Type Here to Get Search Results !

pati patni ki shayari| हस्बैंड वाइफ शायरी

 pati patni ki shayari| हस्बैंड वाइफ शायरी

जिंदगी तुम्हारे सिवा कटती नहीं,
तुम्हारी सब यादे दिल से मिटती नही,
तुम इस कदर बस गए हो मेरी आँखों में,
की अब इन निगाहो से तुम्हारी तस्वीर हटती नहीं.
-------------------------------------------------

भगवान का बनाया हुआ,
यह रिश्ता भरा है प्यार और तक्रार से,
लड़ाई और प्यार का सरगम
साथ कभीं न टूटने वाला
ये पति पत्नी का अनोखा संगम !
-------------------------------------------------

पति पत्नी हसबैंड वाइफ लव शायरी

“मेरे लिए हर ख़ुशी का एक ही मतलब हे,
और वो हे तुम्हारा साथ होना.
-------------------------------------------------

पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी की लाइफलाइन हो तुम,
तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता,
क्योकि मेरा पूरा परिवार हो तुम.
-------------------------------------------------

पति पत्नी की दुख भरी शायरी

“जिंदगी जीने के लिए एक हमसफ़र होना चाहिए,
कोई हो या ना हो,
लेकिन दर्द बाटने के लिए एक हमदर्द होना चाहिए.
-------------------------------------------------

”सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी।
-------------------------------------------------

पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस 2 Line

 साथ हम कुछ
इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर
आपका साथ निभाएंगे
-------------------------------------------------

कितने रोमांचक होते थे वो पल,
जब संग होते थे हम और तुम।
-------------------------------------------------

2 line Shayari for Husband

आपको सताना अच्छा लगता है,
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी
याद दिलाना अच्छा लगता है।
-------------------------------------------------

मुश्किलें तमाम हो
पर साथ तेरा हो,
गिरू अगर तो
संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो।
-------------------------------------------------

पत्नी का महत्व शायरी

पति पत्नी में कोई रूठे तो
इक दूजे को मना लो,
दिल में उठे मोहब्बत के
अरमान तो खुलकर बता दो।
-------------------------------------------------

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !
-------------------------------------------------

पति पत्नी का विश्वास शायरी

“तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बड़ा देती है,
उफ ये काजल की लपटें,
मुझे फिर से इश्क करा देती है !
-------------------------------------------------

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और,
आप ही मेरा आसमान हो !
-------------------------------------------------

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है।
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है ।
-------------------------------------------------

दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
-------------------------------------------------

आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad