Type Here to Get Search Results !

latest shayari in hindi

 latest shayari in hindi | लेटेस्ट शायरी इन हिंदी

ज़ाया न कर अपने अलफ़ज़ हर किसी के लिए,
खामोश रहकर देख तुझे समझता कौन है।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

तुम्ही पे मरता है ये दिल अदावत क्यों नही करता,
कई जन्मो से बंदी है बगावत क्यों नही करता,
जो पहले तुम से थी वो ही शिकायत है ज़माने से,
मेरी तारीफ करता है मोहब्बत क्यों नही करता।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

Sayari

यही अपनी कहानी थी मियां पहले बहुत पहले,
वो लड़की जा हमारी थी मियां पहले बहुत पहले,
रक़ीब आकर बताते है यहाँ तिल है वहाँ तिल है,
ये हमको जानकारी थी मियां पहले बहुत पहले।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

जज़्बात उभरेंगे कभी तुम्हारे भी,
दिल के सिहरन से चोरी चोरी ही सही,
तुम भी मुझे निहारोगे एक दिन,
आज नहीं तो कल किसी न किसी बहाने से सही।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

नई शायरी इन हिंदी 2023

चाहिए तो बस गिरने की हिम्मत,
उठने में वक़्त नही लगता,
अगर ख़त्म हो जाए दिल से डर चोट लगने का,
तो पत्थर भी सख्त नही लगता।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

Lahje samjah aa jate hain mujhey,
bus logon ko sharminda krna achcha nahin lagta.
लहजे समझ आ जाते हैं मुझे,
बस लोगों को शर्मिंदा करना अच्छा नहीं लगता
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

बेस्ट शायरी हिंदी में

Rasm hai kahna he padta hai, Ki sab kuchh theek hai.
Khairiyat se kaun hai sahab, majey me kaun hai.
रस्म है कहना ही पड़ता है, की सब कुछ ठीक है.
खैरियत से कौन है साहब, मजे में कौन है.
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

waar deta hai wo jaan bhi mujpar,
is qadar ladli hun mai uski.
वार देता है वो जान भी मुझ पर,
इस क़दर लाड़ली हूँ मै उसकी.
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

नई शायरी हिंदी Attitude

Kaas tum mere hote,
ya fir ye lafz tere hote.
काश तुम मेरे होते,
या फिर ये लफ्ज़ तेरे होते.
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

Bahot yaad karta hai koi hamen dil se,
na jane dil se ye bhram kyon nahin jata.
बहुत याद करता है कोई हमें दिल से,
न जाने दिल से ये भ्रम क्यों नहीं जाता.
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

हिंदी शायरी दो लाइन

लोग दीवाने हैं बनावट के
हम सादगी लेकर कहाँ जाएँ
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

जिन के आंगन में अमीरी का शजर लगता है,
उन का हर एब भी जमानें को हुनर लगता है।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

Shayri in Hindi

धुंध धुंध सा छाने लगा
जब वो मेरे पास से जाने लगा
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

बैठे थे अपनी मौज में अचानक रो पड़े
यू आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

बिछड़ने की इतनी जल्दी थी उसे
खुद को आधा छोड़ गया मुझमे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad