dhoka shayari in hindi for girlfriend | धोखा शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड
आशिक़ी में बहुत ज़रूरी है
बेवफ़ाई कभी कभी करना
--------------------------------------------------
मुद्दत हुई इक शख़्स ने दिल तोड़ दिया था
इस वास्ते अपनों से मोहब्बत नहीं करते
--------------------------------------------------
किसी का यूँ तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी
ये हुस्न ओ इश्क़ तो धोका है सब मगर फिर भी
--------------------------------------------------
जो उन मासूम आँखों ने दिए थे
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ
--------------------------------------------------
दिल को धोखा देने वाली शायरी
ज़ख़्म लगा कर उस का भी कुछ हाथ खुला
मैं भी धोका खा कर कुछ चालाक हुआ
--------------------------------------------------
जिंदगी में एक बात हमेशा होती है…
लोग धोखा वहीं से खाते है…
जहां गुंजाइश नहीं होती।।😥💔
--------------------------------------------------
लोग कहते हैं इश्क़ एक धोखा है,
हमने सुना ही नहीं आज़मा के देखा है,
पहले लूट लेते हैं प्यार में जान तक,
फिर कहते हैं कौन हो आप?
आपको कहीं देखा है।। 😥💔
--------------------------------------------------
इश्क की नासमझी में…..
हम अपना सबकुछ गँवा बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी…..
और हम अपना दिल थमा बैठे। 😥💔
--------------------------------------------------
प्यार में धोखा स्टेटस
जो आज आपको हितैषी दिख रहे हैं
कल वो ही सबसे पहला वार करते हैं
आप इसे धोखा कहेंगे
वो इसे अपने प्यार का इज़हार कहते हैं 😥💔
--------------------------------------------------
दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए
फ़िर दिमाग़ कहता है
क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए…. 😥💔
--------------------------------------------------
मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया, उसने धोखा भी बहुत मज़े से दिया।
--------------------------------------------------
अपनो से धोखा शायरी
"बड़े किस्मत वाले होते है वो लोग जिनको प्यार और दोस्ती में धोखेबाज़ी का शिकार नहीं बनना पड़ता है।"
--------------------------------------------------
धोखा देना बहुत बड़े गुनाहों में से एक है।"
--------------------------------------------------
एक बार किसी के धोखे से दिल टूट जाए तो शायद ही फिर जुड़ पाता है।"
--------------------------------------------------
आप एक इंसान को कभी धोखा नहीं दे सकते, वो है खुद आप।"
--------------------------------------------------
प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव फोटो
किसी से मोहब्बत मत करना ऐ दोस्त,
ये दिल तोड़कर ही दम लेती है,
छोड़ देते हैं बीच राह में साथ,
टूटे दिल के साथ तुम्हें तन्हा छोड़ देती हैं।
--------------------------------------------------
साथ मेरे होकर भी वो किसी और के करीब था,
जिसे अपना मान बैठे थे हम वो किसी और की तकदीर में था।
--------------------------------------------------
जो हर बात पर गिनाते हैं दूसरों का दोष,
एक बार खुद के अंदर झांक लें, तो उड़ जाएंगे उनके होश।
--------------------------------------------------
स्टेटस Dhoka शायरी
कितना टूटा हूं किस अल्फाज में बयां करूं,
सीने में दर्द आज भी उठता है तुझे याद कर कैसे बताऊं,
तेरी कमी आज भी खलती है तुझे कैसे समझाऊं।
--------------------------------------------------
खेलते रहे वो मेरी मोहब्बत के साथ,
जब दिल भर गया तो छोड़ दिया,
जब मैंने जवाब मांगा तो हंसकर कह दिया,
देने के लिए कुछ नहीं था, तो मैंने धोखा ही दे दिया।
--------------------------------------------------
वो तुम्हे बार-बार बेवकूफ बनाएगी
और तुम उसे बार-बार मोहब्बत समझना..!!
--------------------------------------------------
भाई धोखा शायरी
है जिंदगी हमने जिनसे की थी
बेइंतहा मोहब्बत
क्यो उसने ही हमें धोखा दिया है..!!
--------------------------------------------------
धोखे में हंसी दिखाने का मजा और है
उसी दर्द को छुपाने का मजा और है..!!
--------------------------------------------------
दिल तोड़ने वाली वो कहानी
जो हमेशा बेइंतेहा दर्द भरी होती है..!!
--------------------------------------------------
धोखा भी उसने इस कदर दिया हमें जब
हम उनकी मोहब्बत में हद से गुजर गए..!!