Type Here to Get Search Results !

garibi shayari | गरीबी शायरी

 garibi shayari| गरीबी शायरी

सुबह से घूम रहा था वो एक रोटी की तलाश में,
आखिर थक कर तब्दील हो गया वो एक मुर्दा लाश में ।
----------------------------------------------------------
गरीब परिवार शायरी

तंगहाली को इंसान पे ऐसे हावी देखा है मेने,
जिस्म को हवस के हवाले करते देखा है मेने ।।
----------------------------------------------------------
गरीबी शायरी हिंदी 2 Line

ऐ खुदा तेरी बनाई इस दुनिया में हर अच्छे बुरे का हिसाब,
क्यों गरीबी से ही लिया जाता है ।
--------------------------------------------------------

गरीबी शायरी Facebook

दान करना ही है तो गरीबो को दान कर ऐ इंसान,
कब तक मंदिर मस्जिद को अमीर बनता रहेगा ।।
--------------------------------------------------------
गरीबी मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन

किसी की गरीबी की मज़ाक मत बनाना यारों,
क्योकि कमल अक्सर कीचड़ में ही पैदा होता है ।
--------------------------------------------------------
गरीबी और ठंड शायरी

Maraham Laga Sako To Kisee Gareeb Ke Jakhmon Par Laga Dena , 
Hakeem Bahut Hain Baajaar Mein Ameeron Ke Ilaaj Khaatir.
--------------------------------------------------------

गरीबी शायरी इमेज

घर में चूल्हा जल सके इसलिए कड़ी धूप में जलते देखा है ,
हाँ मैंने गरीब की सांस को गुब्बारों में बिकते देखा है। 
Ghar Mein Choolha Jal Sake Isalie Kadee Dhoop Mein Jalate Dekha Hai , 
Haan Mainne Gareeb Kee Saans Ko Gubbaaron Mein Bikate Dekha Hai.
--------------------------------------------------------
कृष्णा और गरीबी शायरी

अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में भी,
जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है।
Ajeeb Mithaas Hai Mujh Gareeb Ke Khoon Mein Bhee, 
Jise Bhee Mauka Milata Hai Vo Peeta Jarur Hai.
--------------------------------------------------------
गरीबी पर शायरी रेख़्ता

गरीब नहीं जानता क्या है मज़हब उसका ,
जो बुझाए पेट की आग वही है रब उसका।
Gareeb Nahin Jaanata Kya Hai Mazahab Usaka , 
Jo Bujhae Pet Kee Aag Vahee Hai Rab Usaka.
--------------------------------------------------------

गरीबी स्टेटस इन हिंदी

मरहम लगा सको तो किसी गरीब के जख्मों पर लगा देना ,
हकीम बहुत हैं बाजार में अमीरों के इलाज खातिर।
Maraham Laga Sako To Kisee Gareeb Ke Jakhmon Par Laga Dena , 
Hakeem Bahut Hain Baajaar Mein Ameeron Ke Ilaaj Khaatir
--------------------------------------------------------
गरीब का मजाक शायरी

गरीबों की औकात ना पूछो तो अच्छा है,
इनकी कोई जात ना पूछो तो अच्छा है।
चेहरे कई बेनकाब हो जायेंगे ,
ऐसी कोई बात ना पूछो तो अच्छा है।
Gareebon Kee Aukaat Na Poochho To Achchha Hai, 
Inakee Koee Jaat Na Poochho To Achchha Hai. 
Chehare Kaee Benakaab Ho Jaayenge , 
Aisee Koee Baat Na Poochho To Achchha Hai.
--------------------------------------------------------
गरीब बच्चों पर शायरी

खुले आसमां के नीचे सोकर भी अच्छे सपने पा लेते है,
हम गरीब है साहेब थोड़े सब्जी में भी 4 रोटी खा लेते है।
--------------------------------------------------------
अमीर और गरीब पर शायरी Love
थोड़े से लिबास में ख़ुश रहने का हुनर रखते हैं,
हम गरीब हैं साहब,
अलमारी में तो खुद को कैद करते हैं।
--------------------------------------------------------

अमीरी और गरीबी पर शायरी

गरीबी की भी क्या खूब हँसी उड़ायी जाती है,
एक रोटी देकर 100 तस्वीर खिंचवाई जाती है।
--------------------------------------------------------
गरीबी मोटिवेशनल शायरी

घर में चुल्हा जल सकें इसलिए कड़ी धूप में जलते देखा है,
हाँ मैंने ग़रीब की साँसों को भी गुब्बारों में बिक़ते देखा है।
--------------------------------------------------------
साथ सभी ने छोड़ दिया,
लेकिन ऐ-गरीबी,
तू इतनी वफ़ादार कैसे निकली।.
--------------------------------------------------------
.राहों में कांटे थे फिर भी वो चलना सीख गया,
वो गरीब का बच्चा था हर दर्द में जीना सीख गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad