attitude shayari for ex gf in hindi

.
0

attitude shayari for ex gf in hindi

उसके दिल में थोड़ी सी जगह मांगी थी, मुसाफिर की तरह...
उसने तो तनहाईयों का पूरा शहर ही,मेरे नाम कर दिया...!!

मिजाज अच्छा है आज हमारा 
सितम करना हो तो लौट आओ…. 

अपने हर गुनाह में सौ पर्दे डालकर,
वो कहते है,"जमाना खराब है"....

पता नहीं अब हक़ है या नहीं 
पर आज भी तेरी परवाह करना अच्छा लगता है..

तबाह हूँ तेरे प्यार मे, तुझे दूसरों का ख्याल है..
कुछ मेरे मसले पर भी गौर कर,
यहाँ तो जिन्दगी का सवाल है...

अब क्यूँ तकलीफ होती है उसे इस बेरुखी से, 
तुम्हीं ने तो सिखाया है कि दिल कैसे दुखाते हैं. . .

कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी..

सफल रिश्तों के यही उसूल हैं, 
बातें भूलिए, जो फिजूल हैं...

याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली...

जो नज़र और दिल से उतर गए,
फिर क्या फर्क पड़ता है कि वो किधर गए..

जी चाहता है खुद को मिटा लू ।
मौत को अपने गले से लगा लू ।।

खफा नहीं हूं तुझसे ए जिन्दगी,
बस जरा दिल लगा बैठा हूं इन उदासियों से..

याद करने की हमने हद कर दी लेकिन ,
भूल जाने में तुम भी कमाल करते हो...

मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है,
जब वो मुस्करा के पूछती है "नाराज़ हो क्या"..।।

ग़म मुझे, हसरत मुझे, वहशत मुझे, सौदा मुझे,
एक दिल दे कर ख़ुदा ने दे दिया क्या क्या मुझे.. 

साहिल के तलब गार यह पहले से जान लें,
दरिया-ए-मुहब्बत में किनारे नहीं होते

समंदर की गहराई का रुतबॉ मुझे न दिखाओ, 
कई दफे साहिलों में डूब के बच निकला हूँ मैं ..

तू रूठी रूठी सी लगती है, कोई तरकीब बता मनाने की..
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा, तू क़ीमत तो बता मुस्कुराने की..

सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरियां नहीं होती
ये तो अंदरुनी ताकते है दोस्त, सब में नहीं होती..

मैं कोशिश में हूं कि एक कहानी लिखूं ,
जिसमे मोहब्बत मोहताज ना हो महबूब की।

हैरत है की हम लोग भी ठुकराए गए है
हम जैसे लोग तो सीने से लगाने के लिए थे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !