Type Here to Get Search Results !

Doston ke upar shayari | दोस्तों के ऊपर शायरी

Doston ke upar shayari | दोस्तों के ऊपर शायरी

दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में 
जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

दोस्ती और किसी ग़रज़ के लिए 
वो तिजारत है दोस्ती ही नहीं
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

पुराने दोस्त पर शायरी

जो दोस्त हैं वो माँगते हैं सुल्ह की दुआ 
दुश्मन ये चाहते हैं कि आपस में जंग हो
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता'बीर भी है 
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

भाई जैसे दोस्त के लिए शायरी

ख़ुदा के वास्ते मौक़ा न दे शिकायत का 
कि दोस्ती की तरह दुश्मनी निभाया कर
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

सच्ची दोस्ती शायरी Attitude

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नजरों में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे !
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं !
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

गहरी दोस्ती शायरी

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !!
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में,
न किसी के कदमों में !
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

सच्ची दोस्ती शायरी

जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है.
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

दोस्ती शायरी दो लाइन

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है.
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad