naraj shayari | नाराज शायरी इन हिंदी
दिल उससे न लगाना 
जिसे अपने हुस्न पर गुरूर हो
दिल उससे लगाना जिसे
 "मोहब्बत" समझने का हुनर हो
----------------------------------------------------------------
मेरा जमाने को दर्द बताना गुनाह तो नही
मेरा दर्द तो सामने ही रखा था मगर किसी को मिला ही नहीं
----------------------------------------------------------------
Best Friend naraz shayari in english
नही चाहिए मुझे तेरा इश्क 🖤
तेरी दर्द में ही जी लेंगे हम 💔
----------------------------------------------------------------
ज़रा - ज़रा सी बात पर तकरार करने लगे हो,
लगता है तुम मुझसे बेइंतिहा प्यार करने लगे हो..!!
----------------------------------------------------------------
दिल  तो  मेरी  गलती से  टूटा ।
उसने  कब  कहा  मुझे  इतनी  मोहब्बत  कर।।💔💔
----------------------------------------------------------------
नाराजगी शायरी 2 लाइन
Oii pagal ❤️
मेरे  मरने के बाद रोना  मत।।
मेरे  सिवा  किसी  ओर  का  होना  मत।।😒
----------------------------------------------------------------
मौत  ओर  मोहब्बत  दोनो  की पसंद एक  जैसी  है .
एक को दिल  चाहिए एक  को धड़कन ....
----------------------------------------------------------------
तुझे याद करके ही तो जी रहे है 
जिस दिन भूल गया समझ लेना 
तेरे इश्क में खुद को दफ़न कर दिया कब्र में⚰
----------------------------------------------------------------
Naraz shayari for friend
कितनी आसान सज़ा देते हो,
मुझको मरने की दुआ देते हो!!
----------------------------------------------------------------
लत सी लग गई है उसकी मुझे.....!! 
अगर याद ना करू तो सुकून नहीं मिलता...!!!
----------------------------------------------------------------
नाराजगी शायरी इन हिंदी
मोहब्बत करके किसी को छोड़ देना
यक़ीन करो उसका क़त्ल करने के बराबर होता है,
----------------------------------------------------------------
क्या कहा, 'एहसास' करते हो..??
रहने दो मेरी जान, "बकवास" करते हो...!!
----------------------------------------------------------------
छोटी सी बात पर नाराज मत होना शायरी
फ़रियाद कर रहीं हैं ये तरसी हुई निगाहें..🙄
देखे हुए तुझे साल कितने गुजर गए...🙄😌
----------------------------------------------------------------
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है....!
----------------------------------------------------------------
नाराजगी शायरी in english
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छिपा कर रखते है....!
----------------------------------------------------------------
जो शख्स हमारे आंसूओ ना पिघला, 
वो क्या लौट के आयेंगा..
----------------------------------------------------------------
खामोशी आँखों मे और कितनी वफ़ा रखूँ....
तुम को ही चाहूँ... और तुम्हीं से फासला रखूँ....
----------------------------------------------------------------
दोस्त से नाराजगी शायरी
कितने शीशे तोड़ू खुदा हर टुकड़े में वही नजर आती है, 
गुलाब की हसरत में कांटा तो चुभ ही जाता है. 
----------------------------------------------------------------
किसी का दिल ना तोड़ना यारों. 
जो दिया दर्द वह लौट ही आता है. 
----------------------------------------------------------------
Shayari on Narazgi
दर्द की सिद्दत को बढ़ने दीजिये,
जान जाती है तो जाने दीजिए!!
----------------------------------------------------------------
कुछ रहे ख्वाब अधूरे तो कुछ तमन्ना ओ में बह गए. 
इंतजार का आलम था. 
हमारे मोहब्बत के चिराग हवाओ से बुझ गए 
----------------------------------------------------------------
Naraj Dp Shayari
अब सब्र टूट गया मेरे एतबार का. 
बस जिंदा है दिल में जख्म मेरे पहले प्यार का.
कैसे वजूद नहीं तेरे पैगाम का.
----------------------------------------------------------------
अब जला दूंगा दिल का अधूरा आशियाना 
जो बना है तेरे नाम का.

.jpg)