Type Here to Get Search Results !

bachpan ki shayari| बचपन शायरी

 bachpan ki shayari| बचपन शायरी

अजीब सौदागर है ये वक़्त भी
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया.
-------------------------------------------------
बचपन पर गजल

शौक जिन्दगी के अब जरुरतो में ढल गये,
शायद बचपन से निकल हम बड़े हो गये।
-------------------------------------------------
बचपन पर सुविचार

कितने खुबसूरत हुआ करते थे
बचपन के वो दिन,
सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से,
दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी।
-------------------------------------------------

बचपन पर कविता

आओ भीगे बारिश में
उस बचपन में खो जाएं
क्यों आ गए इस डिग्री की दुनिया में
चलो फिर से कागज़ की कश्ती बनाएं।
-------------------------------------------------
बचपन की यादें ताजा

बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे
तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे
अब तो एक आंसू भी बर्दाश्त नहीं होता
और बचपन में जी भरकर रोया करते थे
-------------------------------------------------
बचपन की एटीट्यूड शायरी

रोने की वजह भी न थी
न हंसने का बहाना था
क्यो हो गए हम इतने बडे
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था | 
Rone Ki vajah bhi Na Thi na Hasne ka bahana tha, Kyon Ho Gaye Ham itne Bade isase Achcha To Bachpan Ka Jamana tha.
-------------------------------------------------

बचपन पर शायरी रेख़्ता

वो क्‍या दिन थे
मम्‍मी की गोद और पापा के कंधे,
न पैसे की सोच और न लाइफ के फंडे
न कल की चिंता और न फ्यूचर के सपने,
अब कल की फिकर और अधूरे सपने
मुड़ कर देखा तो बहुत दूर हैं अपने,
मंजिलों को ढूंडते हम कहॉं खो गए
न जाने क्‍यूँ हम इतने बड़े हो गए |
 vo Kya Din the Mummy ki god aur papa ke kandhe, na Paise Ki Soch aur na life ke funday na Kal Ki Chinta aur na future Ke Sapne, ab kal ki Fikar aur adhure Sapne mudkar Dekha To bahut Dur Hain Apne, manjilon Ko dhundhte Ham Kahan Kho Gaye Ye Na Jaane Kyon Ham itne bade ho gaye.
-------------------------------------------------
बचपन स्कूल शायरी

बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें
या ज़मीन पर
आँख बिस्तर पर ही खुलती थी 
Bachpan bhi kamal ka tha khelte khelte Chahe Chhat per Soye ya Jameen per Aankh Bistar pe hi khulti thi.
-------------------------------------------------
बचपन की यादें इन हिंदी

मैं ने बचपन में अधूरा ख़्वाब देखा था कोई,
आज तक मसरूफ़ हूँ उस ख़्वाब की तकमील में । 
maine Bachpan Mein Adhura 
Khwab Dekha Tha Koi, 
Aaj Tak mashroof  hun us
 Khwab ki takmeel mein.
-------------------------------------------------

Bachpan dosti shayari

कुछ अपनी हरकतों से,
तो कुछ अपनी मासूमियत से,
उनको सताया था मैंने,
कुछ वृद्धों और कुछ वयस्कों को,
इस तरह उनके बचपन से मिलाया था मैंने । 
Kuchh apni harkato Se To Kuchh apni masumiyat se unko sataya Tha Maine, Kuchh briddho aur kuchh Vyasko ko, Is Tarah unke Bachpan se Milaya tha maine....
-------------------------------------------------
बचपन स्टेटस

 ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो 
भले छीन लो मुझ से मेरी जवानी 
मगर मुझ को लौटा दो बचपन का सावन 
वो काग़ज़ की कश्ती वो बारिश का पानी
Bachpan Shayari in EinglishYah Daulat Bhi Le Lo yah Shohrat Bhi Le Lo  Bhale Cheen Lo Mujhse Meri Jawani, Magar Mujhko lauta do Bachpan Ka Sawan Wo Kagaz Ki Kashti wo Barish Ka Pani.
-------------------------------------------------
मेरे बचपन की यादें शायरी

वक्त से पहले ही वो हमसे रूठ गयी है,
बचपन की मासूमियत न जाने कहाँ छूट गयी है।
-------------------------------------------------

बचपन की मुस्कान शायरी

किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है
-------------------------------------------------
गांव की बचपन की यादें

फ़रिश्ते आ कर उन के जिस्म पर ख़ुश्बू लगाते हैं
वो बच्चे रेल के डिब्बों में जो झाड़ू लगाते हैं
-------------------------------------------------
बचपन शायरी 2 लाइन

मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है
-------------------------------------------------
bachpan ki shayari

मेरा बचपन भी साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई
-------------------------------------------------
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad