Type Here to Get Search Results !

चार लाइन दर्द भरी शायरी | 4 line dard bhari shayri

चार लाइन दर्द भरी शायरी | 4 line dard bhari shayri

मुस्कुराना भी एक कला है,
ये वो नायाब तोहफा है
जो ना हर किसी को मिला है।
--------------------------------------------------

मुस्कुराहट ही चेहरे की असल रौनक है साहब,
ये पार्लर तो ज़माने में बेफिजूल ही खुले हैं।
--------------------------------------------------

रोने को गम अगर कम नहीं,
मुस्कुराहट की वजह भी तो बहुत हैं।
--------------------------------------------------

रिश्तों की दर्द भरी शायरी 2 Line

जीने के दिन हैं चार,
मुस्कुरा के गुज़ार ना यार।
--------------------------------------------------

मुस्कुरा के चल दे,
कि रोने को ज़िंदगी बहुत छोटी है।
--------------------------------------------------

एक दर्द के हसरतों का मेला हैं मेरे सीने मे,
फिर भी तमन्ना रखता हूँ वफा़ से जीने मे..!!
Ek Dard Ki Hasrat Hai Mere Seene Mein,
Fir Bhi Tamanna Rakta Hu Wafa Se Jeene Mein..!!
--------------------------------------------------

अब कोई हसरत ना रही किसी से वफा़ पाने की,
दिल इस कद्र टूट गया जरूरत ना रही दर्द बताने की..!!
Ab Koi Hasrat Naa Rahi Kisi Se Wafa Paane Ki,
Dil Is Qadr Tut Gya Jarurat Na Rahi Dard Batane Ki..!!
--------------------------------------------------

लड़कों की शायरी दर्द भरी

उन्होंने मेरे दिल को आजमा कर देख लिया,
एक धोखा हमनें भी खाकर देख लिया
क्या हुआ अगर हमारा दिल टूट भी गया,
उन्होंने तो अपना दिल बहला कर देख लिया..!!
Unhone Mere Dil Ko Aazma Kar Dekh Liya,
Ek Dhokha Humne Bhi Khakar Dekh Liya,
Kya Hua Agar Humara Dil Tut Bhi Gya,
Unhone To Apna Dil Bahla Kar Dekh Liya..!!
--------------------------------------------------

मोहब्बत की ये सारी रस्मों को तोड दूं
तू दिल मे रख ले तो मैं ये जमाना छोड दूं..
Mohobbat Ki Ye Saari Rashme Tod Du,
Tu Dil Me Rakh Le To Ye Jamana Chhod Du..
--------------------------------------------------

छलक उठे आसूं जब लबों पे उसका नाम आया,
दिल टूटा था इसलिए कुछ कह ना पाया
हमनें ऐसे ही गुजारी हैं मोहब्बत मे रातें,
जब तक आसूं ना आये दिल को चैन ना आया..!!
Chhalak Uthe Aanshu Jab Labo Pe Uska Naam Aaya,
Dil Tuta Tha Isliye Kuch Keh Naa Paya,
Humne Aise Hi Guzari Hai Mohobbat Me Raate,
Jab Tak Aanshu Na Aaye Dil Ko Chain Naa Aaya..!!
--------------------------------------------------

उस दिन चाहेगी मुझे तू, मेरी तरह,
जब कोई छोड़ देगा तुझे तेरी तरह।
--------------------------------------------------

सबसे दर्द भरी शायरी

दर्द में भी आप मुस्कुराना सीख गए,
मतलब कि अच्छे से जीना सीख गए।
--------------------------------------------------

रोती हुई आँखे कभी, झूठ नहीं बोलती क्योंकि,
आंसू तभी आते हैं, जब कोई अपना दर्द देता है।
--------------------------------------------------

दिल में छुपी है वो दर्द की बातें,
जो लब पर न आने देते हैं हम।
--------------------------------------------------

उदासी से मुहब्बत हो गई है हमें
के चाहत से नफरत हो गई है हमें।
--------------------------------------------------

आज वो फिर इश्क की दास्ताँ सुनाने आये है,
आज वो फिर प्यार जताने आये है।
जिनके गम के आसूं हम कब के पोंछ चुके,
आज वो फिर हमे रुलाने आये हैं।
--------------------------------------------------

दुःख दर्द भरी शायरी

कभी हम उनकी रात दिन में थे शामिल,
अब ख़यालों में भी मौजूदगी नहीं हासिल।
--------------------------------------------------

हर एक उलझे सवाल को,
उनके जवाब की तमन्ना है।
मौत से पहले वो रूबरू हो,
उनसे मुलाक़ात की तमन्ना है।
--------------------------------------------------

अगर बिकने पर आ जाओ तो,
घट जाते हैं दाम अक्सर।
ना बिकने का इरादा हो तो,
कीमत और बढती है।
--------------------------------------------------

जख्म कुछ इस कदर दिए तुमने,
कि हमें इश्क के नाम से ही नफरत होने लगी।
--------------------------------------------------

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता 
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता
--------------------------------------------------

दोस्तों को भी मिले दर्द की दौलत या रब 
मेरा अपना ही भला हो मुझे मंज़ूर नहीं
--------------------------------------------------

ख़ंजर चले किसी पे तड़पते हैं हम 'अमीर' 
सारे जहाँ का दर्द हमारे जिगर में है
--------------------------------------------------

इश्क़ से तबीअत ने ज़ीस्त का मज़ा पाया 
दर्द की दवा पाई दर्द-ए-बे-दवा पाया
--------------------------------------------------

चार लाइन की शायरी

अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे 
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे
--------------------------------------------------

हर एक उलझे सवाल को,उनके जवाब की तमन्ना है.
मौत से पहले वो रूबरू हो,उनसे मुलाक़ात की तमन्ना है,,
har ek ulajhe savaal ko,unake javaab kee tamanna hai.
maut se pahale vo roobaroo ho,unase mulaaqaat kee tamanna hai,,
--------------------------------------------------

तालुक्कात उनसे पुराने वाले नहीं रहे,
वक़्त ने एक लम्बी दूरी तय कर दी और,,
अब मुलाकातों के ज़माने नहीं रहे,,
taalukkaat unase puraane vaale nahin rahe,
vaqt ne ek lambee dooree tay kar dee aur,,
ab mulaakaaton ke zamaane nahin rahe,,
--------------------------------------------------

आज वो फिर इश्क की दास्ताँ सुनाने आये है,
आज वो फिर प्यार जताने आये है।
जिनके गम के आसूं हम कब के पोंछ चुके,
आज वो फिर हमे रुलाने आये हैं,,
aaj vo phir ishk kee daastaan sunaane aaye hai,
aaj vo phir pyaar jataane aaye hai.
jinake gam ke aasoon ham kab ke ponchh chuke,
aaj vo phir hame rulaane aaye hain,,
--------------------------------------------------

खामोश-सा हो गया है..
तुम्हारे बाद ज़िंदगी का मंज़र.
कभी गुल खिला करते थे..
अब तो हैं मुद्दतों से बंजर..
--------------------------------------------------

वो जिंदगी ही क्या जिसमे इश्क नही..
वो इश्क ही क्या जिसमे यादें नही..
और वो यादे ही क्या जिसमे तुम नही..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad