shayri for love | प्रेमी के लिए शायरी
उनका पीछा करोगे तो वो उतना दूर जायेंगे
थोड़ा ठहर तो जाओ,वो खुद तुम्हारे पास आयेंगे
कास की ये करिश्मा क्यो नहीं होता,
मैं जागता तो रोज हूं जिंदा क्यो नहीं होता.....!!
किस्मत और अपनो का कोई भरोसा नही,
जनाब कभी भी बदल जाते है।
टॉप लव शायरी
आज वो फिर इश्क की दास्ताँ सुनाने आये है,
आज वो फिर प्यार जताने आये है।
जिनके गम के आसूं हम कब के पोंछ चुके,
आज वो फिर हमे रुलाने आये हैं।
देखना है मुझको तो नजदीक आकर देखिए
प्यार भी हो जाएगा नजरें मिला कर देखिए
आपकी महफ़िल में अपना भी कुछ हक है जरूरी
एक पल मेरी तरफ तो जनाब मुस्कुरा कर देखिए
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
दिया दिए से जला लूं तो सुकून आये मुझे,
तुम्हें गले से लगा लूं तो चैन आये मुझे,
मोहब्बतों के सहीफ़े हैं या अज़ाब कोई,
तेरे खतों को जला लूं तो चैन आये मुझे।
तुमसे शनासाई के बाद इल्म हुआ तुम लोग
जिससे मोहब्बत करते हो उसे मार देते हो...🥺
मिल जाता है दो पल का सुकून,
चंद यारो की बंदगी में वरना,
परेशान कौन नहीं अपनी अपनी जिंदगी में
रोमांटिक लव शायरी
लगा दिया है ताला अपने दिल मे मेरी जान,
अब जो इसके लायक होगा वही खोलेगा.🥀
अभी अभी तो आई हूं तेरे जिक्र में
ये ईश्क़-ए-मर्ज़ से फिलहाल दूर रहने दो
अजनबी सा साहिल पर
हर पल बिखरती लहरें खोजता है
ये दिल भी बड़ी जिद्दी है अंजुम
अपना सा दिल खोजता है
Shayri in Hindi
हर किसी शख्स के चेहरे को देखकर कभी नहीं जान सकते
कि वो अंदर ही अंदर किस दर्द से गुज़र रहा होगा
इस लिए भी नहीं पहनता उसकी पसंद के कपड़े
जिस दिन भी पहनता हूँ कोई हादसा हो जाता है
सौ सौ उमीदें बंधती है इक इक निगाह पर
मुझ को न ऐसे प्यार से देखा करे कोई
Gf के लिए रोमांटिक शायरी
तिरे इश्क़ की इंतिहा चाहता हूँ
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ
आपके पैर बहुत खूबसूरत है जुराब पहन कर जमीन पर उतारिएगा
कहीं मेरे बच्चों की जन्नत, मैली ना हो जाये
love shayari😍
मेरे साथ रहोगे तो खुश रहोगे तुम
मेरे बगैर तो खैर मुस्कुराते रह जाओगे !
मुझे सिर्फ एक अफ़साना-निगार ही ना समझा जाए
मैं भी एक दिल रखता हूँ इस बात को भी समझा जाए
तेरे नाम के सदके जब भी उतारे हमने
किसी ने दस मांगे , तो सौ दिए हमने ..
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi
बरसात की भीगी रातों में… .
कुछ इस कदर उनकी याद आने लगी… .
Tip Tip ही सही किसी ने… .
तो दिल से आवाज लगाई… .
अजीब रिश्ता देखो किस तरह है… .
दिल तो आज भी धोखे मे है… .
और धोखेबाज आज भी दिल में है… .
सारा ज़माना तेरे रुख्सार पर फिदा है
हम अकेले तेरी रूह के दीवाने है
निस्वार्थ प्रेम शायरी
अपनी आख़री सांस तक मुस्कुराना है मुझे
आप छाए रहना बस मेरे चेहरे पर खुशी बन कर
मैंने कहा मुझे कयामत देखनी है रू
उसने कहा ठीक है मैं झुमके पहन कर आती हूँ
महसूस किए जाते हैं एहसास जताए नहीं जाते
प्यार और परवाह वही है जो बताए नहीं जाते
शायरी लव रोमांटिक 2 line
मैं मोहोब्बत करने वालों में से हूँ,
किये हुए वादे निभाने वालों में से हूँ।
मेरी वफादारी पर तुम कभी शक मत करना,
मैं गर्मियों में भी चाय पिने वालों में से हूँ।
हां तु दिल से अच्छा है बहोत… .
पर तेरा बदला हुआ मिजा़ज… .
अब तक्लीफ़ देता है बहोत… .
तु जो पहले हुआ करता था… .
अब बदल सा गया है बहोत… .
उस की ही हसरत हैं… .
जिसे दिल से मिटा भी ना संके
ढूढ़ने उस को निकले है… .
जिसे पा भी न सकते है… .
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
तुम जरा कस के थाम लो "हाथ" मेरा
लकीरों' को अच्छा लगेगा "लकीरों" से मिलना
एक शख्स हैं घर जैसा
जो पराए शहर में होकर भी मेरे बेहद करीब हैं
तुम मेरे हो जाओगे किसी रोज़ तो ठीक है
वर्ना मैं एक तरफा प्रेम को ही ख़ूबसूरत लिख दूंगा