Type Here to Get Search Results !

prernadayak shayari | प्रेणादायक शायरी

prernadayak shayari | प्रेणादायक शायरी 

हकीकत करने हैं वो ख्वाब जो जागती आँखों से मैंने सजाये हैं
उसे पाने के लिए मैंने न जाने कितने ही लम्हें बिताये हैं,
मिल जायेगी जल्द ही मुझे जो बनायीं है मैंने मंजिल मेरी
कट रहा है अभी सफ़र जो मैंने अपने कदम बढाये हैं।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

हार, हारना नहीं, हार मान लेना है,
जीत तो खुद को एक और मौका देना है।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

1 लाइन प्रेरणादायक शायरी

जो पूरी हो जाती आसानी से सारी ख्वाहिशें
पुरजोर मेहनत का फिर इस्तेकबाल कौन करता?
न होते जो जिन्दगी से जंग करने वाले सिपाही
तो इस दुनिया में नए-नए कमाल कौन करता?
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

कोशिशें जारी हैं और हिम्मत बरकरार है
सिर पे है इस दुनिया पर छाने का फितूर,
मुझे किस्मत पर भरोसा नहीं अपनी मेहनत पर है
एक न एक दिन ये हालात बदलेंगे जरूर।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी

मेरे हौसलों में अभी जान बाकी है
ये तो दौड़ भर थी अभी उड़ान बाकी है,
मेरी सादगी से मेरे बारे में अंदाजा मत लगाना
ये तो शुरुआत भर थी अंजाम अभी बाकी है।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन 
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

प्रेरणादायक शायरी जिंदगी

मुझको उस वैद्य की विद्या पे तरस आता है
भूखे लोगों को जो सेहत की दवा देता है
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैं
नाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

प्रेरणादायक शायरी रेख़्ता

कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो
ऐसा कुछ कर के चलो याँ कि बहुत याद रहो
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

प्रेरणादायक शायरी दो लाइन

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन,
 मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, 
कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर पल 
मोटिवेटेड रहना बेहद जरूरी होता है, 
इससे अपनी राह पर डटे रहने के लिए शक्ति मिलती है।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

जिंदगी मे कई उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, 
इनका सामना करने के लिए इंसान को 
कभी हार नहीं मानना चाहिए।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

हमेशा प्रेरित रहने के लिए आप कई किताबें, 
शेर और शायरियां पढ़ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad