super shayari status love 2 Line hindi | सुपर शायरी
जब कोई पसंद आ जाए तो
दूसरों से नहीं पूछते कि वह इंसान कैसा है
लोग कहते हैं , तुझे सर पे चढ़ा रखा है
ताज , पैरों में नहीं होते ----- बताओ उनको !
यही काफ़ी हैं कि वो मेरा हुआ था कभी ,
इस बात को छोड़ो के अब वो किसका हैं!
वह घर का ज़िम्मेदार लड़का है
सुलगता रहेगा किसी के बगैर पर , मर नहीं सकता !
फ़ना होने की इजाज़त ली नहीं जाती.!
ये मोहब्बत हे जनाब पूछ के कि नहीं जाती.!!!
होती है महसूस तेरी मौजूदगी हर पल,
तू हर वक्त मुझमें शुमार सा है,
मेरे खुदा ने मुझको बख्शी हैं जितनी सांसें,
उन सांसों का तू भी हिस्सेदार सा है।❤️
बहुत डर लिया दुनिया से,अब नही डरना है.!!!
मुझे इश्क़ बे-तहाशा तुझे सर-ए-'आम करना है..!!
पता है सुकून क्या है,,,,,,
आपको एक झलक देखना,,,,,,
तुम जरा कस के थाम लो "हाथ" मेरा,
'लकीरों' को अच्छा लगेगा "लकीरों" से मिलना..!!
अजीब सा लम्स था उस का मेरी हथेली पर.!!
वो दिल बनाती थी और दिल धड़कने लगता था..!!
कहाँ आ के रुकने थे रास्ते कहाँ मोड़ था उसे भूल जा
वो जो मिल गया उसे याद रख जो नहीं मिला उसे भूल जा
मोहब्बत का कोई इरादा तो नही था ऐ-दिलनशीं ..!
पर देखी जो तेरी अदा तो नियत ही बदल गयी ..!!
कोई अमीरजादा नही हूं मैं,
मेरे साथ जिन्दगी जिओगे क्या?.
बड़ी स्वाद की बनाता हूँ,
मेरे साथ चाय पिओगे क्या?...♥️
सिख कर गई है मुझसे मोहब्बत
अब जिससे भी करेंगी कमाल करेंगी...
कर रहे थे ग़म-ए-जहाँ का हिसाब,,
आज वो याद..... बे-हिसाब आए .....
याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको उम्रभर,
क्या खूब तरसे ज़िंदगी में एक शख्स के लिए.!!
तजुर्बे से कहा होगा किसी ने
इश्क़ करो तो इज़हार भी करो
आपके होठों से सवाल और जुल्फें है बवाल
आपकी यादों का ख्याल और पूछना आपका हाल
हाययय सब लगते बड़े है कमाल ।
"लाज़मी नहीं कि वो भी गुफ्त़गू करे,
ये मेरी ख्वाहिश है, एकतरफा भी हो सकती है".!!
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं आशियाने आज-कल
हमने दिल में जगह दी है, आप रहना तो सीखिए जनाब!!
तुम्हे देखती हूँ तो दिल में उतरने का जी..... करता हैं,,
ग़ज़ल को इतने खूबसूरत लिबास में पहले नहीं देखा।
भरोसा, दुआ
वफ़ा, ख्वाब, मान
मोहब्बत, इश्क, दीवानगी
कितने नामों में सिमटे हो सिर्फ एक तुम...!!
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पेहली मुलाकात,
में तेरी दीवानी, तू मेंरा दीवाना हो गया।
कतरा कतरा मेरे हलक को तर करती है…
मेरी रग-रग मे तेरी महोब्बत सफ़र करती हैं
तेरी खुशबू से सजा है...ये मेरा शहर-ए-मुहब्बत
मेरी शायरी मे जो महक उठा है... वो लहजा तुम ही तो हो!
दुआं करो कोई रास्ता निकाल सकूं ,,
तुम्हे भी देख लू और... दिल को भी संभाल सकूं..💞
अब दोबारा उसकी तरफ जाना नहीं है,
इतने सालों में जिसने मुझको पहचाना नहीं है....
वो मेरे पास से गुजरे और मेरा हाल तक न पूछा...!!
हम कैसे यकीन करें, वो दूर जाकर रोये होंगे…!!!
तेरा ख्याल भी आया ज़ेहन में तो मुकर जायेंगे,
ये तेरी गलतफहमी है कि हम अब भी तुझे चाहेंगे।
दर्द तो रो कर भी कर सकते है हलका...!!
मुस्कुराने के लिए, पर हुनर चाहिए...!!!
गैरों का हाथ पकड़कर चलना नहीं सीखा...!!
बहुत कुछ सीखा...लेकिन बदलना नहीं सीखा...!!!
मेरा, तुझ से एक सवाल है हाल, मेरा तो बेहाल है
मुझे, तुझ से मोहब्बत है तू बता, तेरा क्या खयाल है
बात छोटी है लेकिन कहना जरूरी है
जिंदगी मेरी है लेकिन तेरा होना जरूरी है
तेरी ये दिल लगाने की बातें
और कैसी कैसी है तेरी आदतें
तुझे जूठा तो नहीं ठहरा रहा हूं
कुछ नही कहूंगा, बेकार है मेरी बातें
उसको जब बताया मैंने ये हाल मेरा
वो कहने लगी
मुझे तो कभी नही आता खयाल तेरा
तू देख बेहाल तेरा नही है ये सवाल मेरा
मैं बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना।
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना।।
उसको सोच कर जीता हूं ।
मैं रात को अकेले रोता हूं ।।
जब कृष्ण ही नहीं हुए राधे के
तो क्या अहमियत किसी वादे के
हर पल हर लम्हा वो मुझ में बसर करता है
एक शख्स है जो मुझसे भी ज्यादा मुझ पर असर करता है !
कभी कभी लगता है बदल लूं अपने रास्ते,
मगर अब उसके दर्द की भी आदत है दिल को
जो पूरा ना हो सका वो किस्सा हुँ मैं...
छूटा हुआ ही सही तेरा हिस्सा हुँ मैं...!!

