Type Here to Get Search Results !

farewell shayari for seniors | फेयरवेल शायरी फॉर सीनियर्स

farewell shayari for seniors | फेयरवेल शायरी फॉर सीनियर्स 

farewell shayari for seniors | फेयरवेल शायरी फॉर सीनियर्स

एक ऐसे बॉस को विदाई, जिसने अपने अधिकार का प्रयोग हमें सफलता की ओर आकर्षित करने के लिए किया, न कि हमारी पोस्ट पर हुकूमत चलाने के लिए।”
--------------------------------------------------

”आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं… आपको हम विदा आज कर दें मगर, बॉस आप जैसा नहीं है कहीं।”
--------------------------------------------------

बॉस तो बहुत आयेंगे, पर आपके जैसी शान नहीं होगी सदा विजेता होने की, ऐसी पहचान नहीं होगी यहां सबको पता है यह बात कि आपके जाने के बाद यह कंपनी तो होगी पर आज जैसी उड़ान नहीं होगी।”
--------------------------------------------------

Farewell Shayari for Seniors by juniors in Hindi

”आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।”
--------------------------------------------------

”है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।”
--------------------------------------------------

आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा, आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा, आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा।
Apke jane se har taraf sannata chhayega, apko yaad karke ye dil bhi udaas hoga, apko ho na ho par aapki kami ka ehsaas hume jarur hoga.
--------------------------------------------------

जिंदगी भर आपने अपना फर्ज निभाया, रोते हुये को हसना सिखाया, कमजोरों को लड़ना सिखाया, दर बदर भटकते लोगों के मार्ग पर दिया जलाया, पर आज आपके विदाई के दिन आपकी यादों ने हमे जरूर रुलाया।
Jindagi bhar apne farz nibhaya, Rote huye ko hasna sikhaya, Kamjoro ko larna sikhaya, Dar badar bhatakte logo ke marg par diya jalaya, Par aaj apke vidai ke din apki yadon ne hume jarur rulaya.
--------------------------------------------------

Farewell shayari for seniors by juniors funny

कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए, जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए, आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।
Kabhi nalayak hua karte the, aaj layak ban gaye, jindagi me na jane kab kya kar gaye aap hi batao ab kaise kar de aapko alvida....jinki siksha aur pyaar se ham aaj kya se kya ban gaye.
--------------------------------------------------

पत्थर थे हम सभी, ज़िंदा हो गए, जिनकी दुआ से सच्चे इंसान बन गए, ऐसे महान आत्मा को कैसे करे विदा जिनकी सीख से कहाँ से कहाँ पहुँच गए।
Pathar the ham sabhi, jinda ho gaye, jinki duaa se sache insan ban gaye, aise mahan aatma ko kaise kare vida jinki sikh se kaha se kaha pahuch gaye.
--------------------------------------------------

विदा होकर आज यहां से चले जाओगे, पर हमारी हर यादों में तुम्हारा नाम होगा, जब होंगे जिंदगी में कामयाब तो एहसान सिर्फ तुम्हारा होगा।
Vida hokar aaj yaha se chle jaoge, par hmari har yaad me tumhara naam hoga, jab honge jindagi me kamyab to ehsaan sirf tumhara hoga.
--------------------------------------------------

Farewell shayari for Seniors in punjabi

इक शुरुआत सी खुशनुमा हो गई, मिल के चलने की रुत सी यहां हो गई।
--------------------------------------------------

जब जरूरत थी परिवार की, आपसे मिल गया.. जब जरूरत पड़ी प्यार की, आपसे मिल गया... यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां, जब जरूरत पड़ी यार की, आप मिल गये। 
--------------------------------------------------

थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े, थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।
--------------------------------------------------

Farewell shayari for seniors pdf

मिली- जुली खुशी, गम की भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के मौके पर यह कि हो आपके जीवन की शुभ शुरुआत।"
--------------------------------------------------

आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं... आपको हम विदा आज कर दें मगर, आप जैसा नहीं है कहीं।
--------------------------------------------------

वो जो जाते हैं स्कूल उन रास्तों से जुदा हम हो गए
आज अपने स्कूल से विदा हम हो गये..!
--------------------------------------------------

Shayari on farewell in Urdu

मुश्किलों से .भाग जाना आसान होता है
मुश्किलों .से .भाग .जाना आसान होता है
हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है..!
--------------------------------------------------

आप का साथ धूप में छांव है ,
आपका साथ समंदर में नाव है ,
आपका साथ अन्धकार में प्रकाश है
कर रहे हैं आज आपको विदा
पर दिल में आपका ही नाम है…!!
--------------------------------------------------

Farewell quotes for seniors by juniors

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आयी है ,
दिल भी बेचैन है और सांसे भी थम आयी है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन
होने लगी बेचैनी और आंख भर आयी है…!
--------------------------------------------------

दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे!!
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे!!
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना!!
गिन भी न पाओगे इतने थप्पड़ लगाएंगे!!
--------------------------------------------------

भले ही आप जा रहे हैं यहां से, पर शान हम बनाएंगे,
हमेशा ही विजेता रहने की, यही पहचान हम बनाएंगे,
गम न करो कि आपके जाने के बाद यहां क्या होगा,
कंपनी को ऊंचाई तक पहुंचाने की उड़ान हम बनाएंगे।
--------------------------------------------------

बहुत सीखा आपसे और नए-नए काम मिले,
आपने हमेशा यही चाहा कि हमें नई पहचान मिले,
सच कहूं, तो कुछ नहीं था मैं आपसे मिलने से पहले,
निकले थे सफर पर एक ही और तज़ुर्बे तमाम मिले।
--------------------------------------------------

दस्तूर है जमाने का यह पुराना,
लगा रहता है यहां आना और जाना,
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना,
हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
--------------------------------------------------

आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे।
--------------------------------------------------

कांटों की राह को आपने,
गुलों का बिछौना कर दिया,
बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का,
आपने उसे बौना कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad