नहीं
उसे गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सिर्फ सहने वाला ही जानता है ,
की दर्द कितना गहरा है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आंखों का पानी और दिल की कहानी
हर कोई नहीं समझ सकता...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मैं जिंदगी के उन हालातों से भी गुजरा हूं!
जहां लगता था मरना अब जरूरी हो गया है!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तड़प कर गुजर जाएगी यह रात भी......!!
तुम याद नहीं करोगे तो, क्या सुबह नहीं होगी......!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बस ये दिक्कत हैं अब भूलने मे उसे
उसके बदले में किसको याद करे___!! 😔
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दस्तक_जनवरी_की थी सुबह दरवाज़े पर
मुझे लगा मेरा रूठा यार वापिस आ गया___!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
उस मोड़ से शुरू करनी हैं फिर से ये जनवरी
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी___!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुझे पाने की चाहते नहीं है उतनी,
जितना तुझे खोने का डर लगा रहता है...!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आज फिर उस कमबख्त चांद का दीदार हुआ है,
जो कभी हमारा प्यार हुआ करता था ..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरे ख़ुदा ने दो वक़्त मेरा इम्तिहान लिया
पहले तुम्हें देकर और फिर तुमसे जुदा करके
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कभी उन रातों में हुआ करती थी बाते उनसे..!!
आज इन रातों में बात होती है उनकी यादों के साथ....!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मरते वक्त लिखूंगा उसका नाम हथेलियों पर
हम खाली हाथ जाने वालों में से नहीं है।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम उसके पास हो जिसको तुम्हारी चाह ना थी।
कहाँ पे प्यास थी दरिया कहाँ___बनाया गया।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हमें मालुम था .... अपनी दिल्लगी का नतीजा ,,
तभी मोहब्बत से पहले शायरी सीखी थी हमने !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ज़िंदगी में अच्छे बुरे बहुत लोग मिलते है
मगर इनमें वो चंद होते है जिन्हे देखकर दिल खिलते है ❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
प्यार कब हुआ कैसे हुआ, कुछ पता नहीं बस इतना
जानते हैं तुमसे हुआ, तुमसे है और तुमसे ही रहेगा
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सुनो जान...
कभी कभी तो तुम इतने "Cute" 😘लगते हो
कि... "Dil"❤करता है... तुम्हें पूरा खा जाऊं..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
भूला के दुल्हन जिसे बैठती है मंडप में
वो चेहरा आख़री फ़ेरे में याद आता है...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मोहब्बत सिखी हैं हमने, इस लोकल ट्रेन से ,
कमबख्त सफर मीलो का करती हैं। एक ही पटरी से...!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ग़ालिब..वो दिन गए अब ये "हमाकत" कौन करता है ??
क्या कहते है उसको.? हाँ *मोहब्बत* कौन करता है??
⚡⚡✨✨
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कुछ चीजें दिल को बहुत सुकून देती है,
जैसे कि आपकी मुस्कान और आपकी आवाज़..!!
✨🥀✨🥀✨
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे लेकिन ये सच है
की दिल से तुम मुझे बोहोत प्यार करते हो
✨🥀✨🥀✨
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आज कल रातों को नींद कम
और तुम्हारी याद ज्यादा आती है,
✨🥀✨🥀✨
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आदत ना डालो मुझे पढ़ने की...
या तो ऊब जाओगे, या फिर डूब जाओगे...
✨🥀✨🥀✨
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जबाव नहीं...!!
मेरी आंखों में एक तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं...!!
मत पूछ कितनी मोहब्बत है तुझसे बस इतना जान ले मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं...!!
✨🥀✨🥀✨🥀✨
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम वक़्त वक़्त पर प्यार की दवाइयां दिया करो,
हमे आदत है रोज प्यार मै बीमार होने की !!
✨🥀✨🥀✨
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ए खुदा महोब्बत भी तूने अजीब चीज बनाए है
तेरे ही बन्दे तेरी मस्जिद में तेरे ही सामने रोते है
लेकिन तुजे नहीं किसी और को पाने के लिए
✨💔✨💔✨
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सारी महफ़िल लगी हुई थी हुस्न ए यार की तारीफ़ में
हम चुप बैठे थे क्योंकि हम तो उनकी सादगी पर मरते है
✨💔✨💔✨