deep shayari on love in hindi for gf, bf | डीप शायरी लव, Pyaar Bhari Shayari
परखना मत परखने में कोई अपना नहीं रहता,
किसी भी आइने में देर तक चेहरा नहीं रहता।
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता।
मोहब्बत एक ख़ुशबू है हमेशा साथ चलती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता ।
__________________________________
किसी भी आइने में देर तक चेहरा नहीं रहता।
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता।
मोहब्बत एक ख़ुशबू है हमेशा साथ चलती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता ।
__________________________________
Gulzar deep meaning shayari
हर लफ्ज़ तेरे प्यार की खुशबू में ढला है,
ये सिलसिला है इश्क का जो तुमसे मिला है!!
__________________________________
जज़्बात सीने के शब्दों में बयां कीजिए,
इश्क़ में नशा बहुत है थोड़ा-थोड़ा लिया कीजिए
__________________________________
Deep meaning shayari Urdu hindi
पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है,🥀🥀हँसने वालो को क्या पता,🥀🥀
रोने वाला किस कदर रोया है,🥀🥀
ये तो बस वही जान सकता है 🥀🥀
मेरी तनहाई का आलम,🥀🥀
जिसने जिन्दगी में किसी को 🥀🥀
पाने से पहले खोया है..!!🥀🥀
__________________________________
हम दर्द से हाथ ना मिलाते तो क्या करते
हम ग़म केे आँसू ना बहाते तो क्या करते
उसने मांगी थी रौशनी हम से हम खुद को
ना जलाते तो क्या करते...☺
__________________________________
हम ग़म केे आँसू ना बहाते तो क्या करते
उसने मांगी थी रौशनी हम से हम खुद को
ना जलाते तो क्या करते...☺
__________________________________
Deep Shayari in Hindi
तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिंदूर
मेरी उम्मीद खत्म कर सकता है, प्रेम नहीं!!
__________________________________
कुछ मिला, कुछ मिलते मिलते छूट गया
शायद सपना था, जो आंखें खुलते ही टूट गया !!
__________________________________
Deep Shayari 2 Line
अब तलक हम मुन्तजिर रहे हैं जिनके,
उनको हमारा ख्याल तक न आया,
उनके प्यार में हमारी जान तक चली गयी,
उनको हमारी मौत का मलाल तक न आया।
__________________________________
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो.
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.🥀
__________________________________
2 Line deep meaning Shayari in Hindi
कितने सपने तूटे आज तक लेकिन कमबख्त ख्वाहिशें है की खत्म नहीं होतीतंग आ चुके हैं हम जिंदगी की कैद से लेकिन अफसोस की रिहाई नहीं मिलती
बरसों से सोना चाहते हैं मुक्कमल नींद लेकिन वक्त की बेरहमी की ख्वाहिश मुक्कमल नहीं होती
__________________________________
लोगों को शोर में
नींद नहीं आती,
मुझे एक इंसान की
खामोशी सोने नहीं देती...
__________________________________
Deep Shayari on life in English
तुझे चंद शायरी में कैसे मै बयां कर दूं
मेरे जन्मों का ख़्वाब और वर्षों का इंतजार है तू।
__________________________________
मोहब्बत है तुमसे
इसलिए खूबसूरत लगती हो
खूबसूरत हो इसलिए
मोहोब्बत नही है
__________________________________
Deep Shayari on Life
मौसम बदल गया ज़माने बदल गए,लम्हों मे लोग बरसों पुराने बदल गए,
दिनभर रहे जो मेरी मुहब्बत की छाओं मे,
वो लोग धुप ढलते ही ठिकाने बदल गए।
__________________________________
कितना सुकूँन है तुझे चाहने में,
और तुझसे 'कुछ ना 'चाहने में.....
__________________________________
Deep line shayari in english
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।
__________________________________
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।
__________________________________
उस शख्स सा सुकून मेरे अक्स में नही
दिल भी उसी के रक्स में है बस में अब नही
__________________________________
सांसे तो रोक लू अपनी,ये तो मेरे बस में है
यादें कैसे रोकू तेरी, तू तो मेरी नस-नस में है।
__________________________________
deep love shayari, 2 lines
काश कि हम मिलते ही नहीं
दिल में इश्क़ के फूल खिलते ही नहीं ,
दर्द हमे मिलता ही नहीं काश कि तुझसे
ये नाजुक सा दिल लगता ही नहीं ,
आंखें सूख सी गई है तेरे इंतज़ार में
काश कि ये आंखें तुझसे लड़ती ही नहीं
बाते करने को बहुत से लोग थे
काश कि तुझसे बातें करते ही नहीं ,
तो घाव दिल पर इतने गहरे
लगते ही नहीं !!
