हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी | heart touching 2 line shayri
मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की,
कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं😍
❥════════════❥❥════════════❥
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती…
❥════════════❥❥════════════❥
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी English
तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ…
आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!!💟😍
❥════════════❥❥════════════❥
"अभी-अभी एक टूटा तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था...!"
❥════════════❥❥════════════❥
कभी देखो हस्र किताबो का पढ़ाई के बाद।
कभी देखो हस्र दीवानों का जुदाई के बाद।
बड़ा मुश्किल होता सच्ची मोहब्बत करना।
साथ नही छूटता है दिलवर का बड़ी से बड़ी तबाही के बाद।।
❥════════════❥❥════════════❥
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी Attitude
मेरे दिल की हर धड़कन पर तेरी ही हुकूमत हो,
मेरे इश्क की सारी राहें तुम से तुम तक हो।।
❥════════════❥❥════════════❥
कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं,
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं....
❥════════════❥❥════════════❥
तराशे गये किसी वचन की तरह।
मोहब्बत करी हमने फ़न की तरह।।
मिट जाते थे गिले शिकवे मिलते ही-
वो थी गंगा के आचमन की तरह।।
थकन को क्या खूब सुकून देती थी-
सोफ़े पर रखे हुए कुशन की तरह।
❥════════════❥❥════════════❥
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी Sad
महफूज़ कर रखा है इस दिल को हमने,
वर्ना इसमे बसने के तलबगार बहुत हैं!😌😌
❥════════════❥❥════════════❥
गुजर गया वक्त जब हम तुम्हारे तल्बगार थे,
अब जिंदगी बन जाओ तो भी हम कबूल नही करेंगे।❤️🔥
❥════════════❥❥════════════❥
Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस
मुकद्दर में लिखा के लाये हैं , दर-ब-दर भटकना...
मौसम कोई भी हो , परिंदे परेशान ही रहते हैं...!!
❥════════════❥❥════════════❥
पढ़ तो लिया है इनको मगर कैसे फैंक दू
खुशबू तुम्हारे हाथ की इन कागजों में आज भी है
❥════════════❥❥════════════❥
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी Motivational
लड़ते रहे हम तु तु करने वालो से...
जी जी करने वाले हमारी जान ले गये...
❥════════════❥❥════════════❥
Shayri in Hindi
खुदा तो इक तरफ..
खुद से भी कोसों दूर होता है
इंसान जिस वक्त..
ताकत के नशे में चूर होता है...
❥════════════❥❥════════════❥
इस दौर में इंसान का चेहरा नहीं मिलता,
कब से मैं नक़ाबों की तहें खोल रहा हूँ।
❥════════════❥❥════════════❥
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी love
अब रिहा कर दो साहब अपने खयालों से मुझे…!!
लोग सवाल करने लगे हैं कि कहाँ रहते हो आज कल…!!
❥════════════❥❥════════════❥
बूढ़े मां बाप के आँख का नूर था वो बेटा
जो तुम्हारी मोहब्बत में अब टूट चुका है😞😞
❥════════════❥❥════════════❥
खूबसूरत दो लाइन शायरी
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.🥀
❥════════════❥❥════════════❥
मैं उसी का जिम्मेदार हु - जो मैंने कहा है
उसका नही - जो तुमने समझा हैं...!!
❥════════════❥❥════════════❥
लाजवाब शायरी २ लाइन Attitude
हम ठहरे मुसाफिर यारों
उसने घर बुलाकर लूट लिया
वो जानते थे हम जागे है कई बरसों से
कमबख्त ने सीने पर सुला कर लूट लिया
❥════════════❥❥════════════❥
love shayari😭 life 2 line
होंठो में ही दम तोड़ देते हैं अब अल्फ़ाज़ मेरे।
कौन ख्याल रखेगा मेरा बाद तेरे।
कैसे जीने देगा हर वो लम्हा मुझे ऐ राज
जो जीवन गुजारा है मैंने साथ तेरे।।
❥════════════❥❥════════════❥
मुझे पाने की ज़िद तू ना कर,
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूँ मैं...
❥════════════❥❥════════════❥