Instagram hindi shayari | इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love
प्यार भरे एहसास लिखें हैं।
तुमको अपने पास लिखें हैं।
पूरी दुनिया अपनी है पर।
तुमको सबसे खास लिखें हैं।
============================
इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी Attitude boy
खयालों ने की है तेरी गुजारिश,
इक लम्हे के लिए खयाल बन जाओ,
हर खयाल पे हो बस तेरी ही दस्तक,
बेखयाली में भी तुम्ही याद आओ।
============================
Instagram स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2023
जिन्दगी का सबसे खुबसूरत ख्याल हो तुम ,
इश्क और इबादत दोनो मे बेमिशाल हो तुम ..!!
============================
गजब की चीज है तुम्हारी मुस्कुराहट भी,
कातिल भी है,और गम की दवा भी।।
============================
यें दूरियाँ तो बस नाम की हैं जाना,
देखो मेरी साँसों में महक रहे हो तुम।
============================
इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी Love
मौत आ जाये,
पर जो नसीब में ना हो उसपे दिल कभी ना आये।😒
============================
Instagram Shayari love 2 line
वो छुपाते हैं दास्ताने इश्क़,
चेहरे की चमक तो बयां कर देती है,
वो सी लेते हैं लब अपने,
उनकी शायरी अफसाने बयां कर देती है।
============================
इंस्टाग्राम बायो शायरी Love
जरा गौर से पढ़ लो, हमारी शायरी तुम!
तुम्हारा जिक्र नहीं, मगर तुम ही तुम हो!
============================
मेरे लफ़्ज़ों में तुम हो, तुम्हारी कहानी में मैं,
मेरी आँखों में तुम हो, तुम्हारे सपनों में मैं,
मेरी यादों में तुम हो, तुम्हारे ख़यालों में मैं,
मेरी मोहब्बत तुम हो, तुम्हारा ‘इश्क़’ मैं ..
============================
खूबसूरत तो हर कोई हुआ करता है,
निखरता वही है , जिस पर रंग ए महबूब चढ़ा हो ।
============================
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Attitude
हर रंग लग गया देह पर,
फिर भी तन ना लाल हुआ..!
लेकिन जब मिली नजर
तुमसे मेरा रोम रोम गुलाल हुआ..!!
============================
जब जब भी तू मेरे साथ हुआ करता है,
खुद के होने पर विश्वास हुआ करता है,
देख लेता हूं तेरी आंखों में चेहरा अपना,
हाय! ये इश्क भी बिंदास हुआ करता है।।
============================
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love Attitude
हर हर्फ जो मैंने लिखा,
इसमें तू मौजूद है,
तुझसे शुरू है इश्क़ मेरा,
तुझ तक ही महदूद है...!!
============================
पत्थर है तेरे हाथ में या कोई फूल है,
जब तू क़ुबूल है तेरा सब कुछ क़ुबूल है ।
============================
Instagram Shayari Love copy paste
अपने अल्फाजो में दिल की हर बात लिखता हूं,
कि उसके इश्क में जीता हूं उसके इश्क में मरता हूं।।
============================
दिल से पढ़ना मेरे लिखे सारे अल्फाजों को ,
मैं फ़कत लफ्ज़ नही मेरा इश्क़ लिखता हूँ ।
============================
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love 2 Line
चाँद को हुस्न गुलाबों को नजाकत दी है,
उसनें मिट्टी को भी इंसान की सूरत दी है,
चाहता हूँ के तेरे साथ कटे उम्र मगर,
वक़्त ने चंद लम्हों की इजाज़त दी है ।
============================
कुछ ऐसा सकून उसकी आँखों के मयख़ाने में है,
लुत्फ़ पीने में नहीं,बल्कि उनमें डूब जाने में है ।
============================
Bio शायरी Love
मैं तुम्हारी सुकून की रात,
तुम मेरी खुशनुमा सुबह हो,
मेरी धड़कनें तुमसे चलती,
तुम मेरे जीने की वजह हो।।