__________________________________
लगते ही नहीं !!
__________________________________
वो हुस्न ग़ज़लों से भरी एक डायरी है,
'अहमद' की नज़रों से देखो हर बात शायरी है !
बना ज़िस्म तो रगें भी तरन्नुम में बनी,
दिल का लय में धड़कना भी शायरी है !
निगाहें मिसरे हैं लब हैं काफ़िया जैसे,
वो लटों का चूमना मुखड़ा भी शायरी है !
सुराही गर्दन से ढलकता यौवन देखो,
सांसों का उठ के गिरना भी शायरी है !
कमर के बल से बदलते मौसम सारे,
लचक के हौले से चलना भी शायरी है !
हाथ के कंगन गले का हार शायरी है,
वो नाज़ुक पाज़ेब की झनकार शायरी है !
__________________________________
दिल का लय में धड़कना भी शायरी है !
निगाहें मिसरे हैं लब हैं काफ़िया जैसे,
वो लटों का चूमना मुखड़ा भी शायरी है !
सुराही गर्दन से ढलकता यौवन देखो,
सांसों का उठ के गिरना भी शायरी है !
कमर के बल से बदलते मौसम सारे,
लचक के हौले से चलना भी शायरी है !
हाथ के कंगन गले का हार शायरी है,
वो नाज़ुक पाज़ेब की झनकार शायरी है !
__________________________________
Deep Shayari, Love
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये.
__________________________________
बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है..
सफर जारी रखो, वक्त बदलने वाला है।
__________________________________
रिश्तों की धूप थी – शाम हुई और ढल गई
अब उससे क्या गिला – वो अगर भूल गई
__________________________________
Deep Shayari caption for Instagram
सुकूँ में है अगर वो... बगैर मेरे
सुकूँ पर उसके .... मैं हर खुशी लुटा दूँ..
__________________________________
न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,
हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं।
__________________________________
Deep Shayari on love
हसीन सफर है संग तू अगर है,
मत पूछ मोहब्बत हमे किस क़दर है..!!
पल पल हर पल बस तेरी फ़िक्र है,
जहां भी देखूं बस तेरा जिक्र है..!!
दवा - ए - इश्क़ जो दी तूने हर दर्द अब बे असर है,
वाक़िफ तो है तुझसे मगर, दिल खुद से बे खबर है..!!
__________________________________
इश्क़ तो मेरा महफूज़ है तुझ में... ज़िस्म अलग है पर रूह
है तुझमें,
यादें और शमाँ भरी हैं बस इस दिल में... बस तू है तू है और
सिर्फ तू है मुझमे।
__________________________________
2 line sad deep shayari
किस कदर तेरी चाहतों को हम अपने पास लिए बैठें हैं,
तू नही है मेरा फिर भी हम तेरी आस लिए बैठें हैं।
__________________________________
याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं
जब उनकी ही मेहरबानी हैं...!!
__________________________________
Deep love shayari
रुला कर उसने कहा अब मुस्कुराओ और हम भी मुस्कुरा दिएक्यूंकि सवाल हंसी का नहीं उसकी ख़ुशी का था।।
__________________________________
लगा कर आग गुलशन में वो हाले दिल पूछते हैं।
अरे तुम क्या जानोगे हम तुमहारे बारे क्या सोचते हैं।
मेरी और तेरी सोच का ये हमेशा फासला रहा।
जिन पत्थर को तुमने राह का रोड़ा समझा उसी को हम पूजते हैं।।
__________________________________
तेरे नाम से मोहब्बत की है,
तेरे अहसास से मोहब्बत की है,
तुम पास नहीं हो मेरे फिर भी,
तुम्हारी याद से मोहब्बत की है,
कभी तुमने भी मुझे याद किया होगा,
मैंने उन लम्हात से मोहब्बत की है,
तुम से मिलना तो एक ख्वाब सा लगता है, मैंने तुम्हारे इंतजार
से भी मोहब्बत की है ||
तेरे अहसास से मोहब्बत की है,
तुम पास नहीं हो मेरे फिर भी,
तुम्हारी याद से मोहब्बत की है,
कभी तुमने भी मुझे याद किया होगा,
मैंने उन लम्हात से मोहब्बत की है,
तुम से मिलना तो एक ख्वाब सा लगता है, मैंने तुम्हारे इंतजार
से भी मोहब्बत की है ||
0 टिप्पणियाँ