pyar ki shayari | प्यार की शायरी
Suno
जब भी मोहब्बत का जाम पीते है
हर ख्वाब उनकी आगोश मैं जीते है
Suno
चुभते है बहुत टूटे शीशे के टुकड़े मेरी आंखों में
जब मुलाकात नहीं होती तुम्हारी मेरे ख्वाबों में
Suno
कोई शब्द नही निशब्द हो गया हूं में
तेरे आगे बेबस सा हो गया हूं में
पवित्र तेरा चरित्र आकर्षित हो गया हूं में
प्रेम के इस बंधन से प्रसन्न हो गया हूं में
ख़ामोश हो जाते है अक़्सर सवालों पर मेरे........
सुना है वो किसी के और के सवालों का जवाब ,
लाजवाब देते है।
Suno
वो वक्त दे कर कभी वक्त पर आती नही
चली जाती है वो लेकिन मैं जाता नही
इश्क़ करते हो तो बस हल्के से इशारा करो,
ज़रूरी नहीं कि खुलकर तमाशा करो..
कोई जिए हमें भी देख कर....तो बात बनें...
मर तो लोग किसी पे भी जाते हैं......!!
Suno
डर जाता हूं सोच कर बिछड़ने की बात से 
ए खुदा कुछ ऐसा करना गुजर जाए जिंदगी  सुकून से
Suno
बेबस कितना हो गया तेरी मोहब्बत मैं
हमसफर बनाना है लेकिन खो गया सफर में
ना रात कटती है ना जिंदगी,
एक शख्स वक़्त को बहुत धीमा कर गया!
लबो पे आकर ठहर गयी, बातें कुछ अनकही सी
जिद थी की इस बार शुरुआत वो करे
फ़क़त रेशम की गाठ थी, जरा सा खोल लेते तुम 
अगर दिल में शिकायत थी, जुबां से बोल देते तुम❤️
Suno
आंखो से अश्क मैंने कभी बहाया नही 
तुम्हारे सिवा किसी और को बसाया नही 
Suno
कलम जो उठाई तो तेरा नाम लिखा
हाल ए दिल अपना मैने तमाम लिखा
Suno
एक चेहरा निगाहों मैं बसाए रखा है
मेने सारी दुनिया को भुलाए रखा है
Suno
में शायरी नही तुम्हे लिखता हूं
लफ्जो से तुम्हे इशारे करता हूं
एहसासों को समझ लेना मेरी जान
में तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूं
Suno
यूं तो बहुत कुछ कहना है मुझे
बस सिर्फ तेरा हो कर रहना है मुझे
Suno
फक्त रूठना तो बहाना था उसको मुझसे दूर जाना था
जिसे अपना सारा जहां माना उसके लिए तो बस ज़माना था
Suno
पी कर तेरे लबों का जाम में बहक जाना चाहत हूं
उतर कर तेरी रूह में जाना तेरी सांसों मैं महक जाना चाहत हूं
Suno
सुबह होते होते सारे ख्वाब टूट गए
गुजरते वक्त के साथ रिश्ते भी छूट गए
करके वार मेरे जिस्म पर बेइंतहा
बेहिसाब जख्म के निशान लिए बैठ गए
दर्द से वाबस्ता था मेरा हर किस्सा
अश्क आंखों से झरने की तरह बह गए
सुनो
मौजूदगी तेरी देती है मुझे बड़ा सुकून
तूही आखरी तमन्ना मेरी तु मेरा जुनून
Suno
बेवफाई करने के सवाल कभी कम नहीं होते
मोहब्बत के अक्सर कभी जवाब नही होते
निभाना होता है वो निभा ही लेते है हर रिश्ता
लाजवाब होती है मोहब्बत हर सवाल के जवाब नही होते
एक बार उसने मुझे मुस्कुरा कर देखा था 
बस यही सच्चाई है, बाकी तो कहानिया है ...
Suno
तेरी मोहब्बत मुकद्दर है मिले न मिले
राहत जरूर मिलती है तुम्हे अपना सोच के
❤️❤️
Suno
गम मिला तो रो ना सके
खुशी मिली तो मुस्कुरा ना सके
मेरी जिंदगी भी क्या जिंदगी है
जिसे चाहा उसे पा नहीं सकते
Suno
तेरे बाद मैने मौत को भी अपनाया नही
इंतजार करता रहा उम्र भर लेकिन तू आया नही
Suno
जब तक हो नींद मैं बड़ा सुकून होता है
नींद से बेदार होते ही खयाल ए यार होता है
सुनो
दुआ मैं हाथ उठाए और बंदगी भी की
तब जा कर तू मेरी जिंदगी का हिस्सा बनी
Suno
सुकून ही नहीं मिलता जिंदगी से
मौत ही मांग लेता खुदा से बंदगी मैं
Suno
कांप जाता हु सोच कर अपने माजी को
देखूंगा खुद अपने जिस्म से जान निकलते
Suno
उसने शर्मा कर कहा मुझे पढ़ना पसंद है
हमने भी मुस्कुरा कर कह दिया निकाह पढ़ लो
उसने नजर झुका कर कहा लिखना पसंद है
हमने भी कह दिया मेरे नाम के साथ अपना नाम लिख लो

