Type Here to Get Search Results !

rishton ka ehsaas shayari | रिश्तों का एहसास शायरी

rishton ka ehsaas shayari | रिश्तों का एहसास शायरी

कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में सैलाब लाते है,
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में बदलाव लाते है,
पर कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में,
एक ठहराव लाते है।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नहीं होता,
इनका कभी भी निरथंक अंजाम नहीं होता,
अगर निभाने का जज़्बा दोनो तरफ हो,
तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

दूरी का एहसास शायरी

हाथ में मोबाइल फोन लेकर,
कितने भी रिश्ते बना लिजीये,
लेकिन जब तक कोई हाथ न पकड़े,
रिश्तो की गर्माहट का अहसास नहीं होता।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

कोशिश कर रहा हूँ कि कोई मुझसे न रूठे,
जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे,
रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाउ,
कि उस रिश्ते की डोर जिन्दगी भर ना टूटे।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

Pyar Ka Ehsaas shayari in Hindi

रिश्ते बनाना इतना आसान है,
जैसे मिट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना,
लेकिन रिश्ते निभाना उतना ही मुश्किल है,
जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

करो अगर प्यार तो धोखा मत देना;
चाहने वालों को दर्द का तोहफा मत देना;
आपकी याद में दिल से रोता होगा;
प्यार में उसको कभी धोखा मत देना।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

रिश्तों का एहसास

कांच को चाहत थी पत्थर को पाने की,
एक बार फिर टूट कर बिखर जाने की,
बस इतनी सी चाहत थी उस दीवाने की,
अपने टुकड़ो मे उसकी तस्वीर सजाने की…
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

काश उस जाते हुए वक़्त को रोक सकते,
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
न जाने कितनी यादे जो आपने दी हमे,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते..
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

एहसास शायरी 2 लाइन

काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताता,
पीछे से आकर वो हमारी आँखो को छुपाता,
हम पुछ्ते की कौन हो तुम,
और वो हस कर खुदको हमारी जान बताता…
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

काश खुशियों कि एक दुकान होती
और उसमे हमारी पहचान होती
ले लेते आपके लिए सारी खुशियाँ
चाहे उनकी कीमत हमारी जान होती !
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

समय और रिश्ते

घर से दूर रहने पर मां का महत्व समझ में आता हैं,
और पैसे कमाते समय पिता का महत्व समझ में आता है।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

एहसास भी है रिश्तों का है वफ़ा,
जिसने भरी महफ़िल में खुद इज़हार किया,,
अब भी है क्या वो मुझसे खफा।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

रिश्तो का अहसास Status

रिश्ता तोड़ने वाला हर शख्स बेवफ़ा नही होता,
कभी कभी जिम्मेदारियां मजबूर करती हैं।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला कितना भी,
अपना क्यों न हो, दिल से उतर ही जाता है।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

साथ निभाने वाले आपका साथ अवश्य निभाते है,
वो कभी भी हालातों का बहाना नहीं बनाते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad