Type Here to Get Search Results !

women's day shayari in hindi| वुमंस डे शायरी

 women's day shayari in hindi| वुमंस डे शायरी

Naari ek maa hai usaki pooja karo, Naari ek behan hai usaka sneha karo, Naari ek bhabhi hai usaka aadar karo, Naari ek patani hai usako prem karo, Naari ek didi hai usaka sanmaan karo, Happy women’s day!!!
-------------------------------------------------

Aurat Ka Is Dunya or Us Dunya Mein Maan Hai Aurat Ek Behan Hai Ek Beti Hai 1 Patni Hai Aurat K Beena Yeh Jahan Kuch Bhi Nhi Hai. Aurat Sansar Key Kesmat Hai Fir Bhi Kesmat Ki Maari Hai Aurat Aaj Bhi Zindaa Zalti Hai Fir Bi Kahlati Wo Kurbani Hai
-------------------------------------------------

महिला दिवस पर संदेश

नारी ही शक्ति है नर की,
नारी ही है शोभा घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
तो घर में खुशियों के फुल खिले।,
-------------------------------------------------

 …क्यों त्याग करे नारी केवल क्यों नर दिखलाए झूठा बल
नारी जो जिद्द पर आ जाए अबला से चण्डी बन जाए
उस पर न करो कोई अत्याचार तो सुखी रहेगा घर-परिवार
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
-------------------------------------------------

बहादुर महिला पर शायरी

पापा की वो लाड़ली, माँ की वो जान
दिल नादान, पर करती है सबके लिए
अपनी जान कुर्बान है भाइयों की मुस्कान,
परिवार की शान ये है एक लड़की की पहचान,
-------------------------------------------------

दिन की रौशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई,
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई,
-------------------------------------------------

Women's Day Quotes in Hindi

जिसने बस त्याग ही त्याग किए 
जो बस दूसरों के लिए जिए 
फिर क्यों उसको धिक्कार दो 
उसे जीने का अधिकार दो 
महिला दिवस की शुभकामनाएं
-------------------------------------------------

घर को स्वर्ग बनाती नारी,
घर की इज्जत होती नारी,
देव भी करते जिसकी पूजा,
ऐसी प्यारी मूरत है नारी।
-------------------------------------------------

Women's Day Shayari in english

दुनिया की पहचान है औरत,
हर घर की जान है औरत,
बेटी, बहन, माँ और पत्नी बनकर,
घर घर की शान है औरत।
-------------------------------------------------

मुस्कुराकर, दर्द भुलाकर, रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पथ को रोशन करने वाली वो शक्ति है एक नारी।
-------------------------------------------------

महिला दिवस पर मोटिवेशनल शायरी

बेटी-बहु कभी माँ बनकर,
सबके ही सुख-दुःख को सहकर,
अपने सब फर्ज निभाती है,
तभी तो नारी कहलाती हैं।
-------------------------------------------------

नारी ही शक्ति है नर की,
नारी ही है शोभा घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
तो घर में खुशियों के फुल खिले।
-------------------------------------------------

दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई
जिस घर मे मेरे नाम की तख्ती भी नहीं
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad