गहरे प्यार की शायरी | gahre pyar ki shayri

Shayri Ki Dayri
0

गहरे प्यार की शायरी | gahre pyar ki shayri 

गहरे प्यार की शायरी | gahre pyar ki shayri

कल तक हमसे बात किये बिना जिसे नींद तक नहीं आती थी
आज हमसे बात करने का वक्त नहीं उसके पास  Read more....
----------------------------------

कोई नहीं पढ़ता बेवजह की शायरियों को,....
हर कोई इनमें अपना इश्क़...या..अपना दर्द ढूंढता है!....
----------------------------------
रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन
मैंने नाराज हो कर भी देख लिया 
 उसे कोई फ़र्क नहीं पड़ता Read more...
----------------------------------

चाहो तो छोड़ दो चाहो तो निभा लो
मोहब्बत हमारी है मर्जी सिर्फ तुम्हारी है। 
----------------------------------
गहरे प्यार की शायरी 2 Line
गलत जगह सम्मान दे दिया व्यर्थ दे दिया प्यार ,
हीरे की कीमत क्या जान कचरे के ठेकेदार Read more...
----------------------------------

ज़रुरी नहीं कि दिल आबाद करने आई हो
साज़िश हो सकती है बर्बाद करने आई हो 
----------------------------------
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
जिस बात से दिल डरता था वो हो गयी,
कुछ दिन के लिए किस्मत जगी थी अब सो गयी Read more...
----------------------------------

तुम्हें क्या पता किस दर्द में हूं मैं... 
जो कभी लिया ही नहीं उस 'कर्ज' मे हूं मैं 
----------------------------------
नया प्यार शायरी
बहुत बुरे हैं हम.....
कुछ अपनो से सुना है मैंने Read more...
----------------------------------

ये जो खामोश से अल्फ़ाज़ लिखे हैं न
पढ़ना कभी गौर से चीख़ते कमाल हैं!! 
----------------------------------
Shayri in Hindi
साँप जैसे दोस्तों के बीच में...
उस नागिन के भी अलग ही जलवे थे Read more...
----------------------------------

सोया नही पूरी रात मैं....
सोच रहा था ये रात गुजारूं कैसे !!
----------------------------------
प्यार भरी शायरी स्टेटस
मैं उसी का जिम्मेदार हु - जो मैंने कहा है
उसका नही - जो तुमने समझा हैं Read more...
----------------------------------

कितना मुश्किल है उस इंसान को मनाना ,
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे..!!
----------------------------------
छोटी शायरी प्यार की
एक नींद हैं जो आती नही ,
एक नसीब हैं जो कब से सोया हुआ है Read more...
----------------------------------

किस रिश्ते में बांधू तुमको,
हर रिश्ते की महक है तुम'में।। 
----------------------------------
प्यार भरी शायरी फोटो
कह दूंगा, हुई थी मोहब्बत,
और जिस से हुई थी वो,
मोहब्बत के काबिल नही थी Read more....
----------------------------------

इतना भी खूबसूरत ना हुआ कर- ए- मौसम
हर किसी के पास ऐसा मेहबूब नहीं होता..!! 
----------------------------------
अनमोल प्यार भरी शायरी
तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे,
बात तो जरा सी थी,पर दिल ने बुरा मान लिया Read more...
----------------------------------

नादान है वो उसे समझाए कोई....
बात नही करने से मोहब्बत कम नहीं होती....!!
----------------------------------
2 line shayari, life
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा 
मेरा कौन हैं ये सोचने में रात गुज़र जाती हैं Read more...

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !