emotional shayari in hindi on life | इमोशनल शायरी इन हिंदी ऑन लाइफ
टूट के डाली से गिरा हुआ कोई फूल हूँ मै
उनके महफ़िल में जैसे कि वेफजूल हूँ मै
यूं बचके गुजर जाते हैं इन रास्तों से वो
अब तो बिखरी हुई सड़कों की धुल हूँ मै ।।
---------------------------------------------------
किसी से उम्मीद भी इतना
मत रखो इस जामने में
वरना दिल टूट ही जायगा
बहुत तकलीफ होगा मुस्कराने में।
---------------------------------------------------
कितनी बार कोशिस की है मुस्कुराने की
आँखों के छलकते दर्द को छुपाने की
किसी ने भी सुनने की जहमत की ही नहीं
हर कोशिस बेकार गयी हाले दिल सुनाने की।।
---------------------------------------------------
दोस्ती इमोशनल शायरी
मै मुशाफिर हूँ कोई ठिकाना न रहा
बसर करता हूँ दूर किसी बिराने में
मै महफ़िल की ख्वाहिस में था कभी
अब चाहत ही न रही इस दीवाने में ।
---------------------------------------------------
हम भी चले थे उस सफर पे
जहाँ दूर तक मजिल न थी
हम टूट न जाते रास्तो से अगर
तो मिल ही जाती मुश्किल न थी।
---------------------------------------------------
वो मेरी दरिया है, और मैं उसका नाविक हूँ।
---------------------------------------------------
"बस एक वही मेरी ठहराव थी, मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में।"
---------------------------------------------------
इमोशनल स्टेटस इन हिंदी शायरी
अकसर ख़ामोशी सच्चाई बयां करती है।
---------------------------------------------------
"वो मुझे हमेशा याद करती होगी, ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ।"
---------------------------------------------------
उन्होंने हमसे पूछा आज कल तुम दिखते नहीं, हमने भी कहा जब से आप ज़ुल्फे बांधने लगी है, तब से हवाओं ने रुख बदल लिया है।
---------------------------------------------------
"मै मुसाफिर हूं कोई ठिकाना न रहा
बसर करता हूं दूर किसी वीराने में,
मैं महफिल की ख्वाहिश में था कभी
अब चाहत ही न रही इस दीवाने में !
---------------------------------------------------
लव इमोशनल शायरी
सांसे किसी का इंतजार नहीं करती,
ये चलते चलते चली ही जाती है,
इसलिए मैं किसी का इंतजार नहीं करता !
---------------------------------------------------
किसी ने पूछा,
इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है
लफ्जों को जोड़ने से पहले !
---------------------------------------------------
कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है,
जैसे मेरे साथ हुआ !
---------------------------------------------------
किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
कि उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ !
---------------------------------------------------
इमोशनल शायरी फोटो
नहीं बदल सकते हैं हम खुद को औरों के हिसाब से,
एक लिबास हमें भी दिया हैं खुदा ने अपने हिसाब से!
---------------------------------------------------
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ!
---------------------------------------------------
आपसे जो भी झुक कर मिलता होगा,
यकीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा!
---------------------------------------------------
गुजरे वक्त की यादों का संदूक खोला था आज,
बहुत सी हंसी मिली जो कभी मेरी हुआ करती थी!
---------------------------------------------------
Sad emotional shayari in English
किसी के आगे इतना मत झुको,
की लोग गिरा हुआ समझने लगे!
---------------------------------------------------
बड़े शोक से उतरे थे हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया के अबतक किनारा ना मिला.!!!
---------------------------------------------------
जब सब कुछ अकेले बरदाश करने की आदत हो जाए,
तब फर्क नही पड़ता कौन साथ है और कोन नही..!!!
---------------------------------------------------
जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर,
मैं जिस भी हाल में हु ठीक हु,
अब तू मेरी फिक्र मत कर..!!!
---------------------------------------------------
Heart Touching इमोशनल स्टेटस इन हिंदी
सांसे किसी का इंतजार नही करती,
ये चलते चलते चली ही जाति है..!!!
---------------------------------------------------
कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है..!!!