very sad shayari in hindi for life boy & girl | वेरी सेड शायरी इन हिंदी फॉर लाइफ
किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है
--------------------------------------------------
ख़फ़ा सब है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं।
--------------------------------------------------
कही दूर तक साथ चलना था,
कही दूर ही चले गए।।
--------------------------------------------------
इश्क़ ख़ुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कन्धा है।।
--------------------------------------------------
सैड शायरी हिंदी 2 Line boy
किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,
कि अब किसी पर भरोसा नहीं होता।।😢
--------------------------------------------------
आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
--------------------------------------------------
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है,
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है।
--------------------------------------------------
दिल तोड़ने वालो का कुछ नही जाता है, लेकिन
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।
--------------------------------------------------
sad shayari😭 life 2 line english
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया।
--------------------------------------------------
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।
--------------------------------------------------
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम, तुम्हे कैसे निकाल दूँ।जिनको साथ नहीं देना होता..,वो अक्सर रूठ जाया करते हैं!!
--------------------------------------------------
दूरियों का गम नहीं अगर,फासले दिल में न हो…,नजदिकियां बेकार है,अगर जगह दिल में न हो।।
--------------------------------------------------
sad shayari😭 life in hindi
मोहब्बतों के बाज़ार मेंनफ़रत नहीं मिला करती..,लेकिन नफ़रतों के बाज़ार में,अक्सर मोहब्बत मिला करती है!!
--------------------------------------------------
मोहब्बत में क्यों वेब्फ़ाइ होती है
सुना था प्यार में गहराई होती है,टूट कर चाहने वाले के नसीब में,क्यों सिर्फ फिर तन्हाई होती है…!!
--------------------------------------------------
डायरी अब कुछ पुरानी सी हो गयी हैं,…मगर उन ग़ज़लों से लिपटी यादें,अब भी ताज़ी हैं…!!*
--------------------------------------------------
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!
--------------------------------------------------
sad line शायरी 😎😎
जिंदगी की तमन्ना तो कब की मर चुकी है,
जिंदा हैं इसलिए की हमारी जिम्मेदारियां कौन उठाएगा !!
--------------------------------------------------
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं !!
--------------------------------------------------
मेरी जिंदगी मुझे ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर चुकी है,
कि मजबूरी है जीने की और चाहत है मरने की !!
--------------------------------------------------
sad shayari😭 life girl
लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है,
चलिए छोड़िए कौन सी पहली दफा हैं !!
--------------------------------------------------
ज़िंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे..
--------------------------------------------------
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं..
--------------------------------------------------
तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना ने , तुम्हारे बगैर रहने पर मजबूर कर दिया।💔🥀
--------------------------------------------------
sad shayari😭 life 2 line boy
एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी,एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया।🙂🥀
--------------------------------------------------
बहुत रोई वो मुझे मोत से जगाने के लिये ;मैँ मरता ही नहीँ ,अगर वो रो लेती मुझे पाने के लिये । 🙂🖤🥀
--------------------------------------------------
बरबाद कर देती है मोहब्बत,हर मोहब्बत करने वाले को, क्योंकि इश्क़ हार नही मानता, और दिल बात नही मानता।😢 😭
--------------------------------------------------
आख़िर तुम भी आइने की तरह ही निकले,जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए।