बेस्ट शायरी हिंदी में | best shayri hindi mein
मुझे इस बात का गम नहीं कि बदल गया ज़माना;
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो, कहीं तुम ना बदल जाना!
--------------------------------------------------
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई;
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई;
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई;
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
--------------------------------------------------
दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींदों में ख्वाब उनका था;
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा;
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था!
--------------------------------------------------
बेस्ट शायरी स्टेटस
दिल की धड़कन रुक सी गई;
सांसें मेरी थम सी गई;
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला;
कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई!
--------------------------------------------------
तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी;
वहीँ से शुरू होती है जिंदगी हमारी;
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर;
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी!
--------------------------------------------------
सिर्फ एक अच्छी दोस्ती ही मन को शांति देती है।
--------------------------------------------------
सबसे बढ़िया शायरी उनके हाथों से नहीं बनती जो पेन को सबसे लंबे समय तक पकड़ सकते है, बल्कि उनके हाथों से जो अपने दर्द को सबसे लंबे समय तक थामे रहते हैं।
--------------------------------------------------
Urdu mein shayari
समय बदलाव लाता है लेकिन यदि आप मैं बदिलाव नहीं आता, तो आप अतीत की बात बन कर रह जाओगे।
--------------------------------------------------
हर काल से एक सीखने का पाठ होता है।
--------------------------------------------------
खुद का प्रेम करोगे तो आपका हृदय और आत्मा
सबसे उच्चतम स्तर होगी।
--------------------------------------------------
जिस मोहब्बत से हम देखते है।
ऐसी मोहब्बत से देखने के लिए उन्हें हमारी आँखे ट्रांसप्लांट करवानी पड़ेगी।
--------------------------------------------------
बेस्ट शायरी हिंदी में Life
कैसे हुआ तुमसे इतना क्लोज पता नहीं
पर अब अगर तुमने दूर किया तो
मै मौत के क्लोज हो जाउंगा..!!
--------------------------------------------------
इंसान का अगर मन बेचैन हो ना तो
फिर उसे खुद के घर में भी सुकून नहीं मिलता..!!
--------------------------------------------------
महफिल तेरी मेरी रोशन ए शाम होगी
तू हां तो कर जान तेरी मांग मेरे नाम होगी..!!
--------------------------------------------------
अगर लड़की को नई मर्द से इज्जत मिलने लग जाए
तो वह अपनी 5 साल पुरानी मोहब्बत को भी भूल सकती है..!!
--------------------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन
चाहने वाले तो लाखो है जनाब
एक समझने वाला मिल जाए
तो ही लाइफ खुशनुमा है..!!
--------------------------------------------------
हम भी क्या ज़िंदगी गुज़ार गए
दिल की बाज़ी लगा के हार गए
--------------------------------------------------
बक रहा हूँ जुनूँ में क्या क्या कुछ
कुछ न समझे ख़ुदा करे कोई
--------------------------------------------------
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है
--------------------------------------------------
पढ़ने वाली शायरी हिंदी में
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं
--------------------------------------------------
अजब चराग़ हूँ दिन रात जलता रहता हूँ
मैं थक गया हूँ हवा से कहो बुझाए मुझे
--------------------------------------------------
सिर्फ एक सफ़ाह
पलटकर उसने,
बीती बातों की दुहाई दी है।
फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी
रिहाई दी है।
--------------------------------------------------
बेस्ट शायरी Attitude
अब काश मेरे दर्द की कोई दवा न हो
बढ़ता ही जाये ये तो मुसल्सल शिफ़ा न हो
बाग़ों में देखूं टूटे हुए बर्ग ओ बार ही
मेरी नजर बहार की फिर आशना न हो
--------------------------------------------------
जो दिल के करीब थे ,वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे ,हम मशहूर हो गए
--------------------------------------------------
अब जानेमन तू तो नहीं,
शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें।
--------------------------------------------------
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
--------------------------------------------------
ये ना पूछो,कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,जिसे ये जिंदगी सब देती है
--------------------------------------------------
हासिल-ए-जिंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं
--------------------------------------------------
छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है, हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है, दिल का दर्द सुनाए तो किसको, जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है
--------------------------------------------------
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
--------------------------------------------------
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी, सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