Type Here to Get Search Results !

dhokebaaz shayari in hindi for girlfriend | धोखेबाज शायरी हिंदी

dhokebaaz shayari in hindi for girlfriend | धोखेबाज शायरी हिंदी

मोहब्बत ने हम पर ये इल्जाम लगाया है
वफा कर के बेवफा का नाम आया है
राहें अलग नहीं थी हमारी फिर भी
हम ने अलग अलग मंजिल को पाया हैं !!
💔💔
---------------------------------------------------

उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था;
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था;
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम;
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
💔💔
---------------------------------------------------

मेरा प्यार सच्चा था
इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है
तो अब यादों में मत आना।
💔💔
---------------------------------------------------

नादान होते है वो,
जो वफा कि तलाश करते है,
ये नही सोचते कि,
अपनी सांस भी एक दिन
बेवफा हो जाती है.
💔💔
---------------------------------------------------

Dhokebaaz gf Shayari in English

यू बदलने का अंदाज
जरा हमें भी सिखा दो
जैसे हो गए हो तुम बेवफा
वैसे हमें भी बना दो।
💔💔
---------------------------------------------------

प्यार नहीं है तुमको फिर किस बात का फ़साना है !!
चल दिए हो मुझसे बहुत दूर अब तुम्हे क्या दिखलाना है !!
---------------------------------------------------

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को !!
जब भी लिखा गुनाह लिखा !!
---------------------------------------------------

शोक मनाओ साहब !!
अब हम तुम्हारे नहीं रहे !!
---------------------------------------------------

धोखेबाज शायरी फोटो

जीते जी मौत से रूबरू होना है !!
तो किसी बेवफा से मोहब्बत कर लो !!
---------------------------------------------------

अल्फ़ाज़ सिर्फ चुभते हैं !!
खामोशियां मार देते है !!
---------------------------------------------------

जिंदगी वक्त के बहाव में है,
यहां हर आदमी तनाव में है...💔
हमने लगा दी पानी पर तोहमत
यह नहीं देखा कि छेद नाव में है...💔
---------------------------------------------------

उनको ही खटकता हूं साहिब जहां मैं झुकता नहीं..,
बाकी जिनको मैं अच्छा लगता हूं वह झुकने भी नहीं देते....!!
---------------------------------------------------

धोखेबाज शायरी स्टेटस

तेरी आँखों ने लगाई है नशे की आदत 
वरना..,
कभी जिया करते थे हम भी होश में ....!!
---------------------------------------------------

सुनो
सिरहानेे रखी है यादे तुम्हारी
किसी रोज जो न जगूँ तो ओढ़ा कर 
हमेशा के लिए विदा कर देना....❤
---------------------------------------------------

सुनो
मेरी फिकर करते हो ना....
तब जिंदगी....
जिंदगी सी लगती है.....!!
---------------------------------------------------

बो आयने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजों से
---------------------------------------------------

धोखेबाज शायरी Wife

धोखेबाजों का चलन है साहब
वफ़ा करने वालो की कहाँ कदर है
---------------------------------------------------

हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं
---------------------------------------------------

जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें
उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिलें
---------------------------------------------------

जो धोखा करना सीख जाते है जनाब
हर सख़्श उन्हें धोखेबाज़ लगते है
---------------------------------------------------

Matlabi Rishte dhokebaaz Shayari

किसी का यूँ तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी 
ये हुस्न ओ इश्क़ तो धोका है सब मगर फिर भी
---------------------------------------------------

मेरे ब'अद वफ़ा का धोका और किसी से मत करना 
गाली देगी दुनिया तुझ को सर मेरा झुक जाएगा
---------------------------------------------------

आदमी जान के खाता है मोहब्बत में फ़रेब 
ख़ुद-फ़रेबी ही मोहब्बत का सिला हो जैसे
---------------------------------------------------

जो उन मासूम आँखों ने दिए थे 
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ
---------------------------------------------------

अपने धोखेबाज शायरी

तू भी सादा है कभी चाल बदलता ही नहीं 
हम भी सादा हैं इसी चाल में आ जाते हैं
---------------------------------------------------

हम दुखी थे उनकी बेवफाई से,
पर वो खुश थे हमारी जुदाई से।
Hum dukhi the unki bewafai se,
Par wo khush the hamari judai se.
---------------------------------------------------

कल तक जो हमारे साथ चलते है,
वो हमेशा के लिए हमसे जुदा हो गए।
Kal tak jo hamare sath chalte hai,
Wo hamesha ke liye humse juda ho gaye.
---------------------------------------------------

तू क्यों रोता है मेरे दिल, उसे तेरी कोई फिक्र नहीं,
उसकी जिंदगी के पन्नों में अब तेरा कोई जिक्र नहीं।
Tu kyon rota hai mere dil, use teri koi fikra nahi,
Uski jindagi ke panno mein ab tera koi jikra nahi.
---------------------------------------------------

पराये लोगो को पहचानना बहुत आसान है,
पर अपनों के बीच पराये को पहचानना मुश्किल।
Paraye logo ko pehchanna bahut aasan hai,
Par apno ke bich paraye ko pehchanna mushkil.
---------------------------------------------------

जिस पे सबसे ज्यादा विश्वास था हमें,
वो ही सबसे बड़ा धोखेबाज निकला।
Jis pe sabse jyada vishwas tha hume,
Wo hi sabse bada dhokebaaz nikla.
---------------------------------------------------

बनाना है महबूब तो अपने सपनों का बना
सीखा देगी तुझको ज़िन्दगी में कैसे जीना
---------------------------------------------------

ये वो महबूब है जो दूर होगी तो भी
 हर वक़्त तेरे साथ रहेगी
---------------------------------------------------

ज़िन्दगी में आगे बढ़ते चल मेरे दोस्त
 मंजिल तेरी अभी बहुत दूर है
जिससे करता था तू इश्क़ सच्चा वो अब किसी और की नूर है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad