दर्द शायरी फोटो | dard shayri photo

Shayri Ki Dayri
0

दर्द शायरी फोटो | dard shayri photo 

दर्द शायरी फोटो | dard shayri photo

फिर तुम आ गई मेरे ख्वाबों में सपनो की तरह

अपनी मासूमियत और भोलेपन से और कितना सताओगी

----------------------------------

ऐसे ना हर बात पर चौक जाया करो 

ये दिल का मामला है थोड़ा थोड़ा डर तो लगता ही है 

----------------------------------

गम भरे फोटो डाउनलोड

रूठ जाओ तो भी मना सकते थे हम भी 

शर्त ये है की दिल में उतरने की मनाही है 

----------------------------------

मोहब्बत के मारे हो तुम 

इश्क गैरो से नही 

सुबह की चाय से किया करो 

----------------------------------

दर्द फोटो boy

दर्द शायरी फोटो | dard shayri photo

इश्क के बाजार में मोहब्बत में भी मिलावट होने लगी है 

मोहब्बत तो नज़र से दिल तक जाती है

और बेड पर खत्म हो जाती है 

----------------------------------

चेहरे पर तेरे मुस्कान रहे 

कभी तुम्हे गम ना मिले 

मोहब्बत हो जाए तुम्हे औरों से 

खुदा करे तुम्हे हम ना मिले 

----------------------------------

दर्द शायरी फोटो Boy

आप भी मोहब्बत की राहों से मत गुजरना 

सुना है राहों में सैकड़ों दिल के टुकड़े बिखरे हुए मिलते है 

----------------------------------

दिल तोड़ के रख देते है कुछ अपने ही लोग 

हर वक्त गलत किस्मत नही होती 

----------------------------------

दर्द भरी शायरी फोटो HD

दर्द शायरी फोटो | dard shayri photo

अपने ही देते है जख्म दिल पे

गैरो को क्या पता की 

कौन सी नस दबाने पर दिल में दर्द होता है 

----------------------------------

ख्वाबों में ही मिल लिया करो जान 

औरों को पता लगते ही 

मोहल्ले में खबर आग बन जायेगी 

----------------------------------

जिंदगी की दर्द भरी शायरी फोटो

हम अपने ही दिल के हारे हुए लोग है साहब 

क्या,कैसे,क्यों पूछ के पुराने जख्म न कुरेदिये

----------------------------------

गैरो की दुआएं ही दवा होती है साहब 

मोहब्बत के लिए ये दिल अब काबिल ही नही 

----------------------------------

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

दर्द शायरी फोटो | dard shayri photo

हालत नाजुक हो गई है मेरे दिल की 

बात ये है की कोई मोहब्बत भरी निगाहों से न देखे मुझे 

----------------------------------

गुमनाम जिंदगी में भी जीना आसान हो जाती है  

मोहब्बत हो ! तो भीड़ में भी अपनो की पहचान हो जाती है 

----------------------------------

दर्द भरे फोटो

अब और ना बताओ हमे मोहब्बत की बाते

टूटे हुए लोग है हम 

अब औरों के बहकावे में नहीं आते

----------------------------------

बातों ही बातों में हमे इश्क बताया ना करो 

मोहब्बत में टूटे है हम सताया ना करो 

प्यार तो हुआ था वर्षो पहले 

टूटे हुए है हम अब प्यार जताया ना करो 

----------------------------------

दर्द भरी फोटो HD

दर्द शायरी फोटो | dard shayri photo

हम बिखरे हुए लोग है 

हमे समेटने की कोशिश न करे 

अन्यथा आप खुद बिखर सकते है 

----------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

होश में आओ कदमों को संभालो 

होश में आओ कदमों को संभालो 

जो कल तूने उसकी याद में पी रखी थी

वो अभी तक ना उतरी है 

----------------------------------

और कितनों की लिखोगे तुम मोहब्बत की कहानियां 

यहां हर एक दिल टूटा हुआ है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !