sad family quotes in hindi | सेड फैमिली कोट्स इन हिंदी
परिवार में अपनों का प्यार मिलना तो दूर की बात,
अपनों का साथ मिल जाये उतना ही काफी है।
Pariwar me apno ka pyar milna to dur ki baat,
Apno ka saath mil jaaye utna hi kaafi hai.
--------------------------------------------------
जहां पर रिश्ते मतलब के लिए रखे जाते है,
वो रिश्ते ज्यादा दिनों तक नही टिक पाते है।
Jahan par rishte matlab ke liye rakhe jate hai,
Wo rishte jyada dino tak nahi tik pate hai.
--------------------------------------------------
कहने को तो सब अपने होते है पर,
वक्त के साथ अपने भी औकात दिखाते है।
Kahne ko to sab apne hote hai par,
Waqt ke sath apne bhi aukat dikhate hai.
--------------------------------------------------
Sad family quotes in hindi marathi
दिखावे की दुनिया है साहब,
यहां पर अपना भी पराया होता है।
Dikhawe ki duniya hai sahab,
Yahan par apna bhi paraya hota hai.
--------------------------------------------------
यहां कोई नही अपना होता है,
मतलब पूरे होते ही अपने भी पराये हो जाते है।
Yahan koi nahi apna hota hai,
Matlab pure hote hi apne bhi paraye ho jate hai.
--------------------------------------------------
परिवार में अपनों का प्यार मिलना तो दूर की बात,
अपनों का साथ मिल जाये उतना ही काफी है।
Pariwar me apno ka pyar milna to dur ki baat,
Apno ka saath mil jaaye utna hi kaafi hai.
--------------------------------------------------
Sad family quotes in hindi funny
रिश्ते निभाने से सुकून मिलता है,
खुश रहने से दिल खिलता है,
भर जाता है खुशियों से हर पल,
जब बिछड़ा परिवार मिलता है।
--------------------------------------------------
संघर्ष मैंने पिता से सीखा है,
संस्कार मुझे मेरी मां से मिले हैं,
दुनिया ने मुझे कुछ नहीं दिया,
सब मुझे परिवार से मिला है।
--------------------------------------------------
दुनिया ढूंढ ली नहीं मिला सुकून का ठिकाना,
घर ही है सबसे अच्छा आशियाना,
सारे शहर भटक कर अब है ठाना,
सारा समय घर वालों के साथ है बिताना।
--------------------------------------------------
मतलबी परिवार स्टेटस
बस अपनों का साथ हो,
हर पल अपने पास हो,
दूर रहने पर भी,
अपनों का एहसास हो।
--------------------------------------------------
हर जरूरत पूरी कर देता है,
लोगों से मेरे लिए लड़ लेता है,
परिवार ही तो है,
जो मुझे अपना कहता है।
--------------------------------------------------
परिवार वह मंदिर होता है,
जहां प्रेम और सम्मान निवास करते हैं।
--------------------------------------------------
Sad family quotes in hindi english
जब परिवार साथ होता है,
तब हर मुश्किल आसान हो जाती है।
--------------------------------------------------
परिवार वह आँख है, जो रोते हुए भी साथ नहीं छोड़ती।
--------------------------------------------------
जहां परिवार हो, वहां घर होता है।
--------------------------------------------------
परिवार वह थाली है,
जो खुशी और दुख को साथ साथ लेकर चलती है।
--------------------------------------------------
Sad family quotes in hindi for instagram
दुनिया से धोखा मिलने के बाद ही, लोगों को अपने परिवार पर भरोसा होता है।"
--------------------------------------------------
परिवार के बिना ज़िंदगी का कोई मायना नहीं है।
--------------------------------------------------
"हर इंसान के लिए परिवार उनका पहला प्यार होता है।"
--------------------------------------------------
परिवार के साथ हर ख़ुशी दुगनी हो जाती है।
--------------------------------------------------
Sad family quotes in hindi for instagram
"परिवार के बिना हर इंसान इस दुनियां में अकेला है II"
--------------------------------------------------
बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले
क्योकि
दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है !
Bahut sochna padta hai muh kholne se pehle
Kyunki
Duniya ab dil se nahi dimaag se rishte nibhati hai !
--------------------------------------------------
मदद का दिखावा करने वाले यहां लाखों मिल जाएंगे,
लेकिन मदद करने वाला यहां पर एक भी नहीं दिखेगा !
Madad ka dikhawa karne wale yahan laakhon mil jayenge,
Lekin madad karne wala yahan par ek bhi nahi dikhega !
--------------------------------------------------
Sad family quotes in hindi short
अक्सर अच्छे वक़्त में आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही
आपके बुरे वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं !
Aksar acchhe waqt mein aapse hath jod kar milne wale log hi,
Aapke bure waqt mein aapka hath chhod dete hain !
--------------------------------------------------
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
यहाँ अपने तो असली में हैं
पर उनका अपनापन दिखावे का है !
Ye duniya dikhawe ki bani hue hai
Yahan apne to asli mein hai
Par unka apnapan dikhawe ka hai !
--------------------------------------------------
वक़्त सब दिखा देता है
अपनों का साथ भी और अपनों की औकात भी !
Waqt sab dikha deta hai
Apno ka sath bhi aur apno ki aukaat bhi !