Type Here to Get Search Results !

ganpati bappa shayari | गणपति बप्पा शायरी

ganpati bappa shayari | गणपति बप्पा शायरी

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

गणेश वंदना शायरी

पग में गुलाब के फुल खिलते हैं
तुम्हें हर खुशी मिले & जो तू चाहती है कभी ना हो &
तुम्हें कष्टों का सामना यही है
गणपति बाप्पा मोरिया की चतुर्थी की शुभकामनाएं |
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

वाह बाप्पा आज तु जा रहाँ हैं
तो आसमा कल से हि रो रहा हैं..!
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

गणपती बाप्पा शायरी marathi

भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

करतील योग्य वेळी तुमच्या इच्छांची पूर्ती,
भरून साऱ्यांच्या हृदयी उरती गणांचे अधिपती,
सर्वांना सद्बुद्धी देवोत आपले बाप्पा गणपती..
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

गणेश जी पर दोहे

पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी कामना
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

गणपती बाप्पा कॅप्शन

सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।।
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

गणपती बाप्पा शायरी Hindi

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

गणपति शायरी इन हिंदी 2 Line

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
------–-----–-------–------–-------–--------–-------

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad