First crush Shayari in Hindi | First Love Shayari for Girlfriend in Hindi
मैं चाहता था मुझसे बिछड़ कर वो ख़ुश रहे
लेकिन वो ख़ुश हुआ तो बड़ा दुख हुआ मुझे
----------------------------------
हमारे बाद तेरे इश्क में नये लड़के
बदन तो चूमेंगे जुल्फें नहीं संवारेंगे
----------------------------------
First Love Shayari in Hindi 2 Line
तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा
मगर वो आँख हमारी कहाँ से लाएगा
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत रुलाएगा
----------------------------------
Heart Touching शायरी लव स्टोरी 2 line
धमकियाँ भी उसकी... ज़हर होती हैं...
मैं मान लूँ तो गुस्सा हो जाता है.... ना मानूँ तो रूठ जाता है...
----------------------------------
फर्स्ट लव स्टेटस in english
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में
मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं
----------------------------------
हिम्मत, ताकत, प्यार, भरोसा जो है सब इनसे ही है
कुछ नम्बर हैं जिन पर मैंने अक्सर फोन लगाया है
----------------------------------
फर्स्ट लव स्टेटस in Hindi
तुम्हारी ओर से हाँ में इशारा चाहता हूँ मैं
भुला दो तुम गिले शिकवे सहारा चाहता हूँ मैं
मैं ख़ुद से ही न मिल पाया तुम्हें खोकर मेरे हमदम
तुम्हें पाकर नहीं खोना दुबारा चाहता हूँ मैं
----------------------------------
लव स्टोरी Romantic शायरी
वो एक शख़्स अगर ....हिमायत करे मेरी ,,
मै दो जहां को बताऊं __मोहब्बत ऐसे होती है♥️
----------------------------------
First Love Shayari in Hindi
खामोश मत रहा करो, बताओ कुछ,
बताती हुई अच्छी लगती हो
ये क्या है मायूश क्यों हो, मुस्कराओ,
मुस्कराती हुई अच्छी लगती हो
----------------------------------
लाखों सदमें ढेरों ग़म, फिर भी नहीं हैं आंखें नम
इक मुद्दत से रोए नहीं, क्या पत्थर के हो गए हम
----------------------------------
First love shayari in english
पिछले जन्म में लगता है अधूरी रह गयी होगी मोहब्बत अपनी,,,
इस जनम में वरना इतनी दीवानगी ना होती।।♥️
----------------------------------
तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं
एक ज़रा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं
----------------------------------
लव ❤😘 स्टेटस
कितना जानता होगा वो शख्स मेरे बारे में,
मेरे मुस्कुराने पर जिसने पूछ लिया - तुम उदास क्यों हो?
----------------------------------
वो एक शख्स अगर हिमायत करे मेरी ,
मै दो जहां को बताऊं... मोहब्बत ऐसे होती है ..!!
----------------------------------
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम शायरी
हर पल हर लम्हा वो मुझ में बसर करता है
एक शख्स है जो मुझसे भी ज्यादा मुझ पर असर करता है !!
----------------------------------
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए.
----------------------------------
पहला प्यार भुलाया नहीं जाता शायरी
वो किसी के बाप से भी ना डरने वाला लड़का...
मेरे रूठ जाने से रो पड़ता है।।
और क्या सबूत मांगूँ कि वो मुझसे कितनी मोहब्बत करता है।।
----------------------------------
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरे यादों से,
मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं।📚📚
----------------------------------
प्यार शुरू करने की शायरी
निभाना जिसको कहते है वो कुछ लोगों को आता है ,
बहुत आसान है ये कहना कि.. मुझे मोहब्बत है तुमसे..!!
----------------------------------
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई जैसे एहसाँ उतारता है कोई
देर से गूँजते हैं सन्नाटे जैसे हम को पुकारता है कोई 🥀🥀
----------------------------------