Type Here to Get Search Results !

bewafa par shayari | बेवफा पर शायरी इन हिंदी स्टेटस दो लाइन सेड

bewafa par shayari | बेवफा पर शायरी इन हिंदी स्टेटस दो लाइन सेड 

bewafa par shayari | बेवफा पर शायरी इन हिंदी स्टेटस दो लाइन सेड

काम आ सकी न अपनी वफ़ाएं तो क्या करें
उस बेवफ़ा को भूल न जाएं तो क्या करें
--------------------------------------------------

जो मिला उस ने बेवफ़ाई की
कुछ अजब रंग है ज़माने का
--------------------------------------------------

इस क़द्र मुसलसल थीं शिद्दतें जुदाई की
आज पहली बार उससे मैंने बेवफ़ाई की
--------------------------------------------------

दिल भी तोड़ा तो सलीक़े से न तोड़ा तुम ने
बेवफ़ाई के भी आदाब हुआ करते हैं
--------------------------------------------------

बेवफा प्रेमिका के लिए शायरी

आशिक़ी में बहुत ज़रूरी है
बेवफ़ाई कभी कभी करना
--------------------------------------------------

हमेशा के लिए अपने पास, रख लो ना मुझे…
कोई पूछे तो कह देना, किरायेदार है दिल का…
--------------------------------------------------

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ…
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।
--------------------------------------------------

साँस भी लूँ तो उसकी ही महक आती है..
उसने ठुकराया है,,,,,&
मुझे इतने क़रीब आने के बाद..!!
--------------------------------------------------

दो लाइन दर्द भरी शायरी

लाख दिये जला के देख लिये, मैंने अपनी गली में,💜
पर रोशनी तो तब होगी, जब वो आयेगे..!💜
--------------------------------------------------

तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबीयत मेरी
बताओ न तुम इश्क करती हो या ईलाज !
--------------------------------------------------

टूटे कांच की तरह, चकना चुर हो गए,
चुभ ना जाए कहीं, इसलिए सबसे दूर हो गए।
--------------------------------------------------

फिर से निकलेंगे तलाश-ए-ज़िन्दगी में
दुआ करना इस बार कोई बेवफा न निकले
--------------------------------------------------

खतरनाक बेवफाई शायरी

वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी,,
तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे,
काश मैंने भी पूछ लिया होता..।।
--------------------------------------------------

वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली,
गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को।
--------------------------------------------------

बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी ऐ दिल-ए-जाना,
आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम।
--------------------------------------------------

अपने तजुर्बे की आज़माइश की ज़िद थी,
वर्ना हमको था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे।
--------------------------------------------------

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

नज़ारे तो बदलेंगे ही ये तो कुदरत है,
अफ़सोस तो हमें तेरे बदलने का हुआ है।
--------------------------------------------------

मौत मांगते हैं तो जिन्दगी खफा हो जाती है;
जहर लेते हैं तो वो भी दवा हो जाती है तू ही बता,
ऐ दोस्त क्या करूं जिसे भी चाहा वो बेवफा हो जाती है !!
--------------------------------------------------

जब मुझसे मोहब्बत ही नहीं तो रोकते क्यूं हो?
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यूं हो ?
जब मंजिले जुदा हैतोजाने दो मुझे
लौट के कब आओगे ये पूछते क्यों हो ?
--------------------------------------------------

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line

उस बेवफ़ा को न प्यार निभाना आया,
दिल की दौलत को यूं ही लुटाना आया,
वो मिल रहा था गैरों से बड़े सलीके से,
मेरी मय्यत पे भी मुझको जलाने आया।
--------------------------------------------------

कैसे गलत कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है !
--------------------------------------------------

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो !
--------------------------------------------------

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है की यार ही बेवफा निकला !
--------------------------------------------------

प्यार से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं !
--------------------------------------------------

तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad