4 line love shayari in hindi for girlfriend
ना अब कोई सफाई होगी ,
ना अब कोई बड़ाई होगी ,
हाँ मै गन्दा हूँ बस बात खतम ,
अब होगी तो सिर्फ मेरी बुराई होगी
============<<<============
शीशा ग़र दो बार भी टूटे उसके
टुकड़े जुड़ते नहीं है,,
इंसान हैं टूट कर संभल सकते हैं
बिखर कर जुड़ना मुस्किल होता है..
============<<<============
शायरी लव रोमांटिक 4 Line
कोई हाथ ना मिलाएगा
जो गले मिलोगे तपाक से ,
यह नए जमाने का शहर है
जरा फासले से मिला करो....
============<<<============
मेरी मोहब्बत है तु कोई मज़बूरी तो नही,
तु मुझे चाहे या मिल जाये जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है क्या बसी है मेरी साँसों में
तु सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही..!!
============<<<============
love shayari😍
सारा मसला चाहत का है.
यू बातें करना छोड़ देने से..
ना ही फ़िकर खतम होती है..
और ना ही प्यार खतम होता है..
============<<<============
उसे इश्क़ किसी और से था,
पर मेरा शिद्दत से चाहना पसंद था उसे।
कुछ नहीं चाहा था उसे छोड़कर ,
सबकुछ मिला बस एक उसे छोड़कर..!🙃
============<<<============
बेहतरीन 4 लाइन शायरी
दुनिया का सच...
पड़ोसी पड़ोसी के काम आए तो कोई बात नहीं
लेकिन पड़ोसी पड़ोसन के काम आये तो बवाल।
============<<<============
कितने मजबूर हैं हम मोहब्बत के हाथों
न तुझे पाने की हैसियत न तुझे भूलने का हौसला।
============<<<============
शायरी लव रोमांटिक 2 Line
"अक्सर" लोग पूछते हैं बिछड़ने की वजह...
मैं खुद की गलती बताकर, तुम्हारी "इज्जत" बढ़ा देती हूँ .....!
============<<<============
दोस्ती के बाद मोहब्बत हो सकती है ,
मगर मोहब्बत के बाद दोस्ती हरगिज़ नहीं !!
============<<<============
4 line Shayari Attitude
शायरी ख़ून में शामिल है मगर यूँ भी नहीं
जो भी मिल जाए उसे शे'र सुनाने लग जाएं
============<<<============
हाल ए दिल सबसे छुपाने में मजा आता है ,
आप पूछे तो बताने में मजा आता है ।।
============<<<============
4 Line Shayari on Life in Hindi
ज़िन्दगी में मिला हर शख्स होली सा होता है।
कोई रंग बदल देता है, तो कोई ज़िन्दगी रंगीन कर देता है।🙂
============<<<============
खुद की रूह से रूठ जाता हूँ,
हाँ, कभी-कभी मैं टूट जाता हूँ..💜
============<<<============
Shayri in Hindi
ख्वाहिश ए जिंदगी बस इतनी सी है कि ;
साथ तुम्हारा हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो.!!😊
============<<<============
तुम मेरी चाहत की एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ पाए ,
तो मैं कैसे मान लूं तुम पढ़े लिखे हो !😜
============<<<============
Stylish 💕 😘 Shayari प्यार❤ Hindi
तुमसे मिलकर लगा ,
अब क्या मिलना किसी और से !!❤️
============<<<============
जिंदगी की बस इतनी सी हकीकत है
कल जो रंग था,आज वो दाग है। 🙂
============<<<============
मरीज़-ए-मोहब्बत हूं, इक तेरा दीदार काफी है,
हर एक दवा से बेहतर, निगाहे-ए-यार काफी है..!!❤️