Stylish 💕 😘 Shayari प्यार❤ Hindi Sad 2 Line Shayari

Shayri Ki Dayri
0

Stylish 💕 😘 Shayari प्यार❤ Hindi Sad 2 Line Shayari

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ बहुत ही खास stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi 2 line लेकर आए हैं, जो मोहब्बत के सच्चे जज़्बातोंभरी हुई हैं। अगर आपको नींद नहीं आती रातों को और आप अपने दिल की बातों को किसी को स्टाइलिश अंदाज़ में कहना चाहते हैं, तो ये शायरी आपके लिए परफेक्ट हैं।

यहाँ आपको सिर्फ stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi 2 line ही नहीं, बल्कि Love ShayariSad ShayariDosti ShayariStylish Attitude Shayari, और Hindi-English Shayari का शानदार कलेक्शन मिलेगा — वो भी 2025 के ट्रेंड के अनुसार।

इस पोस्ट की हर एक शायरी दिल को छूने वाली (Heart Touching Shayari) है, जिसे आप इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप या फेसबुक पर आसानी से शेयर कर सकते हैं। और अपने अपनों की दिलों पर अपनी छाप छोड़ सकते है ।


Stylish 💕 😘 Shayari प्यार❤ Hindi Sad 2 Line Shayari जो दिल को छू जाए

सुरूर तेरी आँखों का जो दिल से नहीं जाता,
मैं हूँ तेरा होकर भी तुझसे कह नहीं पाता..
इज़हार-ए-मोहब्बत की चाह में मशगूल बैठे हैं,
तुझे पाने की ख्वाहिश में सब कुछ भूल बैठे हैं...❤️
हर दिन तुमसे प्यार जताना चाहता हूँ,
तुम्हारी अहमियत हर रोज बताना चाहता हूं,
लकीरों को तेरी लकीरों से मिलाना चाहता हूं,
इस प्यार को हर उम्र में निभाना चाहता हूं!
तेरी आँखों में पढ़ कर ,मैं अपने शेर लिख लेता हूँ,
इन्हीं में कैद है मेरे सभी अल्फाजों के पन्ने..!
कैसे चाहूँ तुझें बता मुझको,
इक लम्हा तो आजमा मुझको,
तेरी उल्फ़त मेरे नसीब में हो,
इतना अपने करीब ला मुझको,
तुझको पाना हैं पा के खोना नहीं,
अपनी तकदीर तू बना मुझकों।।।।

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

सुनो,इक इजाज़त दोगी क्या ?
हाँथ बढ़ाऊँ,थाम लोगी क्या ?
समझौते और झगड़ों से भरे रास्ते
थोड़ा मैं,थोड़ा तुम,बांट लोगी क्या ?
दिन की कड़कती धूप सह लूँगा
अंधेरी रात, तुम काट लोगी क्या ?
दर्द, ख़िलाफ़त,बिछड़न भरा सफ़र
साया जो मैं बनु, साथ दोगी क्या ?
मिलकर बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का,
यही एक किस्सा मशहूर है जिंदगी का,
बीते हुए पल लौटकर नहीं आते..
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का।
अगर आपको हमारी ये Stylish 💕 😘 Shayari प्यार❤ Hindi Sad 2 Line Shayari की पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अपने उस खास इंसान के साथ जिसे आप बहुत प्यार करते है True Love करते है, उसे तो share करना बिल्कुल भी ना भूले

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !