खूबसूरत शायरी डाउनलोड | khubsurt shayari download

Shayri Ki Dayri
0

खूबसूरत शायरी डाउनलोड | khubsurt shayari download 

हम जानते हैं,तू ही फिजां ओर तू ही बहार हैं,
ओर कहूँ तो तू ही जिंदगी ओर तू ही संसार हैं,
पता है तुम्हें पाना मुश्किल है,
पर फिर भी बेसब्री से तेरा ही इंतजार हैं ।

=============================

मेरी जिंदगी की कहानी, तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है !

=============================

धोखा शायरी फोटो डाउनलोड

इन शायरियों में खो गया है कहीं सकुन मेरा,
जो तुम पढ़कर मुस्कुरा दो तो वसूल हो जाए..

=============================

तेरे ख्यालों को यूँ ही लफ्ज देने लगे है,
और लोग कहते है हम शायरी करने लगे है।।

=============================

नई शायरी फोटो

सिर्फ लफ्ज़ नहीं ये दिलों की कहानी है, 
मेरी शायरी ही मेरे प्यार की निशानी है.!!

=============================

बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस तुम्हारा प्रेम हर रोज मेरे लिए ज़्यादा हो जाए...!!!

=============================

दोस्ती शायरी डाउनलोड

ना जाने इश्क की रिवायतें किसने लिखीं हैं,
बेचैनी है जो शख्स ,सुकून ए दिल भी वही है..!!

=============================

खयाल ही नहीं आता किसी का, 
जब से ख्यालो में बसाया है तुम्हें.!!

=============================

दिल शायरी फोटो डाउनलोड

मैं किसी और से दिल लगाऊं भी तो किया लगेगा, 
मैं लफ्ज़े मोहब्बत सुनता हूं तो वही शख्स याद आता है.!!

=============================

मेरी शामें महकती है तेरी यादो से, 
मेरी चाय में शामिल है मोहब्बत तेरी.!!

=============================

प्यार भरी शायरी डाउनलोड

न ग़रज़ किसी से न वास्ता, मुझे काम अपने ही काम से, 
तेरे ज़िक्र से, तेरी फ़िक्र से , तेरी याद से , तेरे नाम से.!!

=============================

पुछना चाहिए था दिल दुखाने से पहले, 
रुकना चाहिए था थोड़ा सा जाने से पहले, 
तू इतनी बुरी नहीं लगती अगर तू बता देती, 
तेरे झूठ सच थे छुपाने से पहले.!!

=============================

नई शायरी फोटो Attitude

मैं वो शायर हूँ जो अश्क लिखता हूँ, 
तुझे मैं हर वक़्त लिखता हूँ, 
लिखता हूँ मैं तुझे इश्क़ सा,
हर अल्फाज तुझपे मदमस्त लिखता हूँ.!!

=============================

राह में संग चलूँ ये न गँवारा उसको, 
दूर रहकर वो करता है इशारे बहुत, 
नाम तेरा कभी आने न दिया होंठों पर, 
यूँ तेरे जिक्र से शेर सँवारे हैं बहुत.!!

=============================

प्यार के मैसेज फोटो गैलरी डाउनलोड शायरी दोस्ती

मेरे लिखे शब्दो का हूबहू अर्थ हो तुम, 
खुद को तेरा न कहुँ तो मुझ बिन व्यर्थ हो तुम.!!

=============================

जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क, 
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़.!!

=============================

फोटो सुंदर love शायरी

इन शायरियों में खो गया है कहीं सकुन मेरा,
जो तुम पढ़कर मुस्कुरा दो तो वसूल हो जाए..

=============================

लिखा है आज मैंने ज़रा कुछ इस अंदाज़ में, 
तेरे ही प्यार के रंग बिखरे हैं मेरे हर अल्फ़ाज़ में.!!

=============================

दर्द शायरी फोटो

जो हर पल रहे आँखों के सामने ऐसी हीर बना रहा हूँ, 
वो न मिले तो न सही मैं उसकी तस्वीर बना रहा हूँ.!

=============================

रंग और नूर से रंगीन कायनात है सारी, 
मेरी जिन्दगी का रंग तो मुस्कान है तुम्हारी !!❣️✨

=============================

लव शायरी फोटो HD

ख्यालों मे सिर्फ तुमसे ही बाते करते है, 
तेरी यादो से रोशन राते करते है,
हमारी दिवानगी की इन्तहा तो देखिये,
हम बिन तेरे ही तुझसे मुलाकाते करते है.!!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !