सिर्फ उर्दू शायरी
तुम शिकायते लेके आना,
मैं धागे की अंगूठी ले आउंगा ।।
मैंने खोया है अपनी हर प्यारी चीज को..
मैं अपनी किस्मत फिर भी आजमाऊंगा।।
============================
मुश्किल थी संभलना ही पड़ा घर के वास्ते
फिर घर से निकलना ही पड़ा घर के वास्ते
मज़बूरियों का नाम हमने शौक रख दिया
हर शौक बदलना ही पड़ा घर के वास्ते
============================
उर्दू शायरी स्टेटस
अब जो बाज़ार में रखे हैं तो हैरत क्या है
जो भी देखेगा वो पूछेगा के क़ीमत क्या है
रोज़ इन ताज़ा कसीदों की ज़रूरत ही नहीं
आप तो इतना बता दें की ज़रूरत क्या है
ये जो मंदी का ज़माना है गुज़र जाने दे
फिर पता तुझको चलेगा मेरी कीमत क्या है
============================
उर्दू शायरी 4 लाइन
ये अलग बात मुक़द्दर नहीं बदला अपना
एक ही दर पे रहे दर नहीं बदला अपना
इश्क़ का खेल है शतरंज नहीं है साहिब
मात खाई है मगर घर नहीं बदला अपना
जाने किस वक़्त अचानक उसे याद आ जाए
मैंने ये सोच के नम्बर नहीं बदला अपना
============================
में राजी हु तेरे फैसले से "ए रब"
मगर मेरा दिल तरसता है उसे पाने के लिए!!🥀
============================
डिग्रियां रदी कर भाव बिक जाती है
जब जिंदगी इंटरव्यू लेना शुरु करती है 🥀
============================
बेहतरीन उर्दू शायरी
कभी कभार मचलता था अब ज्यादा है
ये दिल कमीना बड़ा हि हराम ज्यादा है 🥀
============================
ना फ़िक्र कोई न जुस्तजू है
ना ख्वाब कोई ना आरजू है
ये शख्स तो कब का मर चुका है
फिर बेकफन् ये लाश क्यू है🥀🥀
============================
उर्दू अदब शायरी
जहमते फिर से गवारा करते है
कुछ लोग मोहहोब्बत दुबारा करते है
इस दिल का तेरे बगैर क्या करु
काट के कुछ तुम्हारा कुछ हमारा करते है
मेरा काम है उसकी तस्वीर देखना
इसी से आजकल हम गुजारा करते हैं
ये रोज रोज के तंज अच्छे नही दोस्ता
तु अगर खुश नही तो किनारा करते है🥀
============================
थोड़ा सच झलकता है मेरे लहजे में
में मिजाजी तोर पर् बहुत बुरा हूँ 🥀🥀
जितना मासूम चेहरा हैं हमारा जनाब
उतनी हि खराब खोपड़ी हैं 🥀
============================
उर्दू शायरी 2 लाइन
प्यास के जिक्र को रखता हु में जुदा पानी से
देखते रहते है दरिया मुझे हैरानी से
ओर उनकी खातिर में परेशान रहा करता हु
जिनको मतलब ही नही मेरी परेशानी से 🥀🥀
============================
झूठ मक्कारी फरेबी और जाने क्या से क्या
आज कल इंसान में बाकी यही दस्तूर है
भूल कर अपनी हदें खुद को समझते हैं खुदा
आदमी को आदमी रहना कहां मंजूर है
============================
गजल उर्दू शायरी
इश्क़ भी क्या अज़ब बिमारी है
ज़िन्दगी हमारी है पर तलब तुम्हारी है।
============================
हमारी ईद बहुत अलग होगी दूसरो से..🥀
नया लिबास पहन कर उदास बैठैंगे..
😒😒😒
============================
उर्दू शायरी 2 लाइन Attitude
ये शहर छोड़ना है मगर उससे पेशतर
उस बेवफा को एक नजर देखना भी है
============================
बिछड़ने का इरादा है तो मुझ से मशवरा कर लो
मोहब्बत में कोई भी फ़ैसला ज़ाती नहीं होता...
============================
उर्दू शायरी 2 लाइन Motivation
एक क़तरा ही सही मुझे ऐसी सिफ़त दे मौला
कोई प्यासा जो देखूं तो दरिया बन जाऊं !!
============================
सहने की हिम्मत रखता हु तो
तबाह करने का हौसला भी बुलंद रखता हु🥀
============================
तुमको जी भर के देखना तुमसे बातें करना
मेरी हर शाम तेरी तस्वीर पे जाया होती है 🥀🥀
============================
उर्दू शायरी 2 लाइन Attitude
सच बताओ कि सच यही है क्या..
साँस लेना ही ज़िंदगी है क्या
कुछ नया काम कर नये लड़के
इश्क़ करना है बावला है क्या !!
============================
मुझसे ऊल्ज रहे है तेरे हुस्न के हुगर
इनको बता की में तेरा महबूब रहा हू!
============================
रूठ अगर जाए तो फिर हफ़्तों रूठे
इक आदत उसमें भी ग़ज़लों वाली थी..♥️