प्यार शुरू करने की शायरी | pyar shayari
कुछ लोग सोचते है की वो हमें Ignore कर रहे है,
पर वो नहीं जानते की वो हमें खो रहे होते है
तुम मोहब्बत को खेल कहते हो
हम ने बर्बाद ज़िंदगी कर ली !
तेरा नाराज़ होना भी ठीक ही हैं
मैं अब खुद से भी कहा खुश हू "
गहरे प्यार की शायरी
मेरी बत्तमीजी तो जग जाहिर हैं 'लेकिन
शरीफो के शराफत के निशा क्यों नही मिलते!
एक नींद हैं जो आती नही ,
एक नसीब हैं जो कब से सोया हुआ है!
थोड़ी खुशी मांगी थी रब से उन्होंने
हमें आपसे मिला कर खुशनसीब बना दिया
सिगरेट को होठों से लगाकर सोचा,
तुझे छोड़ दिया तो ये क्या बड़ी चीज है।।
दो प्यार करने वालों की शायरी
खतरे में तुम्हारी रोज की इबादत पड़ जाएगी,
मुझसे बात करोगे तो मेरी आदत पड़ जाएगी।।
मंजर धुंधला हो सकता हैं मंजिल नही
दौर बुरा हो सकता हैं जिंदगी नही...!!
परछाइयों के अंधेरे से डरें नहीं, ये तो संकेत दे,
रही हैं कि उजाला यहीं कहीं आसपास ही है।
रिश्तों की धूप थी – शाम हुई और ढल गई
अब उससे क्या गिला – वो अगर भूल गई
जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी
मेरी ज़िन्दगी में तुम शामिल हो ऐसे
मंदिर के दरवाजों पर मन्नत के धागे हों जैसे..
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !
अब तो उसे भूल भी जाओ दोस्त,
उदास दिल का सफ़र अच्छा नही होता।
रवैया बहुत खराब है अभी मेरे हालातों का.....
लोग बहुत जल्दी बुरा मान जाते हैं मेरी बातों का...
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
दस्तक और आवाज तो कानों के लिए है,,
जो रुह को सुनाई दे उसे खामोशी कहते हैं...
तू मेरा में तेरा बाकी मतलब का संसार
महादेव में करता हूं तुमसे बेहद ज्यादा प्यार
प्यार भरी शायरी दो लाइन
दुनिया वाले कहते हैं की तू हर किसी का दिल जीत लेता है.
पर उन्हें क्या पता मै तो अपना भी हार बैठा हूँ.
कुछ यादें जीने की वजह बनती हैं,
और कुछ यादें जीने नही देती है
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
स्पर्श वो नहीं जिसने शरीर को पाया हो
स्पर्श वो जिसने आत्मा को गले लगाया हो...!!
कट रही है ज़िन्दगी कुछ ऐसे...
तितली का जिस्म जैसे दबा हो किताब में....
लड़कों की प्यार भरी शायरी
वक़्त का करम है हम पर,
जो तुमसे वक़्त रहते दूर हो गए।
सूनसान सी लग रही है आज ये शायरों की महफ़िल
क्या किसी के दिल में अब दर्द नहीं रहा.
बहुत प्यार करने वाली शायरी
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा...बहुत काम आयेंगे हम।
हम ने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में...
टूटे वादों के टुकड़े चुभते है अब पांवो में..
छोटी शायरी प्यार की
देखो मुश्किल बहुत है जुदाई में,
बेवफ़ा होना भी कोई आसान नही।
आँशु का कोई वजह नही होता ,
लेकिन निकल जाने पर
मन हल्का हो जाता हैं !!
पहली प्यार की शायरी
चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे।
कुछ लोग ज़रा देर में खुलते हैं किसी से...
पहली ही मुलाक़ात से मायूस न होना...
उनका ख़्वाब में आने का वादा है,
और नींद उड़ी है खुशी के मारे...!!