shayari bazaar | शायरी बाजार | शायरी इन हिंदी
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!
----------------------------------------------------------------
जरूरत ही नहीं उस जीत की जिसमे तुम न हो, 
तुम्हारे साथ की खातिर चलो हम हार जाते हैं..!!
----------------------------------------------------------------
Shayari bazaar Friendship
फूलों की हिफाजत कर 
ये तुम्हारी दुनिया महकाएगी,
यकीन ना हो तो किसी अपने को 
दे कर देखो,
वो मुस्कुरा के तुमसे लिपट जाएगी।
----------------------------------------------------------------
मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की,
 कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं😍
----------------------------------------------------------------
Shayari bazaar good Night
महफूज़ कर रखा है इस दिल को हमने,
वर्ना इसमे बसने के तलबगार बहुत हैं!
😌😌
----------------------------------------------------------------
ये हौसला भी अब,मैं करके देखूंगा,
अगर जी नही सका ,तो मर के देखूंगा।
✌️
----------------------------------------------------------------
हम इश्क और मोहब्बत के फरिश्ते है !
अनजानों से भी हमारे अच्छे अच्छे रिश्ते है !!🥀🥀
----------------------------------------------------------------
Shayari bazar Hindi
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती…
----------------------------------------------------------------
मोहब्बत भी शरारत भी सराफत भी इबादत भी
बहुत कुछ करके देखा फिर भी हम तेरे हो न पाए💔
----------------------------------------------------------------
Shayari bazar romantic
आवाज़ लगाने पर तो जमाना सुन लेता है 
जो खामोशी सुने , उसे मोहब्बत कहते है 
----------------------------------------------------------------
हम ने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में...
टूटे वादों के टुकड़े चुभते है अब पांवो में
----------------------------------------------------------------
Zindagi shayari bazar
वो लड़कर भी सो जाए तो उसका माथा चूमूँ मैं,
उससे मोहब्बत एक तरफ़ है उससे झगड़ा एक तरफ़।
----------------------------------------------------------------
गुजर गया वक्त जब हम तुम्हारे तल्बगार थे,
अब जिंदगी बन जाओ तो भी हम कबूल नही करेंगे।
----------------------------------------------------------------
Shayari bazaar Good Morning
ठहरी हुई ख़्वाहिशों की बंद किताब हूँ मैं...!
ज्यादा तो नहीं मगर खुद में ही, बेहिसाब हूँ मैं...!!
----------------------------------------------------------------
जाम् पे जाम् पीने से क्या फायदा 
                    दोस्तों
रात मे पी हुई शराब सुबह उतर 
                  जाएगी 
अरे पीना ह् तो दो बूंद बेवफा के पी के 
                      देख 
     सारी उम्र नशे मे गुजर जाएगी
----------------------------------------------------------------
Shayari bazar
तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ…
आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!!💟😍
----------------------------------------------------------------
तेरे अश्को पे शर्मिन्दा हू,
अब भी उम्मीद पे जिन्दा हू.... 
निकलूगा ना कभी तेरी कैद से,
मैं बडा जिद्दी परिन्दा हू....
----------------------------------------------------------------
ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है,
वो मर क्यों नहीं जाते!😒
----------------------------------------------------------------
Sad shayari bazar
जितना चाहे दिल को चीखने और चिल्लाने दो, 
जो तुम्हारी ना सुने उसे जाने दो.🥀
----------------------------------------------------------------
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का, 
 मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता। 
----------------------------------------------------------------
जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
 जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है। 
💔

.jpg)