top 10 romantic shayari | टॉप 10 रोमांटिक शायरी
किसी के साथ इतनी दूर तक भी मत जाओ , 
कि लौटते वक्त रास्ता , पूछ पूछ कर आना पड़ें
════════════❥❥════════════
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी फोटो
सब लड़कियां पैसों पर मरती है ,पर
 कुछ पानी पुरी और मोमोज पर भी मरती है
════════════❥❥════════════
जो खुद पहले जैसे नहीं रहे
 उन्हें हम बदले हुए नजर आते हैं
════════════❥❥════════════
किसी से रोज मिलने से प्यार हो या ना हो
मगर किसी से रोज बात करने से 
उसकी आदत जरूर पड़ जाती है ।
════════════❥❥════════════
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड Sms
जिंदगी का सच बस इतना सा है कि,
 इंसान पल भर में याद बन जाता है
════════════❥❥════════════
नजर भी ना आओ इतना भी दूर ना कर
पूरी तरह बदल जाऊं , इतना भी मजबूर ना कर
════════════❥❥════════════
नहीं पसंद मुझे मोहब्बत में मिलावट  
अगर वह मेरा है तो ख्वाब भी मेरे ही देखें
════════════❥❥════════════
जो लोग जानते हैं बिछड़ने का गम,
वह पास बैठे परिंदे को उड़ाया नहीं करते
════════════❥❥════════════
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
गर्लफ्रेंड कितनी भी सुंदर क्यों ना हो
 मां और बहन को बंदरिया ही नजर आती है
════════════❥❥════════════
मेरे पास लाख परेशानियां हो पर यकीन करो ,
तुम्हारा एक मैसेज मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देता है
════════════❥❥════════════
इरादा दोस्ती का था तुमसे,
 पर मोहब्बत हो गई 
════════════❥❥════════════
नई रोमांटिक शायरी
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।
════════════❥❥════════════
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
════════════❥❥════════════
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो,
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो,
एक सुबह को मिलो और शाम कर दो।
════════════❥❥════════════
Gf shayari Romantic hindi
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा।
════════════❥❥════════════
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend
काश तुम जोर से गले लगा कर कहो ,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूं
════════════❥❥════════════
आज थोड़ा इश्क़ जता दूं क्या,
तुम मेरे पास पर सबको बता दूं क्या
════════════❥❥════════════
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आइना और तू नजर आये,
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।
════════════❥❥════════════
लड़कियों को खुश करने के लिए शायरी
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद,
हम एक तारे में नज़र आया करेंगे,
तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना,
और हम हर पल टूट जाया करेंगे।
════════════❥❥════════════
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
════════════❥❥════════════ 
रोमांटिक कपल लव शायरी
हर बार दिल से ये पैगाम आए,
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए,
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम,
जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए।

