Heart Touching शायरी लव स्टोरी 2 line | shayari
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है,
जब वो मुस्करा के पूछती है "नाराज़ हो क्या"..।।
===========================
जब वो मुस्करा के पूछती है "नाराज़ हो क्या"..।।
===========================
जुबां तो खोल नजर तो मिला, जवाब तो दे,
मै कितनी बार लुटा हु मुझे हिसाब तो दे
===========================
ये देखना हे की बारी हमारी कब आएगी
खड़ा हूँ साहिल-ऐ-दरिया पे लब भिगोने को
ये देखना हे की बारी हमारी कब आएगी
खड़ा हूँ साहिल-ऐ-दरिया पे लब भिगोने को
===========================
शायरी लव स्टोरी 2 Line
कर्ज़ होता तो उतार भी देता
कमबख़्त इश्क़ था चढ़ता ही गया..
शायरी लव स्टोरी 2 Line
कर्ज़ होता तो उतार भी देता
कमबख़्त इश्क़ था चढ़ता ही गया..
===========================
सबने मशहूर किया, मुझको मोहब्बत है तुमसे
मुझको अच्छे लगे वो इल्ज़ाम लगाने वाले😉
सबने मशहूर किया, मुझको मोहब्बत है तुमसे
मुझको अच्छे लगे वो इल्ज़ाम लगाने वाले😉
===========================
सारी हैरत है मेरी, सारी अदा उस की है
बे-गुनाही है मेरी और सज़ा उस की है
सारी हैरत है मेरी, सारी अदा उस की है
बे-गुनाही है मेरी और सज़ा उस की है
===========================
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी Sad
तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है
महसूस करता हूं जो, यह मन वहीं तो लिखता है
===========================
वो जो मेरा होने का दावा करती है..
दरअसल दिखावा करती है..
वो जो मेरा होने का दावा करती है..
दरअसल दिखावा करती है..
===========================
किसके लिए जन्नत बनाई है तूने ए खुदा ...
कौन है इस जहन मे जो गुनेहगार नही
किसके लिए जन्नत बनाई है तूने ए खुदा ...
कौन है इस जहन मे जो गुनेहगार नही
===========================
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी | Motivational
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी | Motivational
मुद्दत हो गयी,कोई शख्स तो अब ऐसा मिले...
बाहर से जो दिखता हो,अन्दर भी वैसा मिले...!!
===========================
शिकायत नहीं ज़िन्दगी से के तुम साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना हमारी तो कोई बात नहीं.
शिकायत नहीं ज़िन्दगी से के तुम साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना हमारी तो कोई बात नहीं.
===========================
इश्तिहार ख्वाहिशों का भी जरूरी है...
महज़ दिल में रखने से ख्वाहिशें,
इश्तिहार ख्वाहिशों का भी जरूरी है...
महज़ दिल में रखने से ख्वाहिशें,
अब मुकम्मल नहीं होतीं.
===========================
love shayari😭 life 2 line
उसने पूछा क्या पसंद हैं मेरे में ...
love shayari😭 life 2 line
उसने पूछा क्या पसंद हैं मेरे में ...
अब क्या क्या गिनाते, हस के टाल ना पड़ा.....
===========================
शब्द से खुशी शब्द से गम..
शब्द से पीड़ा शब्द ही मरहम..!!
===========================
मेरे मन की बैचेन छटपटाहट पर,
सुकून भरी एक
तुम अपनी खिलखिलाहट रख दो..
===========================
2 line Emotional shayari in Hindi on life
कुदरत का एक उसूल है जो बांटोगे वही तुम्हारे पास बेहिसाब होगा
फिर वो दौलत हो, इज्जत हो, नफरत हो, या प्यार..
===========================
मुझे गलत कहने से गर मैं गलत साबित हो जाऊँ,
तो तुम खामोश रहकर खुद को खुदा साबित कर देना..
===========================
खुद से भी खुल के नही मिलते हम
आप क्या खाक जानते हो हमे.. !!
===========================
Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस
बहुत नुक़्स निकालते है, वो इस क़दर हम में...
जैसे उन्हें खुदा चाहिए था, और हम इंसान निकले.. !!
===========================
तय ये है अब...
तेरे बाद किसी दिन
2 line Emotional shayari in Hindi on life
कुदरत का एक उसूल है जो बांटोगे वही तुम्हारे पास बेहिसाब होगा
फिर वो दौलत हो, इज्जत हो, नफरत हो, या प्यार..
===========================
मुझे गलत कहने से गर मैं गलत साबित हो जाऊँ,
तो तुम खामोश रहकर खुद को खुदा साबित कर देना..
===========================
खुद से भी खुल के नही मिलते हम
आप क्या खाक जानते हो हमे.. !!
===========================
Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस
बहुत नुक़्स निकालते है, वो इस क़दर हम में...
जैसे उन्हें खुदा चाहिए था, और हम इंसान निकले.. !!
===========================
तय ये है अब...
तेरे बाद किसी दिन
मै खुद को भी छोड़ जाऊँगा..
===========================
वो मौसम की तरह क्या बदल गई..
मैं फसल की तरह बर्बाद हो गया...!!!
===========================
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी English
फिजां में घुल रही है महक अदरक की,
===========================
वो मौसम की तरह क्या बदल गई..
मैं फसल की तरह बर्बाद हो गया...!!!
===========================
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी English
फिजां में घुल रही है महक अदरक की,
आज सर्दी को भी चाय की तलब लगेगी..
===========================
अदाएं तो देखिए बदमाश चायपत्ती की,
===========================
अदाएं तो देखिए बदमाश चायपत्ती की,
थोड़ी दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी !!
===========================
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यों हो.. !!
===========================
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक
ये मोहब्बत भी आग जैसी है,
लग जाये तो बुझती नही
===========================
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यों हो.. !!
===========================
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक
ये मोहब्बत भी आग जैसी है,
लग जाये तो बुझती नही
और बुझ जाये तो जलन होती है...
===========================
मेरा और उसका, कुछ ऐसा किस्सा है!,
की मेरी ज़िंदगी का वो, बेहद खूबसूरत हिस्सा है।।
===========================
बंद कर दिए है हमने दरवाज़ें “इश्क” के…
पर तेरी याद हे की “दरारों” मे से भी आ जाती हैं...
===========================
मेरा और उसका, कुछ ऐसा किस्सा है!,
की मेरी ज़िंदगी का वो, बेहद खूबसूरत हिस्सा है।।
===========================
बंद कर दिए है हमने दरवाज़ें “इश्क” के…
पर तेरी याद हे की “दरारों” मे से भी आ जाती हैं...