Type Here to Get Search Results !

dar shayari | डर शायरी

 dar shayari | डर शायरी

दरवाज़ा बंद देख के मेरे मकान का 
झोंका हवा का खिड़की के पर्दे हिला गया
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

तुम्हारे घर में दरवाज़ा है लेकिन
 तुम्हें ख़तरे का अंदाज़ा नहीं है 
हमें ख़तरे का अंदाज़ा है लेकिन 
हमारे घर में दरवाज़ा नहीं है
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

डर शायरी रेख़्ता

बस इक पुकार पे दरवाज़ा खोल देते हैं 
ज़रा सा सब्र भी इन आँसुओं से होता नहीं
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

दरवाज़ा जो खोला तो नज़र आए खड़े वो 
हैरत है मुझे आज किधर भूल पड़े वो
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

निडर शायरी

दरवाज़ा खुला है कि कोई लौट न जाए 
और उस के लिए जो कभी आया न गया हो
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

खुला है दर प तिरा इंतिज़ार जाता रहा
ख़ुलूस तो है मगर एतिबार जाता रहा
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

मौत से डर नहीं लगता शायरी

दीवार ओ दर झुलसते रहे तेज़ धूप में
बादल तमाम शहर से बाहर बरस गया
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

लिए फिरा जो मुझे दर-ब-दर ज़माने में
ख़याल तुझ को दिल-ए-बे-क़रार किस का था
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

खोने का डर शायरी

दर-ब-दर फिरने ने मेरी क़द्र खोई ऐ फ़लक
उन के दिल में ही जगह मिलती जो ख़ल्वत मांगता
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

मैं तिरे दर का भिकारी तू मिरे दर का फ़क़ीर
आदमी इस दौर में ख़ुद्दार हो सकता नहीं
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

डर पर दोहे

थोड़ा-सा तो डर हर दिल में होना चाहिए,
कठिनाइयों को देख कर नहीं रोना चाहिए।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

मंजिल की खोज में जो पहले ही डर जाते हैं,
अपने मुकाम से वो बहुत दूर चले जाते हैं।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

खौफ पर शायरी

डर तो सिर्फ और सिर्फ दिमाग के अंदर है,
जो उससे जीत जाए वो ही सिकंदर है
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

मैं भी डर गया था मुश्किलें देख,
फिर आगे बढ़ गया मंजिलें देख,
खुद राहें मुझे मिलती चली गईं,
मुश्किलें हार गईं मेरा हौसला देख
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

जिसने डर की वजह से मैदान छोड़ दिया,
उसकी किस्मत ने उसका साथ छोड़ दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad