bewafa dard sad shayari | बेवफा दर्द सेड शायरी

Shayri Ki Dayri
0

bewafa dard sad shayari | बेवफा दर्द सेड शायरी 

bewafa dard sad shayari | बेवफा दर्द सेड शायरी

वो ताल्लुक जो किसी शख्स से होता ही नहीं

उम्र आधी वो निभाने में गुज़र जाती है

════════════════════════

मुझे बस एक उम्मीद भर है कि एक दिन

तुम और मैं, हम हो जायेंगे सदा के लिए...!!!

════════════════════════

जो सदियों पहले छोड़ चुकी है इश्क की दुनिया,

वो स्त्रियां! अब फरवरी का इंतज़ार नही करती...

════════════════════════

लिपट के रो लेती हूं , मै इन बेजुबान परियों से

क्योंकि जिन परिंदे में जान है वह किसी और के जान है 🙂

════════════════════════

सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में

हसरत ही रहे तो बेहतर है..

हासिल होने के बाद.. चाँद कहाँ चाँद लगता है..

════════════════════════

तू अगर मेरा नहीं है तो मुझे भी ज़िद है

मैं तुझे भी कभी तेरा नहीं होने दूंगी

════════════════════════

सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में photo

तुम्हारे पाँव जमे हैं सो तुम न समझोगे
 
हयात कैसे गुज़रती है लड़खड़ाते हुए

════════════════════════

ज़िंदगी रूठ के बैठी है किसी कोने में

और हम हैं कि उसे जाके मनाते भी नहीं

════════════════════════

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

उसने मुझको छोड़कर भी इसलिए छोड़ा नहीं

काम आ जाते हैं अक्सर राब्ते रखे हुए

════════════════════════

मेरी बातें वो औरों से,,,करता फिरता है,

मेरी डाक है लेकिन मेरे नाम नहीं आती!…

════════════════════════

bewafa dard sad shayari | बेवफा दर्द सेड शायरी

मुझे "तलाश" है उन "रास्तों" कि, जहां से कोई "गुज़रा" न हो,
.
सुना है "वीरानों" मे "अक्सर", "जिंदगी" मिल जाती है..!

════════════════════════

अरे आईना देख कर मुंह क्यू फेर लिया,

ऐसी ही होती है बेवफाओ की शक्ल...

════════════════════════

दर्द भरी याद शायरी हिंदी में

तेरे ही नाम से ज़ानी जाती हूं मैं....!

ना जाने,ये शोहरत है...या बदनामी.. ! !

════════════════════════

मुझसे ना मिल सकेगा मिजाज किसी का...

मुझे तो गुलाब भी काले पसंद है🖤

════════════════════════

शायरी बेवफा इन हिंदी

बहुत लाजवाब है ये जिन्दगी 

जिसमे मेरे अलावा मेरा कोई नहीं है...!

════════════════════════

हुनर रखो सच और झूठ परखने का..

कानो मे जहर घोलन तो काम है जमाने का..

════════════════════════

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

जितना बन कर दिखाती है 
इतनी तो बदतमीज नहीं

बात ना कर मुझसे यार बोलने 
की मुझे भी तमीज नही

════════════════════════

इशक कर के बदल जाऊ यार 
इश्क है कोई कमीज नही

════════════════════════

दर्द भरी गजल स्टेटस

काश कि वो लौट के आयें मुझसे ये कहने

कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले😢

════════════════════════

आपने तो सही बोला कि तुम बिन अच्छा नहीं लगता

पर यह भी सच है मुझे तेरी खुशी के सिवा  
कुछ अच्छा और नहीं लगता

════════════════════════

प्यार में बेवफाई की सबसे दर्द भरी शायरी

कल हवा में बिखर गया था मैं,
फिर न जाने किधर गया था मैं,

वो था इक ख़त्म होते रस्ते सा,
उसपे चलकर ठहर गया था मैं,

देर तक उसका इन्तेज़ार किया,
फिर अकेला ही घर गया था मैं,

उसकी आंखों में एक दरिया था,
जिसमें इक दिन उतर गया था मैं।

════════════════════════

उसकी बेवफाई के गम में नहीं डूबा मैं

वो मुझे मेरे आंसुओ में डूबना चाहता है

════════════════════════

लड़का बेवफा शायरी

मैं दुनिया के डर से जूठा क्या मुस्कराया

वो मुझे फूट फूट कर रुलाना चाहता है

और इंतहा तो देखो उसकी बेवफाई की

जरा बादलों से कह दो बरसात ना करे

वो हमारी आंखों को आजमाना चाहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !