Type Here to Get Search Results !

education shayari| एजुकेशन शायरी

 education shayari| एजुकेशन शायरी

शिक्षा का अधिकार सबको मिला है
किसी को आसानी से
तो किसी को तमाम मुस्किलो के बाद मिला है ।
Siksha ka adhikar sabko mila hai
Kisi ko aasani se
Toh kisi ko tamam muskilo ke baad mila hai
-------------------------------------------------

एक सीख
तमाम जिंदगी की उम्मीद बन गईं
वो कोई और न कर सका
जो जादू शिक्षा कर गई ।
ek sikh
Tamam zindagi ki ummid ban gayi
Wo koi aur na kar saka
Jo jaadu siksha kar gayi
-------------------------------------------------

संघर्ष शायरी हिंदी

ये एक ऐसे कड़ी है
जिसने चलाई जादू की छड़ी है
जिंदगी मे जो भी हासिल करने की पड़ी है
उसके पीछे शिक्षा खड़ी है ।
Ye ek ese kadi hai
Jisne chalai jaadu ki chadi hai
Zindagi mein jo bhi haasil karne ki padi hai
Uske piche siksha kadhi hai
-------------------------------------------------

हर नाकाम कोशिश के पीछे शिक्षा
हर उस उम्मीद के पीछे शिक्षा
हर इंतहान के पीछे शिक्षा
सारे जहां के पीछे शिक्षा।
Har nakam kosis ke piche siksha
Har uss ummid ke piche siksha
Har imtehan ke piche siksha
Saare jahan ke piche siksha
-------------------------------------------------

शिक्षा पर सुविचार

शिक्षा एक वरदान है
जिसको पाने की
ख्वाहिश में
हजारों ने दिया बलिदान है।
Siksha ek wardaan hai
Jisko paane ki
Khwahish mein
Hazaro ne diya balidaan hai
-------------------------------------------------

जिंदगी का हर पहलू हमने जिया है
जिंदगी का हर इम्तिहान हमने दिया है
और तो कुछ नहीं मगर इस हर नाकाम
कोशिश को शिक्षा ने पूरा किया है ।
Zindagi ka har pehlu humne jiya hai
Zindagi ka har ithihas humne diya hai
Aur toh kuch nahi magar iss har nakam
Kosish ko siksha ne puri kiya hai
-------------------------------------------------

शिक्षा मोटिवेशनल शायरी

कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार,
होके निराश मत बैठना मन को अपने मार,
बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम,
पा लेती हैं मंजिल चीटियाँ भी गिर-गिर कर हर बार…
-------------------------------------------------

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है…
-------------------------------------------------

शिक्षा पर दोहे

संग बड़े बचपन के साथी,
कौन कहा कल जायेगा,
स्कूल में जो संग बिताया,
वक्त बहुत याद आएगा…
-------------------------------------------------

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
इरादों का इम्तिहान बाकी है,
तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है…
-------------------------------------------------

शिक्षा शायरी इमेज

अशिक्षित को शिक्षा दो,
अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता हैं,
मेरा भारत देश महान…
-------------------------------------------------

शिक्षा से ही जीवन
की प्रगति होती है
शिक्षा के बिना मनुष्य
की दुर्गति होती है..!
-------------------------------------------------

Education shayari in English

शिक्षा की सभी विद्यार्थियो
को जरूरत होती है
इसी से उनकी
बौद्धिकता में वृद्धि होती है..!
-------------------------------------------------

किताबो की शिक्षा ज्ञान
का विकास करती है
मगर बड़ो की शिक्षा
बुद्धि का विकास करती है..!
-------------------------------------------------

शिक्षा ही जिंदगी
की असली उड़ान है
यही देती इंसान
को ऊंचा आसमान है..!
-------------------------------------------------

शिक्षित समाज ही देश को तरक्की पर ले जाता है
इसी से नई पीढ़ी का बौद्धिक विकास होता है.!!
-------------------------------------------------

कल का सपना आज बुनेगे
किस्मत पर ना भरोसा करेंगे
मंजिल अपनी आसान नही है
इसलिए हम भी शिक्षित बनेगे.!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad